नई दिल्ली : नेपाल सरकार ने आईआरसीटीसी की 'भारत गौरव' ट्रेन को अपने यहां परिचालित होने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही, भारत से पहली पर्यटक ट्रेन के अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर इस पड़ोसी देश में जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. यह ट्रेन नेपाल में भगवान राम से जुड़े स्थलों जैसे धनुषा पहाड़, बावन बीघा क्षेत्र, मां जानकी जन्मस्थली मंदिर और श्री राम विवाह स्थल से गुजरेगी.
पढ़ें: 'भारत गौरव' ट्रेन की होगी शुरुआत, निजी हाथों में संचालन का जिम्मा
नेपाल ने अपने पत्र में कहा कि नेपाल सरकार के विदेश मंत्रालय को भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रमुख तीर्थस्थलों के लिए भारत से नेपाल में 23 जून, 2022 को एक बार की गतिविधि के तौर पर ‘भारत गौरव’ ट्रेन आने देने के लिए नेपाल की संबद्ध एजेंसी की मंजूरी से अवगत कराने का सम्मान मिला है. पहली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन नयी दिल्ली से 21 जून को श्री रामायण यात्रा सर्किट के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन 8,000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.