रांचीः चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान राजेश कुमार को रांची स्थित सीआरपीफएफ हेडक्वार्टर में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सीएम हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि दी. इनके अलावा कई गणमान्य लोगों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए. श्रद्धांजलि देने के बाद उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव छत्तीसगढ़ के गैरेली भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान की स्थिति सामान्य, डॉक्टर ने कहा- अगले दो दिन तक निगरानी में रखने की आवश्यकता
बता दें कि गुरुवार को चाईबासा के टोटो में आईईडी ब्लास्ट हुआ था, जिसमें सीआरपीएफ जवान राजेश कुमार शहीद हो गए थे. जबकि तीन जवान घायल हुए हैं. इनमें से एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. नक्सलियों के बिछाए बारुदी सुरंग की चपेट में आने से यह घटना घटी.
-
माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज सीआरपीएफ कैंप, सेक्टर-2, धुर्वा पहुंचकर चाईबासा में हुए आईइडी ब्लास्ट में 209 कोबरा बटालियन के शहीद जवान श्री राजेश कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/a1QLuvxvN0
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज सीआरपीएफ कैंप, सेक्टर-2, धुर्वा पहुंचकर चाईबासा में हुए आईइडी ब्लास्ट में 209 कोबरा बटालियन के शहीद जवान श्री राजेश कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/a1QLuvxvN0
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) September 29, 2023माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज सीआरपीएफ कैंप, सेक्टर-2, धुर्वा पहुंचकर चाईबासा में हुए आईइडी ब्लास्ट में 209 कोबरा बटालियन के शहीद जवान श्री राजेश कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/a1QLuvxvN0
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) September 29, 2023
बता दें कि चाईबासा के टोटों इलाके में सीआरपीएफ 209 बटालियन, जिला बल और झारखंड जगुआर के जवान सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान टोंटो के सरजोमबुरु और तुम्बाहाका गांव के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ. इसमें कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार शहीद हो गए. जबकि तीन जवान घायल हो गए. जिन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया.
-
चाईबासा में सर्च अभियान के दौरान शहीद होने वाले सीआरपीएफ कोबरा बटालियन-209 के जवान श्री राजेश कुमार जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
परमात्मा दिवंगत शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। pic.twitter.com/cHajEKGdbH
">चाईबासा में सर्च अभियान के दौरान शहीद होने वाले सीआरपीएफ कोबरा बटालियन-209 के जवान श्री राजेश कुमार जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 29, 2023
परमात्मा दिवंगत शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। pic.twitter.com/cHajEKGdbHचाईबासा में सर्च अभियान के दौरान शहीद होने वाले सीआरपीएफ कोबरा बटालियन-209 के जवान श्री राजेश कुमार जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 29, 2023
परमात्मा दिवंगत शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। pic.twitter.com/cHajEKGdbH
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि माओवादी मिसिर बेसरा अपने दस्ते के साथ कोल्हान इलाके में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निकल रहा है. इसी सूचना के आधार पर इलाके में ज्वाइंट टीम बनाकर अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच सरजोमबुरु और तुम्बाहाका के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के लगाए गए तीन आईईडी में ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में ये लोग आ गए. पुलिस ने बताया कि इससे पहले ऑपरेशन के दौरान दो आईईडी और लोहे की रॉड से बने 31 स्पाइक होल्स तीर से बने 250 स्पाइक बरामद किए गए थे. विस्फोटकों को डिफ्यूज भी कर दिया गया था. घटना के बाद भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.