पटना: सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav Kidney Transplant) का पहला वीडियो सामने आया है. जिसमें लालू यादव सबको धन्यवाद दे रहे हैं. बेहद संक्षिप्त जारी हुए वीडियो में लालू प्रसाद यादव ने सबका धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि "आप लोगों ने सब दुआ किया, अच्छा फील कर रहे हैं". बीते सोमवार को लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में किया गया था. बेटी रोहणी आचार्य ने पिता लालू यादव को अपनी एक किडनी डोनेट की है.
यह भी पढ़ें: सिंगापुर से लालू यादव का VIDEO जारी, हाथ हिलाकर दिये ALL IS WELL के संकेत
लालू यादव के स्वास्थ्य में सुधार: किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव के स्वास्थ्य में लगातार सुधार (Lalu Yadav Health Update:) देखने को मिल रहा है. बीते सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन हुआ था. उसके बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर से ICU मे शिफ्ट किया गया. कल ही लालू यादव को होश आ गया था उन्होंने इशारे से सबका धन्यवाद भी किया था. फिलहाल वे सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल के चिकित्सकों के निगरानी में है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की कामना, काली मंदिर में किया गया हवन पूजन
देश भर में चला पूजा-अर्चना का दौर: मंगलवार को ऑपरेशन के बाद पहली बार उन्होंने बोलकर सबका धन्यवाद दिया और कहा कि वो स्वस्थ है. लालू प्रसाद के इस वीडियो के उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ना सिर्फ बिहार, बल्कि देश भर से उनके समर्थक दुआ कर रहे हैं. पूजा-पाठ से लेकर हवन पूजन का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही उनकी बेटी रोहणी आचार्य की भी देश भर में तारीफ हो रही है.