मुंबई : बॉलीवुड में एक बार फिर बायोपिक का दौर शुरू हो गया है. सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे स्टार क्रिकेटर समेत कई नामी हस्तियों पर बायोपिक बनने के बाद अब सहारा इंडिया परिवार के मालिक और विवादित बिजनेसमैन सुब्रत रॉय पर बायोपिक बनने जा रही है. वहीं, एक और स्टार क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक पर भी चर्चा चल रही है. इससे पहले स्टॉक मार्केट के जानकर हर्षद मेहता पर फिल्म बनी थी. मनोरंजन, खेल और अब बिजनेस सेक्टर से चर्चित हस्तियों के बारे में खोजकर उन पर बायोपिक बनाने का काम शुरू हो गया है.
अब सहारा के मालिक सुब्रत रॉय पर बनने जा रही इस बायोपिक का नाम 'सहाराश्री' है. कमाल की बात यह है कि इस बायोपिक को कोई और नहीं बल्कि विवादों में छाई फिल्म 'द केरल स्टोरी' के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन बनाने जा रहे हैं. बता दें, 10 जून को सुब्रत रॉय के 75वें जन्मदिन पर उनकी बायोपिक का एलान किया गया है.
-
Embarking on a voyage of the unusual enigma of SAHARASRI Subrata Roy. A fascinating ride through the troughs and crests of his journey, called life. Keep your eyes peeled as this tale of resilience and triumph to reveals what is unspoken, unheard & unfathomed! pic.twitter.com/rJeIstqitJ
— Sudipto SEN (@sudiptoSENtlm) June 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Embarking on a voyage of the unusual enigma of SAHARASRI Subrata Roy. A fascinating ride through the troughs and crests of his journey, called life. Keep your eyes peeled as this tale of resilience and triumph to reveals what is unspoken, unheard & unfathomed! pic.twitter.com/rJeIstqitJ
— Sudipto SEN (@sudiptoSENtlm) June 10, 2023Embarking on a voyage of the unusual enigma of SAHARASRI Subrata Roy. A fascinating ride through the troughs and crests of his journey, called life. Keep your eyes peeled as this tale of resilience and triumph to reveals what is unspoken, unheard & unfathomed! pic.twitter.com/rJeIstqitJ
— Sudipto SEN (@sudiptoSENtlm) June 10, 2023
इस बाबत सुदीप्तो सेन एक ट्वीट जारी कर इसकी जानकारी दी है. इस फिल्म में बॉलीवुड के एक टॉप एक्टर को उनके किरदार में लिया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस एक्टर के नाम का खुलासा बहुत जल्द किया जाएगा. इस फिल्म में संगीत के सरताज ए आर रहमान संगीत देंगे और दिग्गज गीतकार गुलजार गीत लिखेंगे.
सहाराश्री बायोपिक को लीजेंड स्टूडियोज और डॉक्टर जयंतिलाल गाडा के पेन स्टूडियोज द्वारा बनाया जाएगा. इस फिल्म को संदीप सिंह और सैम खान प्रोड्यूस करेंगे और रिशी वरमानी ने इस बायोपिक की कहानी लिखी है.
कब शुरू होगी फिल्म
सुब्रत रॉय पर बनने वाली बायोपिक 'सहाराश्री' की शूटिंग अगले साल तक शुरू होगी. इस फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, कोलकाता और लंदन में होगी. बायोपिक सहाराश्री 6 भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगू, बंगाली, कन्नड़ और मलयाम) में रिलीज होगी.