ETV Bharat / bharat

रिटायर्ड शिक्षक की तीसरी पत्नी और पिता की धारदार हथियार से हत्या, 2 महीने पहले शिष्या से की थी कोर्ट मैरिज - अमरौधा कानपुर देहात

कानपुर देहात में घर में घुसे हमलावरों ने रिटायर्ड शिक्षक की पत्नी और पिता की हत्या (Retired teacher wife and father murdered) कर दी. पत्नी का धारदार हथियार से गला रेता गया. जबकि पिता के सिर के पीछे चोट मिली है. इस घटना में रिटायर्ड शिक्षक पर भी बेरहमी से वार किए गए, हालांकि उसकी सांसें चल रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 5:35 PM IST

कानपुर देहात डबल मर्डर.

कानपुर देहात: अमरौधा क्षेत्र में रिटायर्ड शिक्षक के पिता और नवविवाहित पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पत्नी का गला रेता गया है, जबकि पिता के सिर के पीछे चोट मिली है. शिक्षक पर भी जानलेवा हमला किया गया. उसकी गर्दन और शरीर पर लगातार कई वार किए गए. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने उसे हैलट में भर्ती कराया है. घटना के पीछे रिटायर्ड शिक्षक की तीसरी शादी वजह बताई जा रही है. रिटायर्ड शिक्षक ने दो महीने पहले ही शादी की थी. उसकी इस शादी से पहली और दूसरी पत्नी के बच्‍चे नाराज थे. वह परिवार से दूर रहते थे.

पिता, नवविवाहिता पत्नी और बेटी के साथ रहते थे : मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा कस्बे का है. टंडन बाजार मोहल्ले में रहने वाले विमल द्विवेदी (62) अंगदपुर गांव स्थित सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज में शिक्षक थे. रिटायर होने के बाद उन्होंने जगम्मनपुर गांव की खुशबू (30) से कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके बाद अमरौधा स्थित घर में पिता रामप्रकाश द्विवेदी (85) पत्नी खुशबू और पहली पत्नी की 22 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार बेटी के साथ रहते थे. जबकि पहली और दूसरी पत्नी का परिवार अलग रहता है.

पत्नी का रेता गला, पिता के सिर के पीछे वार : बधवार देर रात घर में घुसे हमलावरों ने विमल की पत्नी खुशबू की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. विमल के पिता रामप्रकाश के सिर के पीछे गहरी चोट मिली है. उन्होंने विमल की गर्दन और शरीर पर भी कई वार किए. हमलावरों ने घर में ही सो रही मानसिक रूप से बीमार बेटी को चोट नहीं पहुंचाई.

शिष्या से की थी तीसरी शादी : रिटायर्ड शिक्षक विमल ने तीसरी शादी अपनी शिष्या से ही की थी. सूत्रों के मुताबिक दोनों में प्रेम संबंध बने, इसके बाद कोर्ट मैरिज कर ली. हालांकि विमल के परिवार के अन्य सदस्य इससे खुश नहीं थे.

सुबह हुई हत्याकांड की जानकारी : सुबह पुलिस को इस हत्याकांड की जानकारी हुई. विमल की सांसें चल रहीं थीं. उसे नाजुक हालत में कानपुर हैलट भेजा गया. डबल मर्डर की सूचना पर जनपद के पुलिस अधीक्षक बी. बी .जी .टी. एस मूर्ति डॉग स्‍क्‍वॉड और पुलिस बल के साथ पहुंचे. परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली.

विमल ने की थीं तीन शादियां : पुलिस अधिक्षक मूर्ति ने बताया कि विमल ने तीन शादियां की थीं. इससे परिवारिक कलह रहती थी. घटना में विमल के दो बेटों की संलिप्तता पाई जा रही है. उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

हिरासत में लिए गए दो बेटे : पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विमल की पहली और दूसरी शादी से दो संतानें हैं. इनका परिवार अलग रहता है. हिरासत में लिए गए दोनों बेटों ने पूछताछ में बताया कि पिता की तीसरी शादी से वे नाखुश थे. तीसरी पत्नी पर पैसे लुटाने का भी आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें : कानपुर देहात में पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से हत्या, गांव के बाहर मिला शव

यह भी पढ़ें : जीजा ने साले की फावड़े से काटकर की हत्या, बहन को उसके खिलाफ भड़काने से था परेशान

कानपुर देहात डबल मर्डर.

कानपुर देहात: अमरौधा क्षेत्र में रिटायर्ड शिक्षक के पिता और नवविवाहित पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पत्नी का गला रेता गया है, जबकि पिता के सिर के पीछे चोट मिली है. शिक्षक पर भी जानलेवा हमला किया गया. उसकी गर्दन और शरीर पर लगातार कई वार किए गए. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने उसे हैलट में भर्ती कराया है. घटना के पीछे रिटायर्ड शिक्षक की तीसरी शादी वजह बताई जा रही है. रिटायर्ड शिक्षक ने दो महीने पहले ही शादी की थी. उसकी इस शादी से पहली और दूसरी पत्नी के बच्‍चे नाराज थे. वह परिवार से दूर रहते थे.

पिता, नवविवाहिता पत्नी और बेटी के साथ रहते थे : मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अमरौधा कस्बे का है. टंडन बाजार मोहल्ले में रहने वाले विमल द्विवेदी (62) अंगदपुर गांव स्थित सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज में शिक्षक थे. रिटायर होने के बाद उन्होंने जगम्मनपुर गांव की खुशबू (30) से कोर्ट मैरिज कर ली थी. इसके बाद अमरौधा स्थित घर में पिता रामप्रकाश द्विवेदी (85) पत्नी खुशबू और पहली पत्नी की 22 वर्षीय मानसिक रूप से बीमार बेटी के साथ रहते थे. जबकि पहली और दूसरी पत्नी का परिवार अलग रहता है.

पत्नी का रेता गला, पिता के सिर के पीछे वार : बधवार देर रात घर में घुसे हमलावरों ने विमल की पत्नी खुशबू की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. विमल के पिता रामप्रकाश के सिर के पीछे गहरी चोट मिली है. उन्होंने विमल की गर्दन और शरीर पर भी कई वार किए. हमलावरों ने घर में ही सो रही मानसिक रूप से बीमार बेटी को चोट नहीं पहुंचाई.

शिष्या से की थी तीसरी शादी : रिटायर्ड शिक्षक विमल ने तीसरी शादी अपनी शिष्या से ही की थी. सूत्रों के मुताबिक दोनों में प्रेम संबंध बने, इसके बाद कोर्ट मैरिज कर ली. हालांकि विमल के परिवार के अन्य सदस्य इससे खुश नहीं थे.

सुबह हुई हत्याकांड की जानकारी : सुबह पुलिस को इस हत्याकांड की जानकारी हुई. विमल की सांसें चल रहीं थीं. उसे नाजुक हालत में कानपुर हैलट भेजा गया. डबल मर्डर की सूचना पर जनपद के पुलिस अधीक्षक बी. बी .जी .टी. एस मूर्ति डॉग स्‍क्‍वॉड और पुलिस बल के साथ पहुंचे. परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली.

विमल ने की थीं तीन शादियां : पुलिस अधिक्षक मूर्ति ने बताया कि विमल ने तीन शादियां की थीं. इससे परिवारिक कलह रहती थी. घटना में विमल के दो बेटों की संलिप्तता पाई जा रही है. उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

हिरासत में लिए गए दो बेटे : पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विमल की पहली और दूसरी शादी से दो संतानें हैं. इनका परिवार अलग रहता है. हिरासत में लिए गए दोनों बेटों ने पूछताछ में बताया कि पिता की तीसरी शादी से वे नाखुश थे. तीसरी पत्नी पर पैसे लुटाने का भी आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें : कानपुर देहात में पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से हत्या, गांव के बाहर मिला शव

यह भी पढ़ें : जीजा ने साले की फावड़े से काटकर की हत्या, बहन को उसके खिलाफ भड़काने से था परेशान

Last Updated : Oct 19, 2023, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.