दोहा : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA WC 2022 Final) के फाइनल में अर्जेंटीना (ARGENTINA) ने फ्रांस (FRANCE) को पेनल्टी शूटआउट में हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है. अर्जेंटीना के लिए अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने अपने वर्ल्ड कप करियर का अंत शानदार तरीके से किया है. रेगुलर टाइम में स्कोर 2-2 से बराबरी पर था और फिर अतिरिक्त समय में भी स्कोर 3-3 से बराबर हुआ. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम किया.
-
Argentina win the World Cup on penalties! 🏆 @adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Argentina win the World Cup on penalties! 🏆 @adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022Argentina win the World Cup on penalties! 🏆 @adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
पेनल्टी शूटआउट का स्कोर
1-0 : फ्रांस के कीलियन एम्बापे ने लेफ्ट कॉर्नर में गोल दागकर बढ़त ली.
1-1 : अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने लेफ्ट साइड गोल दागकर बराबरी की.
1-1 : फ्रांस के किंग्स्ले कॉमान का शॉट अर्जेंटीना के गोलकीपर ने मार्टीनेज ने रोका.
2-1 : अर्जेंटीना के पाउलो डीबाला ने गोल दागकर लीड ली.
2-1 : फ्रांस के औरेलियन चौमेनी पेनल्टी मिस कर गए.
3-1 : अर्जेंटीना के लीएंड्रो पेरेडस ने गोल दागकर बढ़त जारी रखी.
3-2 : फ्रांस के रांडल कोलो मुआनी ने गोल दाग कर बढ़त कम की.
4-2 : अर्जेंटीना के गोंजालो मोंटिएल ने गोल दागकर अर्जेंटीना को चैंपियन बनाया, जिससे 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप जीत कर मेसी का सपना पूरा कर दिया.
-
🏆 WORLD CHAMPIONS 🏆
— FIFA.com (@FIFAcom) December 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Argentina win the 2022 #FIFAWorldCup!
Congratulations on an incredible tournament, @Argentina 👏 pic.twitter.com/vasjzPbiw8
">🏆 WORLD CHAMPIONS 🏆
— FIFA.com (@FIFAcom) December 18, 2022
Argentina win the 2022 #FIFAWorldCup!
Congratulations on an incredible tournament, @Argentina 👏 pic.twitter.com/vasjzPbiw8🏆 WORLD CHAMPIONS 🏆
— FIFA.com (@FIFAcom) December 18, 2022
Argentina win the 2022 #FIFAWorldCup!
Congratulations on an incredible tournament, @Argentina 👏 pic.twitter.com/vasjzPbiw8
किलियन एम्बापे की हैट्रिक
किलियन एम्बापे विश्वकप फाइनल में हैट्रिक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने. लेकिन वह अपनी टीम को लगातार दूसरा विश्वकप नहीं दिला सके.
-
ARGENTINA ARE WORLD CHAMPIONS!! 🇦🇷#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ARGENTINA ARE WORLD CHAMPIONS!! 🇦🇷#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022ARGENTINA ARE WORLD CHAMPIONS!! 🇦🇷#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
मैच में फ्रांस ने की वापसी
फ्रांस ने मैच में वापसी करते हुए लगातार दो गोल दाग दिए हैं. फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बापे ने 80वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया. उन्होंने अगले ही मिनट में दूसरा गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया.
पहले हाफ का खेल समाप्त होने तक अर्जेंटीना 2-0 से आगे
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच पहले हाफ का खेल समाप्त हो गया है. लियोनल मेसी और एंजेल डी मारिया के गोल की बदौलत अर्जेंटीना की टीम 2-0 से आगे है.
एंजेल डी मारिया ने अर्जेंटीना कॉम दिलाई 2-0 की बढ़त
विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस के खिलाफ दूसरा गोल कर दिया है. एंजेल डी मारिया ने 36वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया.
अर्जेंटीना के लिए मेसी ने किया पहला गोल
कप्तान लियोनल मेसी ने 23वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया. उन्होंने अर्जेंटीना को मैच में 1-0 की बढ़त दिलाई.
मुकाबले के 20 मिनट के बाद स्कोर 0-0
फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच 20 मिनट का खेल हो चुका है. दोनों टीमें अब तक एक भी गोल नहीं कर सकती हैं.
-
Simply incredible. #FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/5ia2birSn3
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Simply incredible. #FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/5ia2birSn3
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022Simply incredible. #FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/5ia2birSn3
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
10 मिनट तक नहीं हुआ गोल
विश्व कप फाइनल में 10 मिनट का खेल हो चुका है. अब तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी हैं. स्कोर 0-0 की बराबरी पर है.
डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस चौथी बार विश्व कप फाइनल में पहुंचा है. रैंकिंग में अर्जेंटीना की टीम तीसरे और फ्रांस चौथे स्थान पर है.
दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन
फ्रांस: हूगो लोरिस (गोलकीपर, कप्तान), जूल्स कुंडे, राफेल वरान, डायोट उपामेकानो, थियो हर्नांडेज, एंटोनी ग्रीजमैन, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन राबियो, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवर जिरूड, किलियन एम्बापे.
अर्जेंटीना: एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), नाहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, एंजो फर्नांडीज, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजेल डि मारिया, लियोनेल मेसी (कप्तान), जूलियन अल्वारेज.
-
⏸ Goals from Messi and Di Maria give Argentina a half-time lead! #FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">⏸ Goals from Messi and Di Maria give Argentina a half-time lead! #FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022⏸ Goals from Messi and Di Maria give Argentina a half-time lead! #FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
फीफा विश्व कप का फाइनल खेल की दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है, जिसका पूरी दुनिया बेसब्री से इंतजार करती है. फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल को जो बात और भी खास बनाती है, वह यह है कि लियोनेल मेसी के लिए यह विश्व कप ट्रॉफी जीतने का आखिरी मौका है. अर्जेंटीना के दिग्गज और उनके सपनों के इस खिताब के बीच डिफ़ेंडिंग चैंपियन फ्रांस खड़ा है.
फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच 12 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है
फ्रांस के खिलाफ खेले गए 12 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैचों में से अर्जेंटीना ने 6 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 3 मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुए हैं. हालांकि, अर्जेंटीना की फ़ुटबॉल टीम फ्रांस के खिलाफ भिड़ंत में बढ़त के साथ आत्मविश्वास से लबरेज होगी. तो वहीं, फ्रांस का आत्मविश्वास भी सातवें आसमान पर होगा क्योंकि उसने रूस में आयोजित 2018 विश्व कप के राउंड ऑफ 16 में अर्जेंटीना को 4-3 से शिकस्त दी थी. यह दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला था.
विश्व कप में तीन बार आमने-सामने हुई है दोनों टीमें
- 92 साल पहले उरुग्वे में हुए पहले वर्ल्ड कप में यह दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में आमने-सामने हुई थीं. इस मुकाबले को अर्जेंटीना ने 1-0 से जीता था. अर्जेंटीना के लिए लुईस मोंटी ने गोल किया था. लुईस मोंटी एकमात्र ऐसे शख्स भी हैं जो दो टीमों के लिए वर्ल्ड कप फाइनल खेले हैं. 1930 में अर्जेंटीना के लिए खेलने के बाद 1934 में वह इटली के लिए वर्ल्ड कप फाइनल खेले थे.
- वर्ल्ड कप 1978 में भी अर्जेंटीना और फ्रांस की टीमें एक ही ग्रुप में थी. अर्जेंटीना ने यह मैच 2-1 से जीता. यह मुकाबला भी अर्जेंटीना ने ही जीता था. अर्जेंटीना के लिए पहले हाफ में डेनियल पासारेला ने पेनल्टी स्पॉट से गोल कर अपनी टीम को लीड दिलाई थी. दूसरे हाफ में फ्रांस के माइकल प्लेटिनी ने 60वें मिनट में बराबरी का गोल कर मैच में रोमांच ला दिया था. हालांकि इसके 13 मिनट बाद ही लियोपोल्डो लुके के गोल ने अर्जेंटीना को फिर से आगे कर दिया.
- रूस में हुए पिछले वर्ल्ड में भी दोनों टीमें भिड़ी थी. इस बार राउंड ऑफ-16 में इनकी टक्कर हुई. यहां भी एक समय अर्जेंटीना 2-1 की लीड पर थी लेकिन फ्रांस के बेंजामिन पेवर्ड और एम्बापे ने बैक टू बैक गोल किए और अपनी टीम को 4-2 से आगे कर दिया. आखिरी में सर्जियो एग्वेरो के गोल ने इस लीड को थोड़ा कम जरूर किया लेकिन मैच फ्रांस के पक्ष में 4-3 से रहा. अर्जेंटीना को यहां वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा.