मलप्पुरम (केरल): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी के समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ केरल में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के अंतिम चरण की शुरुआत गुरूवार सुबह को कर दी है. पदयात्रा यहां चुंगथारा के मार्थोमा कॉलेज जंक्शन से शुरू हुई, जो लगभग 8.6 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद वाझिकदावु में सीकेएचएस मणिमूली पहुंचेगी.
यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी वाझिकदावु से कार से तमिलनाडु के गुडालूर में सरकारी कला एवं विज्ञान कॉलेज जाएंगे. इसके बाद शाम करीब पांच बजे इस कॉलेज से एक बार फिर पदयात्रा शुरू की जाएगी. करीब 5.5 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद गुडलुर बस स्टैंड पर आज के दिन की यात्रा सम्पन्न होगी.
पढ़ें: जे.पी. नड्डा आज से ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर, कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में लेंगे भाग
गौरतलब है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 3,570 किलोमीटर लंबी और 150 दिन तक चलने वाली है. इस पदयात्रा की शुरुआत सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और यह जम्मू-कश्मीर में सम्पन्न होगी. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 10 सितंबर की शाम को केरल पहुंची थी. एक अक्टूबर को कर्नाटक पहुंचने से पहले यह 19 दिन में केरल के सात जिलों से गुजरते हुए 450 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है.
(पीटीआई-भाषा)