ETV Bharat / bharat

MP में लापरवाही की हद! मर्चुरी में रखा शव हुआ गायब, पुलिस की जांच में हुआ ये खुलासा - Negligence of Indore hospital management

Indore Dead Body Missing: मध्य प्रदेश के इंदौर से शव के गायब होने की खबर सामने आई है. यहां एक अस्पताल के मर्चुरी में रखा शव गायब हो गया. परिजनों के हंगामा करने पर पुलिस ने मामले का पता लगाया.

Indore Dead body Missing
मर्चुरी से शव गायब
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 26, 2023, 4:17 PM IST

इंदौर। अक्सर आपको जिला अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर खबरें सुनने मिलती है. जहां कई बार प्रशासन की लापरवाही और लचर स्वास्थ्य सिस्टम के चलते पीड़ित इनका शिकार होते हैं, लेकिन इस बार किसी पीड़ित या जिंदा व्यक्ति को नहीं बल्कि एक शव लचर स्वास्थ्य सुविधाओं का शिकार हुआ. जी हां एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल के मर्चुरी से एक व्यक्ति का शव ही गायब हो गया. वहीं जब यह जानकारी सामने आई तो परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया.

मर्चुरी से शव हुआ गायब: दरअसल, मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. बाणगंगा थाना क्षेत्र में मौजूद अरविंदो हॉस्पिटल की मर्चुरी से अचानक से मृतक युवक का शव गायब हो गया. जैसे ही परिनजों को शव गायब होने की जानकारी मिली तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. इसके बाद मामले की सूचना बाणगंगा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची बाणगंगा पुलिस ने जब जांच पड़ताल की, तो पता चला कि पोस्टमार्टम विभाग में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों ने शव को गलती से एक्सचेंज कर दिया था और बड़वाह के एक परिजन को शव सुपुर्द कर दिया है.

Indore Dead Body Missing
डेंगू से मौत हुए शख्स का शव गायब

इसके बाद पुलिस ने बड़वाह के परिजनों से संपर्क किया और शव को वापस बुलाया, फिर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस बीच दलित समाज से जुड़े हुए युवक का शव गायब होने की जानकारी मिलने पर बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार लोगों के साथ अस्पताल पहुंचे.

Indore Dead Body Missing
अस्पताल पहुंचे बलाई समाज के लोग

यहां पढ़ें...

किसी दूसरे के परिजनों को प्रबंधन ने सौंपा शव: मामले में बाणगंगा थाना प्रभारी नीरज बिरथरे का कहना है कि हातोद के रहने वाले 23 साल के युवक को डेंगू होने के चलते अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई. वहीं शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया था. दूसरे दिन करीब 9 बजे जब परिजन मृतक के शव को लेने पहुंचा, तो यहां शव मौके पर नहीं था. इसके बाद परिवार ने काफी देर तक शव के लिए हंगामा किया. उसके बाद अस्पताल प्रबंधन में रजिस्टर चेक किया गया तो पता चला कि बड़वाह के एक परिजनों को गलती शव दे दिया था. यानि की मर्चुरी में रखे दो शव को एक्सचेंज कर दिया गया था.

जहां चेहरा देखने पर परिजनों ने फिर हंगामा किया था. पुलिस ने तुरंत बड़वाह वाले परिजनों से संपर्क कर शव को वापस बुलाया और उन्हें उनका शव दिया, जिन लोगों ने हंगामा किया था, उन्हें उनका बच्चे का शव सुपुर्द किया. साथ ही समझाइश देकर मामले की शांत कराया.

इंदौर। अक्सर आपको जिला अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर खबरें सुनने मिलती है. जहां कई बार प्रशासन की लापरवाही और लचर स्वास्थ्य सिस्टम के चलते पीड़ित इनका शिकार होते हैं, लेकिन इस बार किसी पीड़ित या जिंदा व्यक्ति को नहीं बल्कि एक शव लचर स्वास्थ्य सुविधाओं का शिकार हुआ. जी हां एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल के मर्चुरी से एक व्यक्ति का शव ही गायब हो गया. वहीं जब यह जानकारी सामने आई तो परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया.

मर्चुरी से शव हुआ गायब: दरअसल, मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. बाणगंगा थाना क्षेत्र में मौजूद अरविंदो हॉस्पिटल की मर्चुरी से अचानक से मृतक युवक का शव गायब हो गया. जैसे ही परिनजों को शव गायब होने की जानकारी मिली तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. इसके बाद मामले की सूचना बाणगंगा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची बाणगंगा पुलिस ने जब जांच पड़ताल की, तो पता चला कि पोस्टमार्टम विभाग में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों ने शव को गलती से एक्सचेंज कर दिया था और बड़वाह के एक परिजन को शव सुपुर्द कर दिया है.

Indore Dead Body Missing
डेंगू से मौत हुए शख्स का शव गायब

इसके बाद पुलिस ने बड़वाह के परिजनों से संपर्क किया और शव को वापस बुलाया, फिर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस बीच दलित समाज से जुड़े हुए युवक का शव गायब होने की जानकारी मिलने पर बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार लोगों के साथ अस्पताल पहुंचे.

Indore Dead Body Missing
अस्पताल पहुंचे बलाई समाज के लोग

यहां पढ़ें...

किसी दूसरे के परिजनों को प्रबंधन ने सौंपा शव: मामले में बाणगंगा थाना प्रभारी नीरज बिरथरे का कहना है कि हातोद के रहने वाले 23 साल के युवक को डेंगू होने के चलते अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई. वहीं शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया था. दूसरे दिन करीब 9 बजे जब परिजन मृतक के शव को लेने पहुंचा, तो यहां शव मौके पर नहीं था. इसके बाद परिवार ने काफी देर तक शव के लिए हंगामा किया. उसके बाद अस्पताल प्रबंधन में रजिस्टर चेक किया गया तो पता चला कि बड़वाह के एक परिजनों को गलती शव दे दिया था. यानि की मर्चुरी में रखे दो शव को एक्सचेंज कर दिया गया था.

जहां चेहरा देखने पर परिजनों ने फिर हंगामा किया था. पुलिस ने तुरंत बड़वाह वाले परिजनों से संपर्क कर शव को वापस बुलाया और उन्हें उनका शव दिया, जिन लोगों ने हंगामा किया था, उन्हें उनका बच्चे का शव सुपुर्द किया. साथ ही समझाइश देकर मामले की शांत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.