ETV Bharat / bharat

ओडिशा में 'फानी' का तांडव, 12 की मौत, 12 लाख लोग शिफ्ट - ओडिशा फोनी

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : May 3, 2019, 8:31 AM IST

Updated : May 4, 2019, 12:04 PM IST

2019-05-03 22:38:22

भारी बारिश और 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली प्रचंड हवाओं के साथ चक्रवाती तूफान फानी ने शुक्रवार सुबह ओडिशा तट पर दस्तक दी. इससे कम से कम आठ लोग मारे गये हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

तूफान के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के मद्देनजर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले 48 घंटे के लिये पूर्वनियोजित अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है और स्थति पर नजर रख रही हैं.

2019-05-03 22:06:13

पुरी का हवाई सर्वे

पुरी का किया हवाई सर्वे. आसमान से दिखने वाला नजरा बेहद भयावा.

2019-05-03 20:55:10

राहत कार्य जारी

चॉपर की मदद से राहत बचाव सामाग्री लोगों तक पहुंचाई जा रही है. 

2019-05-03 20:54:32

पुरी में जोरदार बारिश और तूफान

2019-05-03 20:52:19

फानी ने मचाया हड़कंप

फानी से हो रहा भारी नुकसान

फानी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, चारों ओर तबाही का मंजर है. एनडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य जारी रखे है. 

2019-05-03 19:31:06

राहत बचाव कार्य जारी

फानी तूफान के आने के बाद का मंजर.

2019-05-03 16:20:08

दरवाजे को बंद करने की कोशिश में लड़कियां.

ओडिशा में आए चक्रवाती तूफान फानी की रफ्तार कम हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5-6 घंटों में तूफान की रफ्तार कम होगी और यह उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है. फानी के चलते 5 लोगों की मौत हो चुकी है. ओडिशा के अलावा आंध्र प्रदेश में फानी का असर देखने को मिला. आंध्र के तीन जिलों में भारी बारिश हुई. अधिकारियों के मुताबिक तूफान पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ रहा है. बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट से हवाई सेवा बंद कर दी गई है.

2019-05-03 16:13:08

तूफान में कार और बस उड़ गए

2019-05-03 14:18:55

2019-05-03 13:08:38

राहत और बचाव कार्य जारी है. स्थानीय लोग और एनडीआरएफ की टीम गिरे हुए पेड़ों को रोड से हटा रही हैं.

2019-05-03 13:08:31

फानी के कारण 180 किमी प्रति घंटे से हवाएं चलीं

तूफान के चलते पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट प्राधिकरण के मुताबिक शुक्रवार तीन बजे से शनिवार के सुबह 8 बजे तक एयरपोर्ट से उड़ान सेवा बंद कर दी गई है.

2019-05-03 13:08:27

तेज हवाओं के साथ बारिश

एनडीआरएफ की टीम ने बंगाल के दीघा, तेजपुर और दत्तापुर से 52 बच्चों समेत कुल 132 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

2019-05-03 13:08:23

कई इलाकों में हुई बारिश

मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक तूफान फानी आंध्र प्रदेश से आगे जा रहा है. राज्य के तीन जिलों में  भारी मात्रा में बारिश हुई है. उन्होंने आगे बताया कि अगले तीन से चार घंटों में तूफान की रफ्तार 150-160 किमी पहुंचेगा. 
 

2019-05-03 13:08:12

देखें वीडियो

अगले 5-6 घंटों में फानी तूफान की रफ्तार कम होगी, तूफान का रुख अब उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा की ओर हो रहा है.
 

2019-05-03 13:08:07

तेज हवाओं से पेड़ गिर गए

तेज हवा और बारिश के बाद कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं. 14 जिलों के प्रभावित होने की संभावना है.

2019-05-03 13:07:58

etvbharat fani
घरों पर गिरे पेड़

फानी तूफान ने सबसे पहली दस्तक पुरी के गोपालपुर और चांदबली के पास दी. तूफान के 4-6 घंटे तक रहने की संभावना है.

2019-05-03 13:07:15

समुद्र में तेज लहरें उठीं

यहां 75 से 180 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. ओडिशा में इस समय तेज बारिश हो रही है.

2019-05-03 10:48:10

etvbharat fani
तेज हवा और बारिश से पेड़ गिर गए

बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान 'फानी' तूफान ओडिशा के तट पर पहुंच गया है. सुबह करीब आठ बजे यह तूफान ओडिशा के पुरी तट से टकराया. इसके बाद इसका असर कम होने का अनुमान है. फिलहास किसी भी प्रकार के नुकासन की कोई जानकारी नहीं है.


 

2019-05-03 10:46:21

फानी के ओडिशा में पहुंचने के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. इसके अलावा संचार सेवाएं भी बंद हो गई हैं. इस समय 245 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.

2019-05-03 10:09:26

ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है

ओडिशा के भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा, जगतपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं.

2019-05-03 09:39:28

पुरी के तट से टकराया तूफान

ओडिशा में पुरी के तट पर पहुंचा चक्रवाती तूफान फानी.

2019-05-03 09:16:25

etvbharat fani
एनडीआरएफ की टीम तैनात

बयान में कहा गया है कि लोगों को जन संबोधन प्रणाली, एसएमएस और स्थानीय मीडिया के जरिए चक्रवात से अवगत कराने के इंतजाम किए गए हैं. एनडीआरएफ और ओडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है.

2019-05-03 09:09:42

राज्य सरकार ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए

कैबिनेट सचिव ने आम जनता के लिए एक केन्द्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने केन्द्रीय मंत्रालयों से नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा है, ताकि राहत एवं बचाव कार्यों में समुचित समन्वय स्थापित किया जा सके.
 

2019-05-03 09:08:49

इन क्षेत्रों में सक्रिय रहेगा फानी तूफान

इस चक्रवात से गंजाम, गजपति, खुर्दा, पुरी एवं जगतसिंहपुर, केन्द्रपाड़ा, भद्रक, जाजपुर एवं बालासोर सहित ओडिशा के कई तटीय जिलों के काफी प्रभावित होने का अंदेशा है. इसी तरह पश्चिम बंगाल के पूर्वी एवं पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिणी एवं उत्तरी 24 परगना, हावड़ा, हुगली, झारग्राम एवं कोलकाता जिलों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम जिलों के भी इस तूफान से प्रभावित होने की आशंका है.
 

2019-05-03 09:08:17

आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है

गृह मंत्रालय ने बताया कि कुल मिलाकर 12 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ेगा, जिनमें से लगभग 3.3 लाख लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. 

2019-05-03 09:06:48

लोगों को गांव से निकालने का काम जारी है

भारतीय मौसम विभाग ने आगाह करते हुए कहा कि लगभग 1.5 मीटर ऊंची तूफानी लहर उत्पन्न होने की प्रबल आशंका है, जिससे तटीय क्षेत्र से तूफान के टकराने के समय ओडिशा के गंजाम, खुर्दा, पुरी और जगतसिंहपुर जिलों के निचले तटीय क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है.
 

2019-05-03 09:06:05

आश्रय स्थल पर खाना की व्यवस्था की गई है

कैबिनेट सचिव ने राज्यों एवं केन्द्र की विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि असुरक्षित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों एवं तूफान संबंधी आश्रय स्थलों पर पहुंचाया जाए और आवश्यक खाद्य पदार्थों, पेयजल एवं दवाओं का इंतजाम किया जाए.

एनसीएमसी की बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव ने चक्रवाती तूफान से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की.

2019-05-03 09:04:36

12 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

आश्रय स्थल में लोग

अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान फानी की वजह से ओडिशा के अनुमानित तौर पर 10,000 गांव और 52 शहर प्रभावित होंगे. यह चक्रवात भारत के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है.

कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा की अध्यक्षता में एनसीएमी की बैठक के बाद गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) को गुरुवार को जानकारी दी कि 10,000 गांव और 52 शहर एवं कस्बे इस तूफान से प्रभावित होंगे. 

ओडिशा सरकार द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का कार्य पहले से ही किया जा रहा है. सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा रहे लोगों के रहने के लिए लगभग 900 तूफान आश्रय स्थल पहले ही तैयार कर लिए गए हैं. 

2019-05-03 08:56:34

आश्रय स्थल में लोग

भारतीय तट रक्षक बल और भारतीय नौसेना ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए पोतों तथा हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है जबकि भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना को तीन राज्यों में तैयार रहने को कहा गया है.

2019-05-03 08:10:14

राहुल ने कार्यकर्ताओं से की मदद की अपील

etvbharat rahul tweet
राहुल गांधी की कार्यकर्ताओं से मदद की अपील.

इसी बीच, नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से चक्रवात प्रभावितों की मदद करने को कहा है.

2019-05-03 08:09:44

ओडिशा में फानी तूफान

2019-05-03 22:38:22

भारी बारिश और 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली प्रचंड हवाओं के साथ चक्रवाती तूफान फानी ने शुक्रवार सुबह ओडिशा तट पर दस्तक दी. इससे कम से कम आठ लोग मारे गये हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

तूफान के पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने के मद्देनजर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले 48 घंटे के लिये पूर्वनियोजित अपनी सभी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है और स्थति पर नजर रख रही हैं.

2019-05-03 22:06:13

पुरी का हवाई सर्वे

पुरी का किया हवाई सर्वे. आसमान से दिखने वाला नजरा बेहद भयावा.

2019-05-03 20:55:10

राहत कार्य जारी

चॉपर की मदद से राहत बचाव सामाग्री लोगों तक पहुंचाई जा रही है. 

2019-05-03 20:54:32

पुरी में जोरदार बारिश और तूफान

2019-05-03 20:52:19

फानी ने मचाया हड़कंप

फानी से हो रहा भारी नुकसान

फानी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, चारों ओर तबाही का मंजर है. एनडीआरएफ की टीम राहत-बचाव कार्य जारी रखे है. 

2019-05-03 19:31:06

राहत बचाव कार्य जारी

फानी तूफान के आने के बाद का मंजर.

2019-05-03 16:20:08

दरवाजे को बंद करने की कोशिश में लड़कियां.

ओडिशा में आए चक्रवाती तूफान फानी की रफ्तार कम हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5-6 घंटों में तूफान की रफ्तार कम होगी और यह उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है. फानी के चलते 5 लोगों की मौत हो चुकी है. ओडिशा के अलावा आंध्र प्रदेश में फानी का असर देखने को मिला. आंध्र के तीन जिलों में भारी बारिश हुई. अधिकारियों के मुताबिक तूफान पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ रहा है. बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट से हवाई सेवा बंद कर दी गई है.

2019-05-03 16:13:08

तूफान में कार और बस उड़ गए

2019-05-03 14:18:55

2019-05-03 13:08:38

राहत और बचाव कार्य जारी है. स्थानीय लोग और एनडीआरएफ की टीम गिरे हुए पेड़ों को रोड से हटा रही हैं.

2019-05-03 13:08:31

फानी के कारण 180 किमी प्रति घंटे से हवाएं चलीं

तूफान के चलते पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट प्राधिकरण के मुताबिक शुक्रवार तीन बजे से शनिवार के सुबह 8 बजे तक एयरपोर्ट से उड़ान सेवा बंद कर दी गई है.

2019-05-03 13:08:27

तेज हवाओं के साथ बारिश

एनडीआरएफ की टीम ने बंगाल के दीघा, तेजपुर और दत्तापुर से 52 बच्चों समेत कुल 132 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

2019-05-03 13:08:23

कई इलाकों में हुई बारिश

मौसम विभाग के अधिकारी के मुताबिक तूफान फानी आंध्र प्रदेश से आगे जा रहा है. राज्य के तीन जिलों में  भारी मात्रा में बारिश हुई है. उन्होंने आगे बताया कि अगले तीन से चार घंटों में तूफान की रफ्तार 150-160 किमी पहुंचेगा. 
 

2019-05-03 13:08:12

देखें वीडियो

अगले 5-6 घंटों में फानी तूफान की रफ्तार कम होगी, तूफान का रुख अब उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा की ओर हो रहा है.
 

2019-05-03 13:08:07

तेज हवाओं से पेड़ गिर गए

तेज हवा और बारिश के बाद कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं. 14 जिलों के प्रभावित होने की संभावना है.

2019-05-03 13:07:58

etvbharat fani
घरों पर गिरे पेड़

फानी तूफान ने सबसे पहली दस्तक पुरी के गोपालपुर और चांदबली के पास दी. तूफान के 4-6 घंटे तक रहने की संभावना है.

2019-05-03 13:07:15

समुद्र में तेज लहरें उठीं

यहां 75 से 180 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. ओडिशा में इस समय तेज बारिश हो रही है.

2019-05-03 10:48:10

etvbharat fani
तेज हवा और बारिश से पेड़ गिर गए

बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान 'फानी' तूफान ओडिशा के तट पर पहुंच गया है. सुबह करीब आठ बजे यह तूफान ओडिशा के पुरी तट से टकराया. इसके बाद इसका असर कम होने का अनुमान है. फिलहास किसी भी प्रकार के नुकासन की कोई जानकारी नहीं है.


 

2019-05-03 10:46:21

फानी के ओडिशा में पहुंचने के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. इसके अलावा संचार सेवाएं भी बंद हो गई हैं. इस समय 245 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.

2019-05-03 10:09:26

ओडिशा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है

ओडिशा के भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा, जगतपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं.

2019-05-03 09:39:28

पुरी के तट से टकराया तूफान

ओडिशा में पुरी के तट पर पहुंचा चक्रवाती तूफान फानी.

2019-05-03 09:16:25

etvbharat fani
एनडीआरएफ की टीम तैनात

बयान में कहा गया है कि लोगों को जन संबोधन प्रणाली, एसएमएस और स्थानीय मीडिया के जरिए चक्रवात से अवगत कराने के इंतजाम किए गए हैं. एनडीआरएफ और ओडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है.

2019-05-03 09:09:42

राज्य सरकार ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए

कैबिनेट सचिव ने आम जनता के लिए एक केन्द्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने केन्द्रीय मंत्रालयों से नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा है, ताकि राहत एवं बचाव कार्यों में समुचित समन्वय स्थापित किया जा सके.
 

2019-05-03 09:08:49

इन क्षेत्रों में सक्रिय रहेगा फानी तूफान

इस चक्रवात से गंजाम, गजपति, खुर्दा, पुरी एवं जगतसिंहपुर, केन्द्रपाड़ा, भद्रक, जाजपुर एवं बालासोर सहित ओडिशा के कई तटीय जिलों के काफी प्रभावित होने का अंदेशा है. इसी तरह पश्चिम बंगाल के पूर्वी एवं पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिणी एवं उत्तरी 24 परगना, हावड़ा, हुगली, झारग्राम एवं कोलकाता जिलों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम जिलों के भी इस तूफान से प्रभावित होने की आशंका है.
 

2019-05-03 09:08:17

आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है

गृह मंत्रालय ने बताया कि कुल मिलाकर 12 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ेगा, जिनमें से लगभग 3.3 लाख लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. 

2019-05-03 09:06:48

लोगों को गांव से निकालने का काम जारी है

भारतीय मौसम विभाग ने आगाह करते हुए कहा कि लगभग 1.5 मीटर ऊंची तूफानी लहर उत्पन्न होने की प्रबल आशंका है, जिससे तटीय क्षेत्र से तूफान के टकराने के समय ओडिशा के गंजाम, खुर्दा, पुरी और जगतसिंहपुर जिलों के निचले तटीय क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है.
 

2019-05-03 09:06:05

आश्रय स्थल पर खाना की व्यवस्था की गई है

कैबिनेट सचिव ने राज्यों एवं केन्द्र की विभिन्न एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि असुरक्षित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों एवं तूफान संबंधी आश्रय स्थलों पर पहुंचाया जाए और आवश्यक खाद्य पदार्थों, पेयजल एवं दवाओं का इंतजाम किया जाए.

एनसीएमसी की बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव ने चक्रवाती तूफान से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की.

2019-05-03 09:04:36

12 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

आश्रय स्थल में लोग

अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान फानी की वजह से ओडिशा के अनुमानित तौर पर 10,000 गांव और 52 शहर प्रभावित होंगे. यह चक्रवात भारत के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है.

कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा की अध्यक्षता में एनसीएमी की बैठक के बाद गृह मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) को गुरुवार को जानकारी दी कि 10,000 गांव और 52 शहर एवं कस्बे इस तूफान से प्रभावित होंगे. 

ओडिशा सरकार द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का कार्य पहले से ही किया जा रहा है. सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा रहे लोगों के रहने के लिए लगभग 900 तूफान आश्रय स्थल पहले ही तैयार कर लिए गए हैं. 

2019-05-03 08:56:34

आश्रय स्थल में लोग

भारतीय तट रक्षक बल और भारतीय नौसेना ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए पोतों तथा हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है जबकि भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना को तीन राज्यों में तैयार रहने को कहा गया है.

2019-05-03 08:10:14

राहुल ने कार्यकर्ताओं से की मदद की अपील

etvbharat rahul tweet
राहुल गांधी की कार्यकर्ताओं से मदद की अपील.

इसी बीच, नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से चक्रवात प्रभावितों की मदद करने को कहा है.

2019-05-03 08:09:44

ओडिशा में फानी तूफान

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 4, 2019, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.