रांची: राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बूटी मोड़ से डुमरदगा जाने वाले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई और पलट गई. इस हादसे में कार में सवार चार युवकों की मौत हो गई है. हादसे में मारे गए चारों युवक रांची के बरियातू बस्ती के रहने वाले बताए जा रहे है. सदर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि तेज रफ्तार की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा बेहद खौफनाक था, बूटी मोड़ की तरफ से बेहद तेज गति आ रही एक लाल रंग की कार अचानक पहले पोल से टकराई फिर हवा में उड़ते हुए सड़क किनारे की दीवार से टकरा गई. इसके बाद कार बीच सड़क पर पलट गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी और हादसा इतने कम समय में हुआ कि किसी को भी संभलने तक मौका नहीं मिला. स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
कार में सवार चारों युवकों की मौत: मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने आनन फानन में कार में फंसे चारों युवकों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सदर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि चारों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी.
पहले भी हो चुके हैं हादसे: झारखंड में इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं. इससे पहले भी ओरमांझी में एक सड़क हादसा हुआ था जिसमे जमशेदपुर से आरा जा रही बस ने हाइवा को पीछे से टक्कर मार दिया था. इस हादसे में बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य लोग घायल हुए थे. 12 दिसंबर को तोरपा-कर्रा हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई थी. इस हादसे में एक कार सवार की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें:
क्रिसमस की खुशियों के बीच घर में छाया मातम, सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत
खूंटी में सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, मौके पर ही एक की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल
लोहरदगा में तेज रफ्तार बाइक सवार ने ट्रक में मारी टक्कर, युवक की मौत