ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री ने महावीर जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं - प्रधानमंत्री ने महावीर जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को महावीर जयंती (Mahavir Jayanti) के अवसर पर देशावासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बैशाखी, बिहू, ओड़िया नववर्ष महा विशुबा संक्रांति और तमिल नववर्ष पूथांडू की भी शुभकामनाएं दीं.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 11:38 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महावीर जयंती के अवसर पर देशावासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बैशाखी, बिहू, ओड़िया नववर्ष महा विशुबा संक्रांति और तमिल नववर्ष पूथांडू की भी शुभकामनाएं दीं. महावीर जयंती 24वें और अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाई जाती है. जैन समुदाय के लिए महावीर जयंती का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है.

  • Mahavir Jayanti greetings to you all.

    We recall the noble teachings of Bhagwan Mahavir, especially the emphasis on peace, compassion and brotherhood. pic.twitter.com/CyKPtNPKZi

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अचौर्य और ब्रह्मचर्य का ज्ञान देने वाले महावीर की जयंती आज

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि आप सभी को महावीर जयंती की शुभकामनाएं. हम भगवान महावीर के आदर्श संदेशों को याद करते हैं. खासकर शांति, दया और भाईचारे पर उनके जोर को. मोदी ने बैशाखी, बिहू, महा विशुबा संक्रांति और पूथांडू की भी बधाई व शुभकामनाएं दीं.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महावीर जयंती के अवसर पर देशावासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बैशाखी, बिहू, ओड़िया नववर्ष महा विशुबा संक्रांति और तमिल नववर्ष पूथांडू की भी शुभकामनाएं दीं. महावीर जयंती 24वें और अंतिम जैन तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाई जाती है. जैन समुदाय के लिए महावीर जयंती का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है.

  • Mahavir Jayanti greetings to you all.

    We recall the noble teachings of Bhagwan Mahavir, especially the emphasis on peace, compassion and brotherhood. pic.twitter.com/CyKPtNPKZi

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अचौर्य और ब्रह्मचर्य का ज्ञान देने वाले महावीर की जयंती आज

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि आप सभी को महावीर जयंती की शुभकामनाएं. हम भगवान महावीर के आदर्श संदेशों को याद करते हैं. खासकर शांति, दया और भाईचारे पर उनके जोर को. मोदी ने बैशाखी, बिहू, महा विशुबा संक्रांति और पूथांडू की भी बधाई व शुभकामनाएं दीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.