ETV Bharat / bharat

बिंदी लगाकर स्कूल पहुंचने पर टीचर ने जड़ा थप्पड़, आहत छात्रा ने दी जान - Jharkhand news

धनबाद में एक छात्रा ने टीचर के थप्पड़ माने जाने से आहत होकर आत्महत्या कर ली है. कहा जा रहा है कि टीचर ने लड़की को इसलिए थप्पड़ मारा था क्योंकि वह बिंदी लगाकर स्कूल गई थी. इस मामले में पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

suicide after getting hurt by teacher slap
concept Image
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 2:15 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 4:11 PM IST

देखें वीडियो

धनबाद: बिंदी लगाकर स्कूल पहुंचने पर शिक्षिका ने एतराज जताते हुए थप्पड़ जड़ दिया. शिक्षिका के इस व्यवहार से आहत 10वीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. जिसके बाद मृतक छात्रा के शव के साथ आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और स्कूल के सामने धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. मृतक के परिजन स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षिका के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें: टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी ने की आत्महत्या, कुछ दिन पहले ही किया गया था बर्खास्त

जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की 17 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. मृतिका तेतुलमारी थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी कॉलोनी की रहने वाली थी. उसने सोमवार को सुबह ही आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को छात्रा बिंदी लगाकर स्कूल पहुंची थी. जहां विद्यालय परिसर में शिक्षिका सिंधु ने बिंदी लगाकर आने पर एतराज जताया, जिसे लेकर शिक्षिका ने छात्रा को थप्पड़ भी मारा. शिक्षिका के इस बर्ताव से आहत 10वीं की छात्रा ने घर में खुदकुशी कर ली.

छात्रा ने तेतुलमारी पुलिस के नाम सुसाइड नोट लिखकर अपने यूनिफार्म में रखा था. घटना के विरोध में छात्रा के परिजन मंगलवार को शव को लेकर स्कूल के सामने धरने पर बैठ गए. इस धरने के कारण तेतुलमारी से नया मोड़ तक सड़क पूरी तरह से जाम हो गया. छात्रा के परिजन स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई के साथ मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

इस मामले में स्थानीय बाउरी समाज के जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्कूल प्रबंधन दोषी शिक्षिका पर कठोर कार्रवाई करे. इसके अलावा उन्होंने पुलिस से दोषी शिक्षिका को गिरफ्तार करने की भी मांग की है. फिलहाल पुलिस ने सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

देखें वीडियो

धनबाद: बिंदी लगाकर स्कूल पहुंचने पर शिक्षिका ने एतराज जताते हुए थप्पड़ जड़ दिया. शिक्षिका के इस व्यवहार से आहत 10वीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. जिसके बाद मृतक छात्रा के शव के साथ आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और स्कूल के सामने धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. मृतक के परिजन स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षिका के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें: टाटा स्टील के पूर्व अधिकारी ने की आत्महत्या, कुछ दिन पहले ही किया गया था बर्खास्त

जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के सेंट जेवियर्स स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं की 17 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. मृतिका तेतुलमारी थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी कॉलोनी की रहने वाली थी. उसने सोमवार को सुबह ही आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को छात्रा बिंदी लगाकर स्कूल पहुंची थी. जहां विद्यालय परिसर में शिक्षिका सिंधु ने बिंदी लगाकर आने पर एतराज जताया, जिसे लेकर शिक्षिका ने छात्रा को थप्पड़ भी मारा. शिक्षिका के इस बर्ताव से आहत 10वीं की छात्रा ने घर में खुदकुशी कर ली.

छात्रा ने तेतुलमारी पुलिस के नाम सुसाइड नोट लिखकर अपने यूनिफार्म में रखा था. घटना के विरोध में छात्रा के परिजन मंगलवार को शव को लेकर स्कूल के सामने धरने पर बैठ गए. इस धरने के कारण तेतुलमारी से नया मोड़ तक सड़क पूरी तरह से जाम हो गया. छात्रा के परिजन स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई के साथ मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

इस मामले में स्थानीय बाउरी समाज के जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्कूल प्रबंधन दोषी शिक्षिका पर कठोर कार्रवाई करे. इसके अलावा उन्होंने पुलिस से दोषी शिक्षिका को गिरफ्तार करने की भी मांग की है. फिलहाल पुलिस ने सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Last Updated : Jul 11, 2023, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.