ETV Bharat / sports

T20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी, फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

ऑस्ट्रेलिया ही मौजूदा टी-20 वर्ल्डकप चैम्पियन है, ऐसे में अगला महामुकाबला उसके ही घर पर हो रहा होगा. एक बार फिर टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा.

T20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी
T20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 6:43 AM IST

नई दिल्ली: इस साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल (t20 wc 2022 schedule) जारी कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ही मौजूदा टी-20 वर्ल्डकप चैम्पियन है, ऐसे में अगला महामुकाबला उसके ही घर पर हो रहा होगा. एक बार फिर टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान (India and pakistan in icc men t20 wc 2022) का मुकाबला होगा.

आईसीसी (ICC) ने शुक्रवार सुबह नया शेड्यूल जारी किया है, टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. जबकि सुपर-12 राउंड की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी. जबकि टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी.

टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले

• भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर (मेलबर्न)

• भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर (सिडनी)

• भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर (पर्थ)

• भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर (एडिलेड)

• भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर (मेलबर्न)

टी-20 वर्ल्डकप 2022 (t20 wc 2022) में टीम इंडिया को पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और दो क्वालिफायर टीमों के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भी भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ हुआ था, लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ दस विकेट से हार गई थी. ऐसा पहली बार हुआ था कि किसी वर्ल्डकप (टी-20, 50 ओवर) टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान से कोई मैच गंवाया हो.

ग्रुप-1: इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान

ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश

टी-20 वर्ल्डकप 2022 का पूरा शेड्यूल

T20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल
T20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल

टी-20 वर्ल्डकप 2022 (t20 wc 2022) के मेन टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर (रविवार) से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 13 नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा. कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि साल 2021 में हुए टी-20 वर्ल्डकप का आयोजक भारत था, लेकिन यह वर्ल्डकप यूएई में आयोजित किया गया था. इस वर्ल्डकप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जो कि उसका इस फॉर्मेट में ये पहला खिताब था.

2021 में चूके, 2022 में पूरा होगा सपना

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया इस वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शुरुआती मुकाबले गंवा दिए थे, जिसके बाद वापसी करना मुश्किल हो गया था. ऐसा पहली बार हुआ था जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला वर्ल्डकप में हारा हो.

हालांकि, अब विराट कोहली कप्तानी से इस्तीफा दे चुके हैं और टी-20, वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है. ऐसे में अब रोहित शर्मा पर ही आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय टीम की नैया पार लगाने का दारोमदार है.

नई दिल्ली: इस साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल (t20 wc 2022 schedule) जारी कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ही मौजूदा टी-20 वर्ल्डकप चैम्पियन है, ऐसे में अगला महामुकाबला उसके ही घर पर हो रहा होगा. एक बार फिर टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान (India and pakistan in icc men t20 wc 2022) का मुकाबला होगा.

आईसीसी (ICC) ने शुक्रवार सुबह नया शेड्यूल जारी किया है, टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. जबकि सुपर-12 राउंड की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होगी. जबकि टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी.

टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले

• भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर (मेलबर्न)

• भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर (सिडनी)

• भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर (पर्थ)

• भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर (एडिलेड)

• भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर (मेलबर्न)

टी-20 वर्ल्डकप 2022 (t20 wc 2022) में टीम इंडिया को पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और दो क्वालिफायर टीमों के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भी भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ हुआ था, लेकिन टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ दस विकेट से हार गई थी. ऐसा पहली बार हुआ था कि किसी वर्ल्डकप (टी-20, 50 ओवर) टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान से कोई मैच गंवाया हो.

ग्रुप-1: इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान

ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश

टी-20 वर्ल्डकप 2022 का पूरा शेड्यूल

T20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल
T20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल

टी-20 वर्ल्डकप 2022 (t20 wc 2022) के मेन टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर (रविवार) से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 13 नवंबर (रविवार) को खेला जाएगा. कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में इसका आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि साल 2021 में हुए टी-20 वर्ल्डकप का आयोजक भारत था, लेकिन यह वर्ल्डकप यूएई में आयोजित किया गया था. इस वर्ल्डकप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जो कि उसका इस फॉर्मेट में ये पहला खिताब था.

2021 में चूके, 2022 में पूरा होगा सपना

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया इस वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी. टीम इंडिया ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शुरुआती मुकाबले गंवा दिए थे, जिसके बाद वापसी करना मुश्किल हो गया था. ऐसा पहली बार हुआ था जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला वर्ल्डकप में हारा हो.

हालांकि, अब विराट कोहली कप्तानी से इस्तीफा दे चुके हैं और टी-20, वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है. ऐसे में अब रोहित शर्मा पर ही आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारतीय टीम की नैया पार लगाने का दारोमदार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.