ETV Bharat / bharat

67 साल के बुजुर्ग ने 19 साल की युवती से की लव मैरिज, विरोध में उतरे गांव वाले - बुजुर्ग ने युवती से किया प्रेम विवाह

नूंह में 67 साल के बुजुर्ग का 19 साल की लड़की से प्रेम विवाह (67 years old 19 years old girl married ) चर्चा में है. बीबीपुर गांव के लोगों ने मामले में बैठक कर इस शादी का विरोध किया है.

nuh
nuh
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 4:47 PM IST

नूंह : कहते हैं प्यार उम्र नहीं देखता, प्रेम कभी भी हो सकता है. ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आया है. यहां एक 67 साल के बुजुर्ग ने 19 साल की युवती के साथ लव मैरिज (Old Man Love Marriage To Young Girl) कर सभी को हैरत में डाल दिया है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि बुजुर्ग 7 बच्चों का पिता है. उसके सभी बच्चे शादीशुदा हैं. पोते-पोतियों की शादी की उम्र में उसने खुद शादी रचा ली है. वहीं बुजुर्ग ने कोर्ट से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की. जिसके बाद जज ने मामले की जांच के आदेश दिए.

जिले में 67 साल के बुजुर्ग का 19 साल की लड़की से प्रेम विवाह (67 years old 19 years old girl married ) चर्चा में है. लोगों ने इस मामले में गांव की छोटी मस्जिद के पास बैठक की. बैठक में इस विवाह पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोगों ने बुजुर्ग के प्रेम विवाह मामले में जिला प्रशासन से जांच की मांग की है. लोगों ने कहा कि जल्द ही इस मामले में सामाजिक बुद्धिजीवी और राजनेताओं से मिलकर एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.

विरोध में गांव वाले.

19 साल की लड़की भी है शादीशुदा

बीबीपुर गांव के लोगों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा बुजुर्ग के प्रेम विवाह मामले में हाई कोर्ट ने अच्छा फैसला सुनाया है, जो जांच के आदेश दे दिए. इस मामले में गहनता से तफ्तीश की जाए. ग्रामीण बशीर ने कहा कि मेवात में 36 बिरादरी के लोग आपसी प्रेमभाव से रहते हैं. हमने आज तक इस तरह की घटना नहीं सुनी और ना ही देखी. इस तरह की घटना ने समाज ही नहीं बल्कि इस्लाम को भी बदनाम किया है. उन्होंने कहा कि 19 साल की लड़की शादीशुदा होते हुए भी शरीयत को तोड़ा है.

मौजूद लोगों ने कहा कि 67 साल के बुजुर्ग के पास औलाद से लेकर परिवार है. वो शादीशुदा है. इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने से पहले शर्म आनी चाहिए थी. बुजुर्ग की वजह से मेवात दुनिया भर में शर्मसार हुआ है. दरअसल 67 साल के बुजुर्ग ने 19 साल की लड़की से कोर्ट मैरिज की. बुजुर्ग ने कोर्ट से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की. जिसके बाद जज ने मामले की जांच के आदेश दिए. गांव के लोगों ने दावा किया है कि लड़की पर किसी प्रकार का दबाव बनाया गया है. उन्होंने प्रशासन ने मांग की है कि मामले की जांच की जाए.

तांत्रिक का काम करता है बुजुर्ग

बुजुर्ग पलवल जिले के हुंचपुरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है और लड़की नूंह की रहने वाली है. स्थानीय लोगों के मुताबिक 67 साल के बुजुर्ग के बारे में बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से नक्श, ताबीज देने का काम करता है. जिस लड़की से बुजुर्ग ने शादी रचाई है उस लड़की की माता नक्श, ताबीज देने वाले ढोंगी के पास काफी सालों से आती जाती रहती है. बुजुर्ग तांत्रिक तक बताया जा रहा है. बीबीपुर गांव के लोगों को शक है की महिला व उसकी बेटी को बुजुर्ग ने अपने झांसे में लेकर उनसे किसी दबाव में जबरन शादी रचाई है.

पढ़ेंः मजबूरी या दबाव : 19 साल की लड़की ने 67 साल के बुजुर्ग से क्यों की शादी ?

नूंह : कहते हैं प्यार उम्र नहीं देखता, प्रेम कभी भी हो सकता है. ऐसा ही एक मामला हरियाणा से सामने आया है. यहां एक 67 साल के बुजुर्ग ने 19 साल की युवती के साथ लव मैरिज (Old Man Love Marriage To Young Girl) कर सभी को हैरत में डाल दिया है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि बुजुर्ग 7 बच्चों का पिता है. उसके सभी बच्चे शादीशुदा हैं. पोते-पोतियों की शादी की उम्र में उसने खुद शादी रचा ली है. वहीं बुजुर्ग ने कोर्ट से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की. जिसके बाद जज ने मामले की जांच के आदेश दिए.

जिले में 67 साल के बुजुर्ग का 19 साल की लड़की से प्रेम विवाह (67 years old 19 years old girl married ) चर्चा में है. लोगों ने इस मामले में गांव की छोटी मस्जिद के पास बैठक की. बैठक में इस विवाह पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोगों ने बुजुर्ग के प्रेम विवाह मामले में जिला प्रशासन से जांच की मांग की है. लोगों ने कहा कि जल्द ही इस मामले में सामाजिक बुद्धिजीवी और राजनेताओं से मिलकर एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा.

विरोध में गांव वाले.

19 साल की लड़की भी है शादीशुदा

बीबीपुर गांव के लोगों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा बुजुर्ग के प्रेम विवाह मामले में हाई कोर्ट ने अच्छा फैसला सुनाया है, जो जांच के आदेश दे दिए. इस मामले में गहनता से तफ्तीश की जाए. ग्रामीण बशीर ने कहा कि मेवात में 36 बिरादरी के लोग आपसी प्रेमभाव से रहते हैं. हमने आज तक इस तरह की घटना नहीं सुनी और ना ही देखी. इस तरह की घटना ने समाज ही नहीं बल्कि इस्लाम को भी बदनाम किया है. उन्होंने कहा कि 19 साल की लड़की शादीशुदा होते हुए भी शरीयत को तोड़ा है.

मौजूद लोगों ने कहा कि 67 साल के बुजुर्ग के पास औलाद से लेकर परिवार है. वो शादीशुदा है. इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने से पहले शर्म आनी चाहिए थी. बुजुर्ग की वजह से मेवात दुनिया भर में शर्मसार हुआ है. दरअसल 67 साल के बुजुर्ग ने 19 साल की लड़की से कोर्ट मैरिज की. बुजुर्ग ने कोर्ट से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की. जिसके बाद जज ने मामले की जांच के आदेश दिए. गांव के लोगों ने दावा किया है कि लड़की पर किसी प्रकार का दबाव बनाया गया है. उन्होंने प्रशासन ने मांग की है कि मामले की जांच की जाए.

तांत्रिक का काम करता है बुजुर्ग

बुजुर्ग पलवल जिले के हुंचपुरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है और लड़की नूंह की रहने वाली है. स्थानीय लोगों के मुताबिक 67 साल के बुजुर्ग के बारे में बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से नक्श, ताबीज देने का काम करता है. जिस लड़की से बुजुर्ग ने शादी रचाई है उस लड़की की माता नक्श, ताबीज देने वाले ढोंगी के पास काफी सालों से आती जाती रहती है. बुजुर्ग तांत्रिक तक बताया जा रहा है. बीबीपुर गांव के लोगों को शक है की महिला व उसकी बेटी को बुजुर्ग ने अपने झांसे में लेकर उनसे किसी दबाव में जबरन शादी रचाई है.

पढ़ेंः मजबूरी या दबाव : 19 साल की लड़की ने 67 साल के बुजुर्ग से क्यों की शादी ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.