ETV Bharat / bharat

एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट: जापान ने चिली को 2-0 से हराया, हार के बाद खिलाड़ियों की आंखें हुईं नम - हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट

FIH Hockey Tournament. राजधानी रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटफ हॉकी स्टेडियम में वूमेंस हॉकी ओलंपिक हॉकी क्वालीफायर टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट में आज जापान की टीम ने चिली को 2-0 से मात दी.

FIH Hockey Tournament
FIH Hockey Tournament
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 5:21 PM IST

रांची: एफआईएच हॉकी क्वालीफायर टूर्नामेंट का दसवां मैच जापान और चिली के बीच खेला गया. जिसमें जापान ने चिली को 2-0 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया. फर्स्ट हाफ में जापान ने पहला गोल दाग दिया, जिसके बाद जापान ने लगातार चिली पर दवाब बनाकर रखा.

फर्स्ट हाफ में जापान की खिलाड़ी उराता काना और हेसेगावा मियू ने एक-एक गोल दाग कर चिली पर दवाब बना दिया. हालांकि चिली की तरफ से टीम की कप्तान कैरम कमीला ने बेहतर प्रयास किया, लेकिन उन्हें गोल दागने में कोई सफलता नहीं मिली. वहीं टीम की तरफ से खमीस जोसेफिना ने फर्स्ट हाफ में एक गोल दागने का प्रयास किया लेकिन उन्हें भी सफलता नहीं मिली.

सेकंड हाफ में दोनों टीमों में से किसी ने एक भी गोल नहीं दागा. हालांकि कि सेकंड हाफ में चिली के खिलाड़ियों ने गोल दागने की पूरी कोशिश की लेकिन जापान के खिलाड़ी सुरक्षात्मक तरीके से खेलते रहे और अपनी बढ़त को बनाए रखा. मैच खत्म होने तक वह 2-0 से आगे ही रहे.

पूरे टूर्नामेंट में जापान लगातार बढ़त बनाए हुए है. 13 जनवरी को हुए मैच में जापान ने चेक रिपब्लिक को 2-0 से हराया था, जबकि 14 जनवरी को हुए मैच में जापान ने जर्मनी के साथ बराबरी का खेल खेला था. इस मैच में जीतने के बाद जापान बेहतर पोजीशन पर आ गया है जबकि चिली निचले पोजीशन पर पहुंच गया है. आज की हार के बाद तीन मैचों में से चिली ने दो मैच गवां दिए हैं. अब तक चिली को चेक रिपब्लिक के साथ सिर्फ एक मैच में जीत मिली है.

मैच खत्म होने के बाद चिली की कप्तान की आंखों में आंसू आ गए. नम आंखों के साथ चिली टीम की कप्तान कैरम कमीला सहित कई खिलाड़ी मैदान से बाहर निकली.

ये भी पढ़ें:

FIH Olympic Qualifiers 2024: जर्मनी ने चेक गणराज्य को दी करारी शिकस्त, 10-0 से जीता मैच

FIH Hockey Olympic Qualifiers: भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से रौंदा, सलीमा टेटे रहीं प्लेयर ऑफ द मैच

रांची: एफआईएच हॉकी क्वालीफायर टूर्नामेंट का दसवां मैच जापान और चिली के बीच खेला गया. जिसमें जापान ने चिली को 2-0 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया. फर्स्ट हाफ में जापान ने पहला गोल दाग दिया, जिसके बाद जापान ने लगातार चिली पर दवाब बनाकर रखा.

फर्स्ट हाफ में जापान की खिलाड़ी उराता काना और हेसेगावा मियू ने एक-एक गोल दाग कर चिली पर दवाब बना दिया. हालांकि चिली की तरफ से टीम की कप्तान कैरम कमीला ने बेहतर प्रयास किया, लेकिन उन्हें गोल दागने में कोई सफलता नहीं मिली. वहीं टीम की तरफ से खमीस जोसेफिना ने फर्स्ट हाफ में एक गोल दागने का प्रयास किया लेकिन उन्हें भी सफलता नहीं मिली.

सेकंड हाफ में दोनों टीमों में से किसी ने एक भी गोल नहीं दागा. हालांकि कि सेकंड हाफ में चिली के खिलाड़ियों ने गोल दागने की पूरी कोशिश की लेकिन जापान के खिलाड़ी सुरक्षात्मक तरीके से खेलते रहे और अपनी बढ़त को बनाए रखा. मैच खत्म होने तक वह 2-0 से आगे ही रहे.

पूरे टूर्नामेंट में जापान लगातार बढ़त बनाए हुए है. 13 जनवरी को हुए मैच में जापान ने चेक रिपब्लिक को 2-0 से हराया था, जबकि 14 जनवरी को हुए मैच में जापान ने जर्मनी के साथ बराबरी का खेल खेला था. इस मैच में जीतने के बाद जापान बेहतर पोजीशन पर आ गया है जबकि चिली निचले पोजीशन पर पहुंच गया है. आज की हार के बाद तीन मैचों में से चिली ने दो मैच गवां दिए हैं. अब तक चिली को चेक रिपब्लिक के साथ सिर्फ एक मैच में जीत मिली है.

मैच खत्म होने के बाद चिली की कप्तान की आंखों में आंसू आ गए. नम आंखों के साथ चिली टीम की कप्तान कैरम कमीला सहित कई खिलाड़ी मैदान से बाहर निकली.

ये भी पढ़ें:

FIH Olympic Qualifiers 2024: जर्मनी ने चेक गणराज्य को दी करारी शिकस्त, 10-0 से जीता मैच

FIH Hockey Olympic Qualifiers: भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से रौंदा, सलीमा टेटे रहीं प्लेयर ऑफ द मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.