नई दिल्ली : संसद के दोनों सदनों - लोक सभा और राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत आज से होगी. धन्यवाद का प्रस्ताव पेश करने और इसके पक्ष में भाजपा की तरफ से चर्चा की शुरूआत करने के लिए वक्ताओं का चयन करते समय पार्टी और सरकार के रणनीतिकारों ने चुनावी राज्यों का खास ख्याल रखा है. राज्य सभा में भी, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर पार्टी की तरफ से सबसे पहले बोलने की जिम्मेदारी भाजपा ने उत्तर प्रदेश से आने वाले सांसद को ही सौंपी है. राज्य सभा में भाजपा की तरफ से धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने वाली पहली वक्ता गीता शाक्य उर्फ चंद्रप्रभा होंगी. आपको बता दें कि गीता शाक्य समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले इटावा से आती हैं और पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखती हैं.
भाजपा की तरफ से, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोक सभा में बोलने वाले पहले वक्ता उत्तर प्रदेश के बस्ती से लोक सभा सांसद हरीश द्विवेदी होंगे. प्रस्ताव के समर्थन में भाजपा की तरफ से बोलने वाले दूसरे वक्ता भी उत्तर प्रदेश से ही होंगे. भाजपा ने हरीश द्विवेदी के बाद पार्टी की तरफ से प्रस्ताव के समर्थन में बोलने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के बांसगांव से लोक सभा सांसद कमलेश पासवान को सौंपा है. आपको बता दें कि, दोनों ही सांसद पूर्वांचल से आते हैं.
राज्य सभा में भाजपा की तरफ से, प्रस्ताव के पक्ष में बोलने वाले दूसरे वक्ता एक अन्य चुनावी राज्य पंजाब से होंगे. गीता शाक्य के बाद भाजपा की तरफ से राज्य सभा में बोलने वाले दूसरे वक्ता पंजाब से राज्य सभा सांसद श्वेत मलिक होंगे. मलिक पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और राज्य के दिग्गज नेता माने जाते हैं. वहीं कांग्रेस भी इस मौके को जाया नही करना चाहती है. ऐसे में कांग्रेस ने सरकार को इस मसले पर घेरने का जिम्मा राहुल गांधी को दिया है. सूत्रों के मूताबिक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की शुरुआत लोकसभा में राहुल गांधी करने वाले है.
पढ़ें : राहुल गांधी पर 'यूपी टाइप' टिप्पणी को लेकर घिरीं वित्त मंत्री, प्रियंका गांधी ने बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को लोक सभा और 8 फरवरी को राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं. राज्य सभा (उच्च सदन) की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी. उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के कारण दोनों सदनों की बैठक अलग-अलग समय पर होगी. आज (दो फरवरी) से लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से रात नौ बजे तक चलेगी. जानकरी के अनुसार , भाजपा की तरफ से लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने वाले शुरूआती दोनों यानि पहले और दूसरे वक्ता सबसे महत्वपूर्ण चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश से होंगे. बजट सत्र के दौरान कुल 29 बैठकें होंगी, जिसमें पहले चरण में 10 बैठक और दूसरे चरण में 19 बैठकें होंगी.