ETV Bharat / sports

11वां नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप, आज होगा झारखंड और केरल का महामुकाबला - झारखंड में हॉकी

झारखंड में हॉकी का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. सिमडेगा चल रहे 11वां नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में रविवार को झारखंड और केरल का महामुकाबला होगा.

fourth day of 11th Hockey India Junior Women National Championship 2021 in Simdega  11th Hockey India Junior Women National Championship 2021  Hockey Championship in Simdega  Hockey tournament in Simdega  Womens Hockey tournament in Simdega  Womens Hockey match in Simdega  fourth day of 11th Hockey India Junior Women National Championship  11वां नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप  सिमडेगा में 11वां नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप  11वां नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का चौथा दिन  सिमडेगा में महिला हॉकी टूर्नामेंट  सिमडेगा में वीमेंस हॉकी मैच  11वां नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का चौथा दिन  सिमडेगा में हॉकी मैच
जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 9:26 AM IST

सिमडेगाः 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का रोमांच और उत्साह चारों तरफ देखने को मिल रहा है. टूर्नामेंट के चौथे दिन हर मुकाबला जबरदस्त रहा. शनिवार को खेले गए कुल 6 मैच में सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया.

सिमडेगा में चल रहा 11वां नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के चौथे दिन कुल 6 मैच खेले गए. इन रोमांचक मैचों में प्रतिद्वंदी टीमों ने एक दूसरे के विरुद्ध अपना बेहतर प्रदर्शन कर गोल किया. शनिवार को हुए पहले मैच में मणिपुर की टीम ने 7-5 से उत्तराखंड को पराजित किया. दूसरे मैच में दिल्ली की टीम ने गुजरात को 12-1 से परास्त किया. तीसरे मैच में ओड़िशा ने 9-0 से छत्तीसगढ़ को हराया.

जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप

वहीं चौथे मैच में मध्य प्रदेश में 3-1 से हिमाचल प्रदेश को पराजित कर विजय रही. पांचवें मैच में चंडीगढ़ ने 9-1 से बिहार को जबरदस्त शिकस्त दी. शनिवार के अंतिम मैच में गोवा ने जम्मू-कश्मीर को 4-0 से पराजित कर विजय रही.

यह भी पढ़ें: साइकिलिंग का 'शौकिया सफर': बड़ों को देख बच्चे भी करने लगे अभ्यास...स्टेट चैंपियन बने, अब नेशनल की तैयारी

11वां नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का पांचवा दिन झारखंड के लिए खास है. रविवार को इस टूर्नामेंट में झारखंड अपना पहला मैच केरल के साथ खेलेगा. इस महामुकाबले के लिए जिला हॉकी संघ अभी से तैयारियों में जुट गयी है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को होने वाले पहले मैच में दर्शक दीर्घा की काफी भीड़ उमड़े की उमड़ेगी. हालांकि टूर्नामेंट के शुरुआत से अब तक मैदान में खेल देखने के लिए दर्शकों की मौजूदगी काफी कम देखी गयी.

यह भी पढ़ें: T-20 WC: इंग्लैंड से बड़ी हार के बाद पोलार्ड बोले- हमें आगे बढ़ने की जरूरत

शनिवार को स्टेडियम में दर्शकों को मैच देखने की अनुमति मिलने के बावजूद भी दर्शक दीर्घा में महज 8 से 9 लोग ही देखे गए. जबकि जिला प्रशासन की ओर से 300 टिकटों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जो कि नि:शुल्क दिया जाना है. हालांकि कुछ लोग इसे कोरोना को कारण बता रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह एलइडी लगाकर लाइव प्रसारण कराया जा रहा है. जिससे लोग आसानी से अपने घर और अपने इलाके में मैच देख रहे हैं.

सिमडेगाः 11वीं नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का रोमांच और उत्साह चारों तरफ देखने को मिल रहा है. टूर्नामेंट के चौथे दिन हर मुकाबला जबरदस्त रहा. शनिवार को खेले गए कुल 6 मैच में सभी टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया.

सिमडेगा में चल रहा 11वां नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप के चौथे दिन कुल 6 मैच खेले गए. इन रोमांचक मैचों में प्रतिद्वंदी टीमों ने एक दूसरे के विरुद्ध अपना बेहतर प्रदर्शन कर गोल किया. शनिवार को हुए पहले मैच में मणिपुर की टीम ने 7-5 से उत्तराखंड को पराजित किया. दूसरे मैच में दिल्ली की टीम ने गुजरात को 12-1 से परास्त किया. तीसरे मैच में ओड़िशा ने 9-0 से छत्तीसगढ़ को हराया.

जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप

वहीं चौथे मैच में मध्य प्रदेश में 3-1 से हिमाचल प्रदेश को पराजित कर विजय रही. पांचवें मैच में चंडीगढ़ ने 9-1 से बिहार को जबरदस्त शिकस्त दी. शनिवार के अंतिम मैच में गोवा ने जम्मू-कश्मीर को 4-0 से पराजित कर विजय रही.

यह भी पढ़ें: साइकिलिंग का 'शौकिया सफर': बड़ों को देख बच्चे भी करने लगे अभ्यास...स्टेट चैंपियन बने, अब नेशनल की तैयारी

11वां नेशनल जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का पांचवा दिन झारखंड के लिए खास है. रविवार को इस टूर्नामेंट में झारखंड अपना पहला मैच केरल के साथ खेलेगा. इस महामुकाबले के लिए जिला हॉकी संघ अभी से तैयारियों में जुट गयी है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को होने वाले पहले मैच में दर्शक दीर्घा की काफी भीड़ उमड़े की उमड़ेगी. हालांकि टूर्नामेंट के शुरुआत से अब तक मैदान में खेल देखने के लिए दर्शकों की मौजूदगी काफी कम देखी गयी.

यह भी पढ़ें: T-20 WC: इंग्लैंड से बड़ी हार के बाद पोलार्ड बोले- हमें आगे बढ़ने की जरूरत

शनिवार को स्टेडियम में दर्शकों को मैच देखने की अनुमति मिलने के बावजूद भी दर्शक दीर्घा में महज 8 से 9 लोग ही देखे गए. जबकि जिला प्रशासन की ओर से 300 टिकटों के वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जो कि नि:शुल्क दिया जाना है. हालांकि कुछ लोग इसे कोरोना को कारण बता रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह एलइडी लगाकर लाइव प्रसारण कराया जा रहा है. जिससे लोग आसानी से अपने घर और अपने इलाके में मैच देख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.