ETV Bharat / bharat

गाय राष्ट्रीय पशु बनेगी या नहीं, 'राजनीति पशु' तो आजादी के बाद ही बन गई - rajasthan high court on cow

भारत की संस्कृति में गाय हमेशा से महत्वपूर्ण रही है. साथ ही भारत की राजनीति में गाय का बड़ा रोल है. कभी यह हिंदुत्व का प्रतीक रही तो कभी धर्मनिरपेक्षता की कसौटी पर कसी गई. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसे राष्ट्रीय पशु बनाने की सलाह दी है. मगर यह कैसे संभव है. यह काफी पहले राजनीति पशु बन चुकी है. सभी दलों ने वक्त-वक्त पर इसे वोट के लिए अपने हिसाब से पेश किया है.

allahabad high court cow
allahabad high court cow
author img

By

Published : Sep 2, 2021, 5:31 PM IST

हैदराबाद : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार (Government) को गाय को भारत का राष्ट्रीय पशु (National Animal) घोषित करने के लिए संसद में बिल पेश करने का सुझाव दिया है. कोर्ट ने कहा कि गायों की सुरक्षा को हिंदुओं के मौलिक अधिकार में शामिल किया जाना चाहिए. हाईकोर्ट ने कहा कि गाय की रक्षा और उसे बढ़ावा देना किसी मजहब से नहीं जुड़ा है. गाय तो भारत की संस्कृति है और संस्कृति की रक्षा करना देश में रह रहे हर नागरिक का फर्ज है चाहे उनका मजहब कुछ भी हो. इससे पहले 2017 में राजस्थान हाई कोर्ट ने भी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की सलाह दी थी. राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश महेश चंद्र शर्मा ने गोकशी के एक मामले की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की थी.

संसद या विधानसभा में कभी नहीं आया प्रस्ताव : गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग साधु-संत समाज लगातार करता रहा है. राजनीतिक हलकों में गोवध रोकने की मांग तो आजादी से पहले से की जा रही है मगर इसे राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग कम ही हुई है. संसद में गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर कई बार प्रस्ताव आए. देश की संसद या राज्यों की विधानसभा में अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने इसे राष्ट्रीय पशु बनाने को लेकर प्रस्ताव नहीं दिया. 2015 में हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने एक ऑनलाइन सर्वे किया था, जिसमें 88 फीसदी लोगों ने इसका समर्थन किया था.

allahabad high court cow
2019 की पशुगणना के अनुसार, भारत में गायों की आबादी 14.51 करोड़ है.

गांधी भी करते रहे गौसेवा की वकालत : विषय राजनीतिक हो या न्यायिक, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग का मकसद गोहत्या को रोकना ही रहा है. गोरक्षा के लिए आजादी के काफी साल पहले भी कई संगठनों ने आवाज बुलंद की थी. 1880 के दशक में स्वामी दयानन्द सरस्वती के नेतृत्व में आर्य समाज ने गोरक्षा आंदोलन शुरू किया, इसका असर आजादी के बाद तक देखा गया. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लोकमान्य तिलक और महात्मा गांधी गाय को लेकर सहिष्णु रहे. इन नेताओं को जब भी मौका मिला, गोरक्षा की वकालत की. 1924 में महात्मा गांधी ने 'गो सेवा संघ' का उद्घाटन किया और कहा कि गाय की रक्षा स्वराज से भी जरूरी है. 1942 में एक भाषण के दौरान तो उन्होंने कहा था कि अगर गाय मरती है तो हम भी मर जाएंगे.

आजादी के बाद शुरू हुई गाय पर सियासत: गाय पर असल राजनीति आजादी के बाद शुरू हुई. विभाजन के बाद भारत में हिंदू मानकों और मान्यताओं के प्रति भावना प्रबल हुई. बिनोवा भावे ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के सामने भी गोवध पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग रखी. 1955 में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष निर्मलचन्द्र चटर्जी (सोमनाथ चटर्जी के पिता) ने भी इस संबंध में एक प्राइवेट बिल पेश किया. हालांकि जन भावनाओं को देखते हुए गोवध निवारण अधिनियम पारित किया गया, जो 6 जनवरी 1956 को लागू हुआ. इसका उद्देश्य गोवंश की रक्षा और गोकशी की घटनाओं को पूरी तरह से रोकना है. अभी तक अधिनियम में गोकशी की घटनाओं के लिए सात वर्ष की अधिकतम सजा का प्रावधान है.

allahabad high court cow
विलासपुर (छत्तीसगढ़) की गौशाला में गायों की हालत खराब थी. राष्ट्रीय पशु बनाने से पहले इसकी हालत पर भी ध्यान देना होगा.

गाय के लिए आंदोलन, गृहमंत्री को देना पड़ा था इस्तीफा : इसके बावजूद वक्त के साथ हिंदी पट्टी में गोरक्षा आंदोलन किसी न किसी रूप में चलता रहा. 1966 में प्रभुदत्त ब्रह्मचारी और स्वामी करपात्री ने बड़े आंदोलन का आह्वान किया. 7 नवंबर 1966 को स्वामी ब्रह्मानंद के साथ करीब 1 लाख लोग संसद के पास में जमा हो गए और गुलजारी लाल नंदा का घेराव किया. इस भीड़ में नागा साधुओं का समूह था. उनकी सिर्फ एक ही मांग थी कि पूरे देश में गोहत्या पर रोक लगाई जाए. आंदोलनकारी के उग्र होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और गोली चलाई. दिल्ली में कर्फ्यू लगाना पड़ा. जनसंघ और हिंदू महासभा ने इसकी निंदा की. इस घटना के बाद तत्कालीन गृह मंत्री गुलजारी लाल नंदा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

इस घटना के बाद कांग्रेस की देश भर में किरकिरी हुई. 5 जनवरी 1967 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पशुपालन विशेषज्ञों और कुछ मंत्रियों की एक हाई-लेवल कमेटी बनाई. इस कमेटी ने गोवंश वध पर प्रतिबंध की संभावनाओं की तलाश की. 1973 में कमेटी ने सुझाव दिया कि पूरे देश में गौहत्या पर रोक लगाने की आवश्यकता नहीं है.

allahabad high court cow
1971 से 1977 तक कांग्रेस का चुनाव चिह्न गाय और दूध पीता बछड़ा रहा

जब इंदिरा गांधी ने गाय को चुनाव चिह्न बनाया : इधर, एक राजनीतिक घटनाक्रम में इंदिरा गांधी की कांग्रेस के सिंडिकेट से अनबन हो गई. उस समय कांग्रेस में सिंडिकेट में शामिल नेता सरकारी फैसलों में हस्तक्षेप करते थे. गुटबाजी चरम पर पहुंचने के बाद कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष एस निंजालिंगप्पा ने इंदिरा गांधी को कांग्रेस से निकाल दिया. जब 429 सांसदों में से 310 सांसद इंदिरा गांधी के साथ खड़े हुए तो उन्होंने नई कांग्रेस (आर) बना ली और अपना चुनाव चिन्ह ही 'बछड़े को दूध पिलाती गाय' रख लिया. इससे पहले कांग्रेस का चुनाव चिन्ह 'दो बैल' थे. माना यह जाता है कि इंदिरा गांधी ने गाय को लेकर चले आंदोलन से उपजे गुस्से को खत्म करने के लिए इस चुनाव चिह्न को चुना.

allahabad high court cow
मथुरा की गौशाला में भी गायों की हालत अच्छी नहीं थी

सिर्फ 21 राज्यों में हैं वध पर प्रतिबंध : गोवध निवारण अधिनियम 1955 में गोकशी की घटनाओं के लिए सात वर्ष की अधिकतम सजा का प्रावधान है. वर्ष 1958, 1961, 1964, 1979 एवं 2002 में अधिनियम में संशोधन किया गया. लेकिन अधिनियम में कुछ ऐसी शिथिलताएं बनी रहीं. भारत में 29 राज्यों में से 21 में वर्तमान में हत्या या बिक्री को प्रतिबंधित करने वाले विभिन्न नियम हैं. केरल, पश्चिम बंगाल, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा ऐसे राज्य हैं, जहां इसके वध पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गोवंश संरक्षण को लेकर कानून बनाया था. जून, 2020 में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उत्तर प्रदेश गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश को मंजूरी दे दी थी.

गुजरात में गो हत्या करने वालों को उम्र क़ैद की सज़ा हो सकती है. गुजरात सरकार ने गुजरात पशु संरक्षण (संशोधन) अधिनियम 2011 को कुछ साल पहले पारित किया था.

हरियाणा में लाख रुपये का जुर्माना और 10 साल की जेल की सज़ा का प्रावधान है. महाराष्ट्र में गो-हत्या पर 10,000 रुपये का जुर्माना और पांच साल की जेल की सज़ा है.

allahabad high court cow
1972 में शेर राष्ट्रीय पशु के दर्जे से बेदखल हो गया, बाघ ने इसकी जगह ले ली

1972 में देश का राष्ट्रीय पशु तो बदला मगर...

52 साल पहले 9 जुलाई1969 को लायन यानी शेर को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया था. अप्रैल 1972 तक राष्ट्रीय पशु के तौर पर शेर का ही जलवा रहा. अवैध शिकार के कारण 70 के दशक में बाघों की तादाद तेजी से कम होने लगी थी. नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड की सिफारिश पर 18 नवंबर 1972 को सरकार ने टाइगर को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया. 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर लॉन्च हुआ. आज देश के 20 राज्यों में कुल 2,967 बाघ हैं.

जब बाघ को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया गया तब यह दलील दी गई कि इससे टाइगर के अवैध शिकार पर रोक लगेगी. आज कोर्ट हो या अन्य संगठन गाय को राष्ट्रीय पशु इसलिए बनाना चाहते हैं ताकि इसकी हत्या पर रोक लगे. अभी तक बीजेपी समेत किसी राजनीतिक दल के मेनिफेस्टो में गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने की चर्चा भी नहीं की गई. इस कारण गाय के राष्ट्रीय पशु की संभावना फिलहाल नहीं है. मगर चुनावों वाले देश में यह कभी भी मुद्दा जरूर बन सकता है.

हैदराबाद : इलाहाबाद हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार (Government) को गाय को भारत का राष्ट्रीय पशु (National Animal) घोषित करने के लिए संसद में बिल पेश करने का सुझाव दिया है. कोर्ट ने कहा कि गायों की सुरक्षा को हिंदुओं के मौलिक अधिकार में शामिल किया जाना चाहिए. हाईकोर्ट ने कहा कि गाय की रक्षा और उसे बढ़ावा देना किसी मजहब से नहीं जुड़ा है. गाय तो भारत की संस्कृति है और संस्कृति की रक्षा करना देश में रह रहे हर नागरिक का फर्ज है चाहे उनका मजहब कुछ भी हो. इससे पहले 2017 में राजस्थान हाई कोर्ट ने भी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की सलाह दी थी. राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश महेश चंद्र शर्मा ने गोकशी के एक मामले की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की थी.

संसद या विधानसभा में कभी नहीं आया प्रस्ताव : गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग साधु-संत समाज लगातार करता रहा है. राजनीतिक हलकों में गोवध रोकने की मांग तो आजादी से पहले से की जा रही है मगर इसे राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग कम ही हुई है. संसद में गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने को लेकर कई बार प्रस्ताव आए. देश की संसद या राज्यों की विधानसभा में अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने इसे राष्ट्रीय पशु बनाने को लेकर प्रस्ताव नहीं दिया. 2015 में हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने एक ऑनलाइन सर्वे किया था, जिसमें 88 फीसदी लोगों ने इसका समर्थन किया था.

allahabad high court cow
2019 की पशुगणना के अनुसार, भारत में गायों की आबादी 14.51 करोड़ है.

गांधी भी करते रहे गौसेवा की वकालत : विषय राजनीतिक हो या न्यायिक, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग का मकसद गोहत्या को रोकना ही रहा है. गोरक्षा के लिए आजादी के काफी साल पहले भी कई संगठनों ने आवाज बुलंद की थी. 1880 के दशक में स्वामी दयानन्द सरस्वती के नेतृत्व में आर्य समाज ने गोरक्षा आंदोलन शुरू किया, इसका असर आजादी के बाद तक देखा गया. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लोकमान्य तिलक और महात्मा गांधी गाय को लेकर सहिष्णु रहे. इन नेताओं को जब भी मौका मिला, गोरक्षा की वकालत की. 1924 में महात्मा गांधी ने 'गो सेवा संघ' का उद्घाटन किया और कहा कि गाय की रक्षा स्वराज से भी जरूरी है. 1942 में एक भाषण के दौरान तो उन्होंने कहा था कि अगर गाय मरती है तो हम भी मर जाएंगे.

आजादी के बाद शुरू हुई गाय पर सियासत: गाय पर असल राजनीति आजादी के बाद शुरू हुई. विभाजन के बाद भारत में हिंदू मानकों और मान्यताओं के प्रति भावना प्रबल हुई. बिनोवा भावे ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के सामने भी गोवध पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग रखी. 1955 में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष निर्मलचन्द्र चटर्जी (सोमनाथ चटर्जी के पिता) ने भी इस संबंध में एक प्राइवेट बिल पेश किया. हालांकि जन भावनाओं को देखते हुए गोवध निवारण अधिनियम पारित किया गया, जो 6 जनवरी 1956 को लागू हुआ. इसका उद्देश्य गोवंश की रक्षा और गोकशी की घटनाओं को पूरी तरह से रोकना है. अभी तक अधिनियम में गोकशी की घटनाओं के लिए सात वर्ष की अधिकतम सजा का प्रावधान है.

allahabad high court cow
विलासपुर (छत्तीसगढ़) की गौशाला में गायों की हालत खराब थी. राष्ट्रीय पशु बनाने से पहले इसकी हालत पर भी ध्यान देना होगा.

गाय के लिए आंदोलन, गृहमंत्री को देना पड़ा था इस्तीफा : इसके बावजूद वक्त के साथ हिंदी पट्टी में गोरक्षा आंदोलन किसी न किसी रूप में चलता रहा. 1966 में प्रभुदत्त ब्रह्मचारी और स्वामी करपात्री ने बड़े आंदोलन का आह्वान किया. 7 नवंबर 1966 को स्वामी ब्रह्मानंद के साथ करीब 1 लाख लोग संसद के पास में जमा हो गए और गुलजारी लाल नंदा का घेराव किया. इस भीड़ में नागा साधुओं का समूह था. उनकी सिर्फ एक ही मांग थी कि पूरे देश में गोहत्या पर रोक लगाई जाए. आंदोलनकारी के उग्र होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और गोली चलाई. दिल्ली में कर्फ्यू लगाना पड़ा. जनसंघ और हिंदू महासभा ने इसकी निंदा की. इस घटना के बाद तत्कालीन गृह मंत्री गुलजारी लाल नंदा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

इस घटना के बाद कांग्रेस की देश भर में किरकिरी हुई. 5 जनवरी 1967 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पशुपालन विशेषज्ञों और कुछ मंत्रियों की एक हाई-लेवल कमेटी बनाई. इस कमेटी ने गोवंश वध पर प्रतिबंध की संभावनाओं की तलाश की. 1973 में कमेटी ने सुझाव दिया कि पूरे देश में गौहत्या पर रोक लगाने की आवश्यकता नहीं है.

allahabad high court cow
1971 से 1977 तक कांग्रेस का चुनाव चिह्न गाय और दूध पीता बछड़ा रहा

जब इंदिरा गांधी ने गाय को चुनाव चिह्न बनाया : इधर, एक राजनीतिक घटनाक्रम में इंदिरा गांधी की कांग्रेस के सिंडिकेट से अनबन हो गई. उस समय कांग्रेस में सिंडिकेट में शामिल नेता सरकारी फैसलों में हस्तक्षेप करते थे. गुटबाजी चरम पर पहुंचने के बाद कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष एस निंजालिंगप्पा ने इंदिरा गांधी को कांग्रेस से निकाल दिया. जब 429 सांसदों में से 310 सांसद इंदिरा गांधी के साथ खड़े हुए तो उन्होंने नई कांग्रेस (आर) बना ली और अपना चुनाव चिन्ह ही 'बछड़े को दूध पिलाती गाय' रख लिया. इससे पहले कांग्रेस का चुनाव चिन्ह 'दो बैल' थे. माना यह जाता है कि इंदिरा गांधी ने गाय को लेकर चले आंदोलन से उपजे गुस्से को खत्म करने के लिए इस चुनाव चिह्न को चुना.

allahabad high court cow
मथुरा की गौशाला में भी गायों की हालत अच्छी नहीं थी

सिर्फ 21 राज्यों में हैं वध पर प्रतिबंध : गोवध निवारण अधिनियम 1955 में गोकशी की घटनाओं के लिए सात वर्ष की अधिकतम सजा का प्रावधान है. वर्ष 1958, 1961, 1964, 1979 एवं 2002 में अधिनियम में संशोधन किया गया. लेकिन अधिनियम में कुछ ऐसी शिथिलताएं बनी रहीं. भारत में 29 राज्यों में से 21 में वर्तमान में हत्या या बिक्री को प्रतिबंधित करने वाले विभिन्न नियम हैं. केरल, पश्चिम बंगाल, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा ऐसे राज्य हैं, जहां इसके वध पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गोवंश संरक्षण को लेकर कानून बनाया था. जून, 2020 में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उत्तर प्रदेश गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश को मंजूरी दे दी थी.

गुजरात में गो हत्या करने वालों को उम्र क़ैद की सज़ा हो सकती है. गुजरात सरकार ने गुजरात पशु संरक्षण (संशोधन) अधिनियम 2011 को कुछ साल पहले पारित किया था.

हरियाणा में लाख रुपये का जुर्माना और 10 साल की जेल की सज़ा का प्रावधान है. महाराष्ट्र में गो-हत्या पर 10,000 रुपये का जुर्माना और पांच साल की जेल की सज़ा है.

allahabad high court cow
1972 में शेर राष्ट्रीय पशु के दर्जे से बेदखल हो गया, बाघ ने इसकी जगह ले ली

1972 में देश का राष्ट्रीय पशु तो बदला मगर...

52 साल पहले 9 जुलाई1969 को लायन यानी शेर को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया था. अप्रैल 1972 तक राष्ट्रीय पशु के तौर पर शेर का ही जलवा रहा. अवैध शिकार के कारण 70 के दशक में बाघों की तादाद तेजी से कम होने लगी थी. नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड की सिफारिश पर 18 नवंबर 1972 को सरकार ने टाइगर को राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया. 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर लॉन्च हुआ. आज देश के 20 राज्यों में कुल 2,967 बाघ हैं.

जब बाघ को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया गया तब यह दलील दी गई कि इससे टाइगर के अवैध शिकार पर रोक लगेगी. आज कोर्ट हो या अन्य संगठन गाय को राष्ट्रीय पशु इसलिए बनाना चाहते हैं ताकि इसकी हत्या पर रोक लगे. अभी तक बीजेपी समेत किसी राजनीतिक दल के मेनिफेस्टो में गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने की चर्चा भी नहीं की गई. इस कारण गाय के राष्ट्रीय पशु की संभावना फिलहाल नहीं है. मगर चुनावों वाले देश में यह कभी भी मुद्दा जरूर बन सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.