रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में सोमवार को एक महिला ने एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया है. महिला चतरा जिले की इटखोरी की रहने वाली है. महिला ने सात माह में ही सभी बच्चों को जन्म दिया है. सभी नवजात प्री मैच्योर हैं और वजन सामान्य से काफी कम है. इस कारण सभी बच्चों को एनआईसीयू में रखा गया है. चिकित्सक लगातार बच्चों की निगरानी कर रहे हैं. वहीं महिला के परिजन यह बात सुनकर कर हैरान हैं. वहीं रिम्स में भी यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है.
सात माह में ही महिला ने बच्चों को दिया जन्मः महिला ने सभी बच्चियों को सात महीने में ही जन्म दिया है. जानकारी के अनुसार महिला पहले हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थी. महिला को और भी कई तरह की शारीरिक समस्या थी. जिस वजह से महिला को गर्भधारण करने में भी दिक्कत हो रही थी, लेकिन लगातार इलाज करवाने के बाद वह गर्भवती हुई. जिसके बाद वह अपना डिलीवरी कराने के लिए रिम्स में भर्ती हुई थी.
डॉ शशि बाला सिंह ने महिला का कराय प्रसवः रिम्स में तैनात डॉ शशि बाला सिंह की निगरानी में महिला का इलाज चल रहा था. चिकित्सक की देखरेख में महिला का सामान्य प्रसव कराया गया है. वहीं रिम्स प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार मां की स्थिति सामान्य है, लेकिन सभी बच्चे फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में एनआईसीयू में भर्ती हैं.
झारखंड में पांच बच्चों को जन्म देने का पहला मामलाः इस संबंध में रिम्स प्रबंधन की ओर से बताया गया कि रिम्स में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक मां ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है. बताया जा रहा है झारखंड और संभवतः बिहार में भी पहली बार किसी महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया था.