ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, सीएम फेस को लेकर सस्पेंस - उत्तराखंड कांग्रेस सीएम कौन

उत्तराखंड कांग्रेस में जारी आंतरिक विवाद के बीच यह खबर आई है कि पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में ही राज्य का चुनाव लड़ेगी. एक दिन पहले ही हरीश रावत के ट्वीट पर विवाद खड़ा हो गया था. उनके बारे में कहा गया था कि हो सकता है रावत कांग्रेस छोड़ दें, लेकिन आज इन सारे अटकलों पर विराम लग गया है. उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने खुद हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि, सीएम कौन होगा, इस पर गोदियाल ने कहा कि इसका निर्णय पार्टी करेगी.

Etv bharat harish rawat
कांग्रेस नेता हरीश रावत
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 3:21 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 1:10 PM IST

नई दिल्ली : हरीश रावत ने दो दिन पहले ट्वीट करके बवाल मचा दिया था. उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक उनके ट्वीट पर चर्चा तेज हो गई थी. इसके बाद हाईकमान ने उन्हें और उत्तराखंड कांग्रेस नेतृत्व को दिल्ली तलब किया था. शुक्रवार को हरीश रावत और राज्य कांग्रेस लीडरशिप की हाईकमान से मुलाकात हुई.

बता दें कि, कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड के लिए चुनाव लड़ेगी.

यह निर्णय कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर हुई 2.5 घंटे की लंबी बैठक के बाद लिया गया जिसमें पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव, सीएलपी प्रीतम सिंह, पीसीसी प्रमुख गणेश गोदियाल, सांसद प्रदीप टम्टा और नेता यशपाल आर्य सहित राज्य नेतृत्व ने किया था। हरीश रावत के साथ शामिल हुए.

वीडियो में कांग्रेस नेता हरीश रावत

हरीश रावत इस मुलाकात के बाद उत्साहित नजर आए. साफ लग रहा था कि वो हाईकमान से अपने लिए पावर लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव का फेस रहूंगा. हरीश रावत विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के चेयरमैन हैं. हरीश रावत ने कहा कि वो चुनाव कैंपेन को लीड करेंगे.

प्रीतम सिंह (नेता, कांग्रेस)

हरीश रावत से जब ये पूछा गया कि भाजपा कह रही है कि उसे फायदा मिलेगा, इस पर रावत ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि बीजेपी की गलतफहमी को दूर कर दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि हरीश रावत के हर कदम से बीजेपी को ही नुकसान होता है.

देवेंद्र यादव नेता कांग्रेस (वीडियो)

हालांकि हरीश रावत को उनकी मांग के बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री का फेस घोषित नहीं किया गया है. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष के पास एक विशेषाधिकार रहता है. चुनाव के बाद विधानमंडल दल की बैठक होती है. उस बैठक में दल का नेता कौन होगा, विधायक चुनते हैं. हम कांग्रेस की इस प्रक्रिया को प्यार और पसंद करते हैं.

बैठक के बाद क्या कहा हरीश रावत ने

हरीश रावत ने कहा कि चुनाव प्रचार समिति के मुखिया के रूप में मैं कैंपेन को लीड करूंगा. सब लोग उस काम में सहयोग देंगे. हरीश रावत से जब पूछा गया कि क्या उनकी नाराजगी दूर हो गई है. इसके जवाब में उन्होंने फिर से वो गाना गुनगुनाया कि...कदम-कदम बढ़ाए जा...

ये भी पढ़ें : रावत की बगावत, हरीश के दांव से उत्तराखंड कांग्रेस में खलबली

नई दिल्ली : हरीश रावत ने दो दिन पहले ट्वीट करके बवाल मचा दिया था. उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक उनके ट्वीट पर चर्चा तेज हो गई थी. इसके बाद हाईकमान ने उन्हें और उत्तराखंड कांग्रेस नेतृत्व को दिल्ली तलब किया था. शुक्रवार को हरीश रावत और राज्य कांग्रेस लीडरशिप की हाईकमान से मुलाकात हुई.

बता दें कि, कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड के लिए चुनाव लड़ेगी.

यह निर्णय कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर हुई 2.5 घंटे की लंबी बैठक के बाद लिया गया जिसमें पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव, सीएलपी प्रीतम सिंह, पीसीसी प्रमुख गणेश गोदियाल, सांसद प्रदीप टम्टा और नेता यशपाल आर्य सहित राज्य नेतृत्व ने किया था। हरीश रावत के साथ शामिल हुए.

वीडियो में कांग्रेस नेता हरीश रावत

हरीश रावत इस मुलाकात के बाद उत्साहित नजर आए. साफ लग रहा था कि वो हाईकमान से अपने लिए पावर लेकर आए हैं. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव का फेस रहूंगा. हरीश रावत विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तराखंड कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के चेयरमैन हैं. हरीश रावत ने कहा कि वो चुनाव कैंपेन को लीड करेंगे.

प्रीतम सिंह (नेता, कांग्रेस)

हरीश रावत से जब ये पूछा गया कि भाजपा कह रही है कि उसे फायदा मिलेगा, इस पर रावत ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि बीजेपी की गलतफहमी को दूर कर दिया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि हरीश रावत के हर कदम से बीजेपी को ही नुकसान होता है.

देवेंद्र यादव नेता कांग्रेस (वीडियो)

हालांकि हरीश रावत को उनकी मांग के बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री का फेस घोषित नहीं किया गया है. हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष के पास एक विशेषाधिकार रहता है. चुनाव के बाद विधानमंडल दल की बैठक होती है. उस बैठक में दल का नेता कौन होगा, विधायक चुनते हैं. हम कांग्रेस की इस प्रक्रिया को प्यार और पसंद करते हैं.

बैठक के बाद क्या कहा हरीश रावत ने

हरीश रावत ने कहा कि चुनाव प्रचार समिति के मुखिया के रूप में मैं कैंपेन को लीड करूंगा. सब लोग उस काम में सहयोग देंगे. हरीश रावत से जब पूछा गया कि क्या उनकी नाराजगी दूर हो गई है. इसके जवाब में उन्होंने फिर से वो गाना गुनगुनाया कि...कदम-कदम बढ़ाए जा...

ये भी पढ़ें : रावत की बगावत, हरीश के दांव से उत्तराखंड कांग्रेस में खलबली

Last Updated : Dec 25, 2021, 1:10 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.