गुवाहाटी : असम में पोर्नोग्राफी देखने से इनकार करने पर एक छह साल की बच्ची की हत्या करने जैसी हैरतअंगेज घटना सामने आई है. यह घटना मध्य असम के नगांव जिले की है, जहां तीन किशोरों ने छह साल की बच्ची की पत्थर मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने इस मामले में तीन किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को पूछताछ से पता चला कि बच्ची की हत्या किशोरों ने इसलिए की क्योंकि उसने पोर्नोग्राफी देखने से मना कर दिया था. वहीं, इस घटना को छिपाने की कोशिश करने वाले एक किशोर के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
नगांव एसपी आनन्द मिश्र ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इस घटना में दो 11 साल के और एक आठ साल का किशोर संलिप्त है. बच्ची की बस यही गलती थी कि उसने किशोरों के साथ पोर्नोग्राफी मूवी देखने से इनकार कर दिया था. उन्होंने बताया कि इस घटना के बारे में एक किशोर के पिता को जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इसे छिपाने की कोशिश की. जिसकी वजह से पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयोग हुए मोबाइल फोन जब्त कर लिये गए हैं. यह मोबाइल फोन एक आरोपी के पिता का है. जब पुलिस ने मोबाइल फोन की जांच की तो उसमें केवल पोर्नोग्राफी वीडियो ही मिले.
पढ़ें : असम में भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि तीनों लड़के नियमित रूप से पोर्नोग्राफी देखते थे. घटना वाले दिन भी उन्होंने बच्ची को पोर्नोग्राफी देखने के लिए कहा था, लेकिन बच्ची ने मना कर दिया और लड़कों ने उसे पत्थर से वार कर मार डाला. इसके बाद उसकी लाश को इलाके के एक शौचालय में फेंक दिया था.
पुलिस ने बुधवार को घटनास्थल पर जाकर क्राइम रिक्रिएट किया और तीनों किशोरों के साथ एक के पिता को गिरफ्तार कर लिया.
मिश्रा ने कहा कि तीनों लड़कों को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेजा जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह घटना हमें सतर्क करता है कि अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति सजग रहने की जरूरत है.