संबलपुर: आयकर विभाग ने राज्य में कर चोरी के मामले को लेकर व्यापक स्तर पर कार्रवाई की. इस दौरान राज्य की दो कंपनियों द्वारा कथित कर चोरी के मामले में छापेमारी के दौरान 300 करोड़ से अधिक की नकदी जब्त की गई. इतनी रकम देखकर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी हैरान रह गए. कई शराब कंपनियों द्वारा आयकर चोरी के आरोप में कल राज्य के विभिन्न हिस्सों में आईटी छापे मारे गए.
-
Income Tax (I-T) Department conducted raids at Boudh Distilleries Private Limited in Odisha and Jharkhand and recovered huge cache of currency notes from the premises linked to the company till yesterday. According to officials searches are going at Bolangir & Sambalpur in Odisha… pic.twitter.com/A5SWUdDNUm
— ANI (@ANI) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Income Tax (I-T) Department conducted raids at Boudh Distilleries Private Limited in Odisha and Jharkhand and recovered huge cache of currency notes from the premises linked to the company till yesterday. According to officials searches are going at Bolangir & Sambalpur in Odisha… pic.twitter.com/A5SWUdDNUm
— ANI (@ANI) December 7, 2023Income Tax (I-T) Department conducted raids at Boudh Distilleries Private Limited in Odisha and Jharkhand and recovered huge cache of currency notes from the premises linked to the company till yesterday. According to officials searches are going at Bolangir & Sambalpur in Odisha… pic.twitter.com/A5SWUdDNUm
— ANI (@ANI) December 7, 2023
बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बलांगीर कार्यालय पर छापेमारी के दौरान 150 करोड़ से अधिक नकदी जब्त की गई. इसे पश्चिम ओडिशा में सबसे बड़ी स्वदेशी शराब निर्माण और बिक्री कंपनियों में से एक कहा जाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संबलपुर कॉरपोरेट ऑफिस में छापेमारी के दौरान 150 करोड़ से ज्यादा की रकम भी जब्त की गई है.
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक जिस बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर पहले आईटी ने छापा मारा था उसकी पार्टनरशिप फर्म बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज है. कल इनकम टैक्स की टीम ने सुंदरगढ़ के शराब कारोबारी राजकिशोर प्रसाद जयसवाल के सरगीपाली स्थित घर, ऑफिस और देशी शराब भाटी पर भी छापेमारी की थी. पलासपल्ली में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के कॉर्पोरेट कार्यालय और कुछ अधिकारियों के घरों पर भी छापेमारी की गई.
कंपनी की बौध रामभिक्ता स्थित फैक्ट्री और कार्यालय पर भी छापा मारा गया. कंपनी से संबंध का आरोप लगाते हुए आयकर टीम ने बौध पुरुना कटक के व्यवसायी अशोक कुमार अग्रवाल के चावल मिल, आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की. दूसरी ओर बलांगीर और टिटिलागढ़ में कई शराब कारोबारी रडार पर आए. आयकर विभाग की 30 सदस्यीय टीम ने शराब कारोबारी संजय साहू और दीपक साहू के घर और शराब दुकान पर छापेमारी की. बताया गया है कि आईटी टीम कोलकाता और रांची भी गयी है. जांच के घेरे में आने के बाद कंपनी के कई डायरेक्टर्स और एमडी पर छापेमारी की गई. हालांकि, आयकर छापे के संबंध में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड या किसी अन्य भागीदार कंपनियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
बलांगीर में आईटी अफसर बनकर डॉक्टर से एक वसूले, गिरफ्तार : बलांगीर जिले में खुद को आईटी अधिकारी बताकर एक डॉक्टर से एक लाख रुपये वसूलने के आरोप में जिला पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी तक आरोपी की पहचान की पुष्टि नहीं हुई है, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उसने पुलिस को अपना परिचय स्मिथ कुमार सेठ के रूप में दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेठ सफेद चार पहिया वाहन से बलांगीर रोड स्थित बाल रोग विशेषज्ञ गोपबंधु साहू के घर पहुंचा. उसने खुद को आईटी अधिकारी बताया और कहा कि डॉक्टर के खिलाफ आयकर चोरी का आरोप है. फिर साहू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बहाने, आरोपी उसके कपड़े की ओर गया और वहां से जाने से पहले उससे 1 लाख रुपये नकद ले लिए. बाद में साहू की पत्नी ने अपने भाई को घटना की जानकारी दी. गड़बड़ी का संदेह होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही उसकी कार भी जब्त कर ली गई है.