ETV Bharat / bharat

हादसे में ग्रामीण की मौत, कार सवार की पीट-पीटकर हत्या - ओडिशा में मॉब लिंचिंग

ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने कार सवार की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

man-lynched-after-road-accident
ओडिशा कार सवार की पीट पीटकर हत्या
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 2:52 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के मयूरभंज जिले में निजी कंपनी के एक कर्मचारी की मंगलवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर कर्मचारी की कार ग्रामीण की मोटरसाइकिल से टकरा गई थी, जिससे 55 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है और फिर उग्र भीड़ ने कार चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना मयूरभंज से 36 किलोमीटर दूर बांगरीपोसी क्षेत्र में एनएच-49 पर हुई.

बांगिरीपोसी थाना निरीक्षक संजय परिदा ने बताया कि सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों ने कार में यात्रा कर रहे निजी कंपनी के दो कर्मचारियों और उसके चालक पर हमला कर दिया. हालांकि, कार चालक मौके से भागने में सफल रहा है. उन्होंने बताया कि निजी कंपनी के 45 वर्षीय कर्मचारी सत्यनारायण नंदा ग्रामीणों के हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए थे और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. सत्यनारायण नंदा ओडिशा के क्योंझर जिले के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें- रांची में पार्षद पति की गोली मारकर हत्या, वारदात सीसीटीवी में कैद

पुलिस ने बताया कि भीड़ ने सत्यनारायण के साथी फूलचंद शर्मा को भी बुरी तरह से पीटा और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित कर्मचारी जिस निजी कंपनी में पदस्थ थे, वो केंद्र सरकार द्वारा मयूरभंज में एक ग्रामीण पेयजल परियोजना में लगी हुई है. परिदा ने कहा कि घटना के संबंध में दो मामले दर्ज किए गए हैं.

भुवनेश्वर : ओडिशा के मयूरभंज जिले में निजी कंपनी के एक कर्मचारी की मंगलवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर कर्मचारी की कार ग्रामीण की मोटरसाइकिल से टकरा गई थी, जिससे 55 वर्षीय ग्रामीण की मौत हो गई. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है और फिर उग्र भीड़ ने कार चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना मयूरभंज से 36 किलोमीटर दूर बांगरीपोसी क्षेत्र में एनएच-49 पर हुई.

बांगिरीपोसी थाना निरीक्षक संजय परिदा ने बताया कि सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों ने कार में यात्रा कर रहे निजी कंपनी के दो कर्मचारियों और उसके चालक पर हमला कर दिया. हालांकि, कार चालक मौके से भागने में सफल रहा है. उन्होंने बताया कि निजी कंपनी के 45 वर्षीय कर्मचारी सत्यनारायण नंदा ग्रामीणों के हमले में बुरी तरह जख्मी हो गए थे और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. सत्यनारायण नंदा ओडिशा के क्योंझर जिले के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें- रांची में पार्षद पति की गोली मारकर हत्या, वारदात सीसीटीवी में कैद

पुलिस ने बताया कि भीड़ ने सत्यनारायण के साथी फूलचंद शर्मा को भी बुरी तरह से पीटा और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित कर्मचारी जिस निजी कंपनी में पदस्थ थे, वो केंद्र सरकार द्वारा मयूरभंज में एक ग्रामीण पेयजल परियोजना में लगी हुई है. परिदा ने कहा कि घटना के संबंध में दो मामले दर्ज किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.