ETV Bharat / bharat

साल के पहले दिन जमशेदपुर में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत - जमशेदपुर में सड़क हादसा

Road accident in jamshedpur. जमशेदपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें छह लोगों की जान चली गई है. सभी पिकनिक मनाने जा रहे थे.

accident in Jamshedpur
accident in Jamshedpur
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 1, 2024, 9:50 AM IST

Updated : Jan 1, 2024, 10:56 AM IST

जमशेदपुर में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत

जमशेदपुरः नए साल की सुबह सुबह जमशेदपुर में भीषण हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों को मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज टाटा मेन अस्पताल में चल रहा है. हादसा बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में हुआ.

6 की मौतः बताया जा रहा है कि आरआईटी थाना क्षेत्र से कुछ लोग एक कार में सवार होकर पिकनिक मनाने निकले थे. उनकी कार बिष्टुपुर सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे मौके पर ही कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. दो लोगों का इलाज चल रहा है.

कार पलटने से हादसाः पुलिस ने बताया कि आदित्यपुर के आरआईटी थाना अंतर्गत बाबा आश्रम के रहने वाले 8 लोग एक कार में सवार होकर सोमवार सुबह साढ़े चार बजे के पिकनिक मनाने जा रहे थे. कार की रफ्तार तेज थी. उनलोगों की कार बिष्टुपुर के सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिष्टुपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची. कार में फंसे लोगों को निकाला. 5 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दो और स्थानीय लोगों ने एक शख्स को गंभीर हालत में टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई. मृतक में सुरज साहु, टुकटुक, शुभम, मोनू, हेमंत और छोटू यादव शामिल हैं. जबकि घायलों के नाम हर्ष झा और रवि झा हैं. वही घटना की जानकारी मिलने के बाद आदित्यपुर का आरआईटी के बाबा आश्रम में मातम पसर गया है.

जमशेदपुर में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत

जमशेदपुरः नए साल की सुबह सुबह जमशेदपुर में भीषण हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों को मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज टाटा मेन अस्पताल में चल रहा है. हादसा बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में हुआ.

6 की मौतः बताया जा रहा है कि आरआईटी थाना क्षेत्र से कुछ लोग एक कार में सवार होकर पिकनिक मनाने निकले थे. उनकी कार बिष्टुपुर सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे मौके पर ही कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. दो लोगों का इलाज चल रहा है.

कार पलटने से हादसाः पुलिस ने बताया कि आदित्यपुर के आरआईटी थाना अंतर्गत बाबा आश्रम के रहने वाले 8 लोग एक कार में सवार होकर सोमवार सुबह साढ़े चार बजे के पिकनिक मनाने जा रहे थे. कार की रफ्तार तेज थी. उनलोगों की कार बिष्टुपुर के सर्किट हाउस गोलचक्कर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बिष्टुपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची. कार में फंसे लोगों को निकाला. 5 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दो और स्थानीय लोगों ने एक शख्स को गंभीर हालत में टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान एक और युवक की मौत हो गई. मृतक में सुरज साहु, टुकटुक, शुभम, मोनू, हेमंत और छोटू यादव शामिल हैं. जबकि घायलों के नाम हर्ष झा और रवि झा हैं. वही घटना की जानकारी मिलने के बाद आदित्यपुर का आरआईटी के बाबा आश्रम में मातम पसर गया है.

ये भी पढ़ेंः

धनबाद में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर किया सड़क जाम

गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसा, नहर में गिरने से बाइक सवार की मौत

धनबाद में ट्रक की चपेट में आई बाइक, दो छात्रों की मौत, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

Last Updated : Jan 1, 2024, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.