इंदौर : मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 70 किलोग्राम एमडीएमए ड्रग के साथ पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस ड्रग की कीमत 70 करोड़ आंकी गई है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि इंदौर एमडीएमए ड्रग की आपूर्ति की सूचना मिली थी, जिस पर इंदौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिनारायणचारी मिश्रा ने एक कारगर रणनीति बनाई और अपराध शाखा ने पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इनके पास से 70 किलोग्राम एमडीएमए ड्रग के साथ 13 लाख रुपये की नकदी की बरामद की गई. पकड़े गए आरोपी तेलंगाना और मध्य प्रदेश के निवासी हैं.
देशमुख ने बताया कि इंदौर पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले लोगों से पूछताछ की तो कई अहम जानकारियों मिली थीं. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हैदराबाद के कुछ तस्कर इंदौर और देवास के रहने वाले स्थानीय एजेंट्स और ड्रग पैडलरों के जरिए बड़ी मात्रा में मध्य प्रदेश में ड्रग की तस्करी करने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर इस गिरोह से जुड़े लेागों को पकड़ा गया.
पढ़ें : तेलंगाना : सीएम केसीआर के अपहृत तीन रिश्तेदार सुरक्षित पहुंचे घर
पुलिस के अनुसार, वेद प्रकाश व्यास नाम का आरोपी देवास का रहने वाला है और एक दवा कंपनी में काम करता था. बाद में वह हैदराबाद चला गया, वहां उसने दवा कंपनी शुरू की. उसके बाद वहीं से ड्रग की आपूर्ति करता था. उसने धीरे-धीरे अपना नेटवर्क बढ़ाया और इंदौर, देवास, उज्जैन सहित अन्य स्थानों पर ड्रग की आपूर्ति करने लगा.
आरोपियों ने बताया है कि वे ट्रेन, प्लेन, बस, ट्रक ट्रांसपोर्ट और निजी कार से हर प्रकार से ड्रग लाते थे. ट्रांसपोर्ट से ड्रग भेजते समय वे पैकेट में मुर्गी दाना पाउडर या बीमारियों के वैक्सीन का पाउडर बताते थे.