लखनऊ : अपर्णा मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं. उनकी शादी मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव से हुई है. 2011 में उनकी शादी हुई थी. उनकी शादी में देश की कई हस्तियां शामिल हुई थीं. उन्होंने मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में डिग्री हासिल की है.
आपको बता दें कि अपर्णा यादव मोदी और योगी की बार-बार तारीफ करती रहीं हैं. योगी सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दे रखी है. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए भी 11 लाख रुपये का चंदा दिया था.
इस पर जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा था कि वह मंदिर के लिए स्वेच्छा से दान दे रहीं हैं. उनका कोई राजनीतिक मकसद नहीं है. उन्होंने कहा कि अतीत कभी भी भविष्य के बराबर नहीं होता है. राम भारत के चरित्र, संस्कार और सभी की आस्था के केन्द्र हैं.
ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव में अखिलेश के पक्ष में प्रचार करेंगी ममता बनर्जी
गौरतलब है कि मुलायम की छोटी बहू अपर्णा सिंह यादव अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं और बीजेपी को लेकर हमेशा उनका सॉफ्ट कॉर्नर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की तारीफ भी अपर्णा यादव करती रही हैं. सूत्रों का कहना है कि राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी उन्हें चुनाव मैदान में उतार सकती है.
पिछले दिनों अपर्णा यादव की ज्वाइनिंग लखनऊ में बीजेपी मुख्यालय में होने वाली थी लेकिन बात नहीं बन पाई थी. बताया जा रहा है कि अपर्णा यादव ने दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में ही भाजपा में शामिल होने की बात कही थी. इसके बाद अब बुधवार को सुबह 10:00 बजे अपर्णा यादव भाजपा में शामिल होंगी. अपर्णा की ज्वाइनिंग के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के कई बड़े नेता उपस्थित रहेंगे.