भुवनेश्वर: भारतीय टीम ने एफआईएच प्रो हाकी लीग में अब तक चार मुकाबले खेले हैं. इनमें से उसने दो जीते हैं, एक ड्रॉ रहा है जबकि एक में उसे हार मिली है. टीम इस समय चार मैचों में आठ अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.
भारत ने एफआईएच प्रो हाकी लीग में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की थी. टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने पहले मैच में 5-2 से जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे मैच में उसने नीदरलैंड्स को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया था. भारत ने नीदरलैंड्स के खिलाफ छह में से पांच अंक हासिल किए थे.
भारतीय टीम ने इसके बाद अपने तीसरे मैच में विश्व और यूरोपीय चैम्पियन बेल्जियम को 2-1 से मात दी थी जबकि चौथे मैच में उसे बेल्जियम से ही 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था.
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम लीग में चार मैचों में छह अंक लेकर पांचवें नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया को बेल्जियम के खिलाफ पहले मैच में पेनाल्टी शूटआउट में 2-4 से जबकि दूसरे मैच में भी 2-4 से मात खानी पड़ी थी.
तीसरे मैच में हालांकि उसने ग्रेट ब्रिटेन को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 से और चौथ मैच में 5-1 से हराया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों के बाद भारतीय टीम को जर्मनी से 25 और 26 अप्रैल को और ब्रिटेन से दो और तीन मई को अपने अगले मैच खेलने हैं.
इसके बाद वह 23 और 24 मई को यहां न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी और फिर अर्जेंटीना का दौरा करेगी, जहां उसे पांच और छह जून को मेजबान टीम के खिलाफ मुकाबले में उतरना है.