नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्वी लद्दाख में दुर्बुक और दौलत बेग ओल्डी हवाई अड्डे के बीच बने पुल का उद्घाटन किया. उन्होंने श्योक नदी पर बने कर्नल च्यूइंग शिनचेन पुल का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे.
रक्षा मंत्री ने बताया कि सियाचीन क्षेत्र पर्यटन के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि सियाचीन बेस कैंप से लेकर कुमार पोस्ट तक का सारा क्षेत्र पर्यटकों के लिए उपलब्ध है.
इससे पहले रक्षामंत्री ने सोमवार को ट्वीट करके कहा कि वह नई दिल्ली से लद्दाख के लिए रवाना हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह सेना प्रमुख बिपिन रावत के साथ सीमा के पास के क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखकर बतया कि वह श्योक नदी पर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पुल के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए भी वहां जा रहे हैं.
कर्नल च्यूइंग शिनचेन पुल नामक यह पुल वास्तविक नियंत्रण रेखा से 45 किमी पूर्व में स्थित है.
पढ़ें - भारत ने तबाह किए तीन आतंकी कैंप, PAK के 6-10 सैनिक मारे गए : सेना प्रमुख
यह पुल यात्रा के समय को लगभग आधा कर देगा और सीमा क्षेत्रों और श्योक नदी के पार के गांवों के विकास में मदद करेगा.