ETV Bharat / bharat

एमपी में लॉन्चिंग से पहले डैमेज हुई वंदे भारत ट्रेन, ग्वालियर को मिला स्टॉपेज, क्रेडिट की राजनीति शुरू

देश की सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन मध्यप्रदेश में लॉन्चिंग से पहले ट्रायल के दौरान डैमेज हो गई. आगरा में ट्रेन के सामने जानवर सामने आ जाने से ट्रेन की बॉडी डैमेज हो गई थी. जिसे बदला जा रहा है. वहीं वंदे भारत ट्रेन के ग्वालियर में स्टॉपेज को लेकर क्रेडिट की राजनीति शुरु हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 10:56 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए 11वीं सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत 1 अप्रैल से चलने को तैयार है. खास बात यह है कि आगरा तक के ट्रायल में ट्रेन के सामने जानवर आने से ट्रेन की सामने की बॉडी डैमज हो गई, जिसे अब बदला जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन को अत्याधुनिक बनाया गया है और बॉडी को इस तरह स्ट्रक्चर किया गया है कि एयरोडायनेमिक्स के सिद्धांतों का पूरी तरह से पालन करे, इससे स्पीड जल्दी पकड़ती है. पीएम मोदी के आने के पहले ट्रेन को फिर से ठीक किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ वंदे भारत को लेकर ग्वालियर वासियों को बड़ी सौगात मिली है. ट्रेन अब ग्वालियर में भी रुकेगी. इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने भी औपचारिक घोषणा कर दी है. हालांकि स्टॉपेज मिलने के साथ ही चंबल अंचल में श्रेय लेने की राजनीति गरमा गई है. सिंधिया, तोमर और सांसद के बीच ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर श्रेय लेने की होड़ मच गई है.

चंबल अंचल में श्रेय लेने की राजनीति: ग्वालियर चंबल अंचल के लिए यह बहुत ही बड़ी खुशखबरी है कि देश की सबसे सुपर फास्ट ट्रेन वंदे भारत का स्टॉपेज ग्वालियर हो गया है. अब ट्रेन ग्वालियर भी रुकेगी, लेकिन इस उपलब्धि पर ग्वालियर अंचल के नेता श्रेय लेने में लगे हैं. श्रेय लेने की होड़ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के बीच छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर इन तीनों नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेता का श्रेय गिना रहे हैं.

Narendra Singh Tomar meet Union Railway Minister Ashwini Vaishnav
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नरेंद्र सिंह तोमर की मुलाकात

सिंधिया, तोमर और सांसद में मची होड़: जैसे ही वंदे भारत ट्रेन की ग्वालियर स्टॉपेज होने की औपचारिक घोषणा हुई तो सबसे पहले सिंधिया महल के जनसंपर्क अधिकारी के केशव पांडे ने सोशल मीडिया पर प्रेस नोट डाला. वंदे भारत ट्रेन का ग्वालियर स्टॉपेज होने का श्रेय उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया. इधर वंदे भारत ट्रेन के स्टापेज के बाद लोकसभा सदस्य विवेक नारायण शेजवलकर ने जहां केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात व ज्ञापन देने का जो फोटो रिलीज किया है, उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि विवेक नारायण शेजवलकर ने निश्चित तौर पर प्रयास किये हैं. उसके बाद तीसरा प्रेस नोट केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का सोशल मीडिया पर आया. इस प्रेस नोट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रयासों से वंदे भारत का स्टॉपेज ग्वालियर हुआ है.

Vivek Shejwalkar meet Union Railway Minister
विवेक शेजवलकर ने की केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात

सिंधिया समर्थकों ने नहीं लिखा दूसरे नेताओं का नाम: अभी तक तीनों नेताओं के अलग-अलग दावों से लोग भ्रम में हैं कि किसके आग्रह पर वंदे भारत ट्रेन को स्टापेज मिला है. जबकि अभी तक भाजपा में यह होता था कि उपलब्धि पर सभी नेता संयुक्त रूप से प्रेस नोट जारी कर सभी नेताओं का नाम लिखा करते थे, लेकिन सिंधिया के जनसंपर्क के लोग केवल एक ही नाम डालकर भेज रहे हैं. जिसमे न तो केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का नाम है और न पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, ध्यानेन्द्र सिंह, माया सिंह, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाह, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी तक का नाम नहीं है. जिससे भाजपा की सामूहिक श्रेय की भावना खत्म होती जा रही है और व्यक्तिगत श्रेय की राजनीति चल रही है.

वंदे भारत से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

कमलापति से दिल्ली चलेगी वंदे भारत: गौरतलब है कि एक अप्रैल से देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति से नई दिल्ली के बीच चलेगी. इस वंदे भारत ट्रेन का बीच में स्टॉपेज केवल आगरा था, लेकिन अब ग्वालियर भी हो गया है. यह ग्वालियर चंबल वासियों के लिए बड़ी सौगात है, क्योंकि ग्वालियर चंबल अंचल में बड़े व्यापारियों का रोज का आना जाना है.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए 11वीं सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत 1 अप्रैल से चलने को तैयार है. खास बात यह है कि आगरा तक के ट्रायल में ट्रेन के सामने जानवर आने से ट्रेन की सामने की बॉडी डैमज हो गई, जिसे अब बदला जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन को अत्याधुनिक बनाया गया है और बॉडी को इस तरह स्ट्रक्चर किया गया है कि एयरोडायनेमिक्स के सिद्धांतों का पूरी तरह से पालन करे, इससे स्पीड जल्दी पकड़ती है. पीएम मोदी के आने के पहले ट्रेन को फिर से ठीक किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ वंदे भारत को लेकर ग्वालियर वासियों को बड़ी सौगात मिली है. ट्रेन अब ग्वालियर में भी रुकेगी. इसको लेकर रेलवे बोर्ड ने भी औपचारिक घोषणा कर दी है. हालांकि स्टॉपेज मिलने के साथ ही चंबल अंचल में श्रेय लेने की राजनीति गरमा गई है. सिंधिया, तोमर और सांसद के बीच ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर श्रेय लेने की होड़ मच गई है.

चंबल अंचल में श्रेय लेने की राजनीति: ग्वालियर चंबल अंचल के लिए यह बहुत ही बड़ी खुशखबरी है कि देश की सबसे सुपर फास्ट ट्रेन वंदे भारत का स्टॉपेज ग्वालियर हो गया है. अब ट्रेन ग्वालियर भी रुकेगी, लेकिन इस उपलब्धि पर ग्वालियर अंचल के नेता श्रेय लेने में लगे हैं. श्रेय लेने की होड़ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के बीच छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर इन तीनों नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेता का श्रेय गिना रहे हैं.

Narendra Singh Tomar meet Union Railway Minister Ashwini Vaishnav
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नरेंद्र सिंह तोमर की मुलाकात

सिंधिया, तोमर और सांसद में मची होड़: जैसे ही वंदे भारत ट्रेन की ग्वालियर स्टॉपेज होने की औपचारिक घोषणा हुई तो सबसे पहले सिंधिया महल के जनसंपर्क अधिकारी के केशव पांडे ने सोशल मीडिया पर प्रेस नोट डाला. वंदे भारत ट्रेन का ग्वालियर स्टॉपेज होने का श्रेय उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया. इधर वंदे भारत ट्रेन के स्टापेज के बाद लोकसभा सदस्य विवेक नारायण शेजवलकर ने जहां केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात व ज्ञापन देने का जो फोटो रिलीज किया है, उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि विवेक नारायण शेजवलकर ने निश्चित तौर पर प्रयास किये हैं. उसके बाद तीसरा प्रेस नोट केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का सोशल मीडिया पर आया. इस प्रेस नोट में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रयासों से वंदे भारत का स्टॉपेज ग्वालियर हुआ है.

Vivek Shejwalkar meet Union Railway Minister
विवेक शेजवलकर ने की केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात

सिंधिया समर्थकों ने नहीं लिखा दूसरे नेताओं का नाम: अभी तक तीनों नेताओं के अलग-अलग दावों से लोग भ्रम में हैं कि किसके आग्रह पर वंदे भारत ट्रेन को स्टापेज मिला है. जबकि अभी तक भाजपा में यह होता था कि उपलब्धि पर सभी नेता संयुक्त रूप से प्रेस नोट जारी कर सभी नेताओं का नाम लिखा करते थे, लेकिन सिंधिया के जनसंपर्क के लोग केवल एक ही नाम डालकर भेज रहे हैं. जिसमे न तो केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का नाम है और न पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, ध्यानेन्द्र सिंह, माया सिंह, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाह, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी तक का नाम नहीं है. जिससे भाजपा की सामूहिक श्रेय की भावना खत्म होती जा रही है और व्यक्तिगत श्रेय की राजनीति चल रही है.

वंदे भारत से जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

कमलापति से दिल्ली चलेगी वंदे भारत: गौरतलब है कि एक अप्रैल से देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति से नई दिल्ली के बीच चलेगी. इस वंदे भारत ट्रेन का बीच में स्टॉपेज केवल आगरा था, लेकिन अब ग्वालियर भी हो गया है. यह ग्वालियर चंबल वासियों के लिए बड़ी सौगात है, क्योंकि ग्वालियर चंबल अंचल में बड़े व्यापारियों का रोज का आना जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.