ETV Bharat / bharat

Watch Video : बाघ ने 10 सेकेंड में गाय को बनाया शिकार, VTR में पर्यटकों के उड़े होश

author img

By

Published : Jul 20, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 3:53 PM IST

शिकार करते हुए बाघ का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो सैलानियों को रोमांचित तो कर रहा है लेकिन स्थानीय किसान और पशुपालक डरे सहमे हुए हैं. देखें वीडियो..

Bagaha Valmiki Tiger Reserve area
Bagaha Valmiki Tiger Reserve area
बाघ के हमले का लाइव वीडियो

बगहा : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व एरिया में बाघ के शिकार का वीडियो सामने आया है. खूंखार बाघ छिपकर खुले मैदान में चर रहे मवेशियों में से एक को अपना शिकार चुनता है. बिना आवाज किए बाघ विपरीत दिशा में चर रही गाय पर हमला बोल देता है. गाय अपने पीछे से आती मौत से बिल्कुल अनजान है. तभी आहट होते ही गाय चौंक जाती है और छलांग मारते हुए भागने लगती है. लेकिन खूंखार जबड़ों की जकड़ से वो खुद को बचा नहीं पाती.

ये भी पढ़ें- Bagaha News: जंगल से भटक कर रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंचा बाघ, दहाड़ सुनकर भाग खड़े हुए रेलकर्मी.. देखें VIDEO

हमले की लाइव तस्वीर : वाल्मीकी टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत रघिया वन रेंज में जंगल सफारी वाहन के पर्यटकों ने बाघ के शिकार की लाइव और दुर्लभ तस्वीर अपने कैमरे में कैद किया है. पर्यटकों की जंगल सफारी वाहन भी पास ही मौजूद है. तभी बिजली सी फुर्ती दिखाते हुए बाघ 10 सेकेंड के अंदर गाय का काम तमाम कर देता है. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जैसे ही बाघ एक गाय को अपना निवाला बनाता है बाकी अन्य मवेशी वहां से फुर्र हो जाते हैं. इस घटना से वीटीआर के पास रहने वाले पशुपालक डरे सहमे हुए हैं.

बाघों की बढ़ती संख्या से पशुपालक परेशान : बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या परेशानी का सबब बना हुआ है. आए दिन बाघों को रिहायशी इलाकों में देखे जाने की सूचना वन विभाग को मिलती रही है. कई बार तो खूंखार बाघ को पकड़ने के लिए उनका एनकाउंटर तक करना पड़ा है. कई लोगों को बाघों के अटैक में अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. इस बार ये बाघ लाइव कैमेर में शिकार करते हुए कैद हो गया.

इलाके में बाघ के हमले का डर : स्थानीय पशुपालकों का कहना है कि उनके पास मवेशियों को वीटीआर के जंगल सीमा से सटे इलाकों में चराना मजबूरी है. ऐसी सूरत में खूंखार जानवरों के हमले का डर हमेशा सताता रहता है. हमारे पास इन जंगली जानवरों से सुरक्षित जोन नहीं रहने से हमारे परिवार भी भयभीत रहते हैं.

बाघ के हमले का लाइव वीडियो

बगहा : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व एरिया में बाघ के शिकार का वीडियो सामने आया है. खूंखार बाघ छिपकर खुले मैदान में चर रहे मवेशियों में से एक को अपना शिकार चुनता है. बिना आवाज किए बाघ विपरीत दिशा में चर रही गाय पर हमला बोल देता है. गाय अपने पीछे से आती मौत से बिल्कुल अनजान है. तभी आहट होते ही गाय चौंक जाती है और छलांग मारते हुए भागने लगती है. लेकिन खूंखार जबड़ों की जकड़ से वो खुद को बचा नहीं पाती.

ये भी पढ़ें- Bagaha News: जंगल से भटक कर रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंचा बाघ, दहाड़ सुनकर भाग खड़े हुए रेलकर्मी.. देखें VIDEO

हमले की लाइव तस्वीर : वाल्मीकी टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत रघिया वन रेंज में जंगल सफारी वाहन के पर्यटकों ने बाघ के शिकार की लाइव और दुर्लभ तस्वीर अपने कैमरे में कैद किया है. पर्यटकों की जंगल सफारी वाहन भी पास ही मौजूद है. तभी बिजली सी फुर्ती दिखाते हुए बाघ 10 सेकेंड के अंदर गाय का काम तमाम कर देता है. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जैसे ही बाघ एक गाय को अपना निवाला बनाता है बाकी अन्य मवेशी वहां से फुर्र हो जाते हैं. इस घटना से वीटीआर के पास रहने वाले पशुपालक डरे सहमे हुए हैं.

बाघों की बढ़ती संख्या से पशुपालक परेशान : बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बढ़ती बाघों की संख्या परेशानी का सबब बना हुआ है. आए दिन बाघों को रिहायशी इलाकों में देखे जाने की सूचना वन विभाग को मिलती रही है. कई बार तो खूंखार बाघ को पकड़ने के लिए उनका एनकाउंटर तक करना पड़ा है. कई लोगों को बाघों के अटैक में अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. इस बार ये बाघ लाइव कैमेर में शिकार करते हुए कैद हो गया.

इलाके में बाघ के हमले का डर : स्थानीय पशुपालकों का कहना है कि उनके पास मवेशियों को वीटीआर के जंगल सीमा से सटे इलाकों में चराना मजबूरी है. ऐसी सूरत में खूंखार जानवरों के हमले का डर हमेशा सताता रहता है. हमारे पास इन जंगली जानवरों से सुरक्षित जोन नहीं रहने से हमारे परिवार भी भयभीत रहते हैं.

Last Updated : Jul 20, 2023, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.