जबलपुर। अक्सर विवादों में रहने वाले कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. दरअसल मध्यप्रदेश के जबलपुर की पनागर विधानसभा क्षेत्र में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने समलैंगिक विवाह पर जोर देते हुए भारत सरकार पर हमला बोला है. हालांकि समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहना हम आपको ये भी बताेंगे, लेकिन फिलहाल तो कथावाचक बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
किस जमाने में ले लिया है जन्म: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान कहा कि "भारत में आजकल तो लड़के-लड़के भी शादी कर रहे हैं, जिसे भारत सरकार ने भी मान्यता दे दी है." उन्होंने कलयुग को कोसते हुए कहा कि "हमने किस जमाने में जन्म ले लिया है, जब लड़का-लड़का ही शादी कर रहे हैं." अपने गांव का जिक्र करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा "हमारे गांव में भी कुछ लड़के हैं, जिनकी शादी नहीं हो रही है तो हमने भी उनको यही सलाह दी है कि वह भी आपस में शादी कर लें, ताकि मरने के बाद ब्रह्मा जी से कह सकें कि वह भी शादी करके आए हैं."
MUST READ: |
समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा : आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक संबंध बनाने को अपराध की श्रेणी से बाहर रखा है, लेकिन समलैंगिक विवाह पर कोई फैसला नहीं दिया है. इन याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान भारत सरकार ने भी समलैंगिक विवाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है, जिसमें भारत सरकार ने कहा है कि समलैंगिक विवाह भारतीय संस्कृति के अनुसार नहीं है. लेकिन भारत सरकार ने कभी भी समलैंगिक विवाह का समर्थन नहीं किया है, ऐसे में अब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा समलैंगिक विवाह पर ऐसा बयान कहीं उन्हें मुसीबत में ना डाल दे.