ETV Bharat / bharat

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने भेजा पांचवा समन, चार अक्टूबर को बुलाया ऑफिस, जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला - ED issues fifth notice to CM Hemant Soren

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने पांचवां नोटिस भेज दिया है. इस बार उन्हें चार अक्टूबर को रांची के ईडी कार्यालय में बुलाया गया है.

ED issues fifth notice to CM Hemant Soren
ED issues fifth notice to CM Hemant Soren
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 6:42 PM IST

रांची: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांचवीं बार समन जारी कर दिया है. इस बार सीएम हेमंत को ईडी ने समन जारी करते हुए 04 अक्टूबर को एजेंसी के दफ्तर बुलाया है. इससे पहले भी ईडी ने सीएम को चार बार समन जारी किया था. लेकिन सीएम एजेंसी के दफ्तर नहीं गए थे. अब तक सीएम 14 अगस्त, 24 अगस्त, 9 सितंबर और 23 सितंबर के समन पर भी उपस्थित नहीं हुए थे.

ये भी पढ़ें: ईडी के समन को चुनौती देने वाली याचिका में है डिफेक्ट, भाजपा के आरोप- जानबूझकर मामले को लटकाना चाहते हैं सीएम हेमंत

पांचवी बार जारी हुआ समन: ईडी और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के बीच समन का खेल जारी है. चार समन जारी होने के बाद भी हेमंत सोरेन ईडी के दफ्तर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे, जिसके बाद ईडी ने उन्हें पांचवां समन जारी कर दिया है. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांचवीं बार समन जारी किया गया है.

कब कब जारी हुआ समन: ईडी ने रांची जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए पहली बार 14 अगस्त को बुलाया था. लेकिन मुख्यमंत्री पहले समन पर उपस्थित नहीं हुए थे. इस दौरान उन्होंने एक पत्र ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा को भेजा था. जिसमें उन्होंने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कानून की शरण में जाने की बात कही और ईडी से समन वापस लेने की मांग की थी. जिसके बाद ईडी ने भी सीएम को जवाबी पत्र भेजते हुए दूसरा समन भेज दिया था, जिसमे उन्हें 24 अगस्त को आने को कहा था. लेकिन उस दिन भी सीएम ईडी के ऑफिस नहीं पहुंचे. उन्होंने इस मामले में राहत पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

24 अगस्त के बाद एक बार फिर सीएम को 09 सितंबर को जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन उस दिन भी राष्ट्रपति के भोज कार्यक्रम में दिल्ली जाने की वजह से सीएम एजेंसी के दफ्तर में उपस्थित नहीं हुए. जिसके बाद ईडी ने सीएम को चौथा समन जारी कर 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन फिर भी सीएम एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे. अब उन्हें पांचवीं बार समन जारी किया गया है.

रांची: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांचवीं बार समन जारी कर दिया है. इस बार सीएम हेमंत को ईडी ने समन जारी करते हुए 04 अक्टूबर को एजेंसी के दफ्तर बुलाया है. इससे पहले भी ईडी ने सीएम को चार बार समन जारी किया था. लेकिन सीएम एजेंसी के दफ्तर नहीं गए थे. अब तक सीएम 14 अगस्त, 24 अगस्त, 9 सितंबर और 23 सितंबर के समन पर भी उपस्थित नहीं हुए थे.

ये भी पढ़ें: ईडी के समन को चुनौती देने वाली याचिका में है डिफेक्ट, भाजपा के आरोप- जानबूझकर मामले को लटकाना चाहते हैं सीएम हेमंत

पांचवी बार जारी हुआ समन: ईडी और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के बीच समन का खेल जारी है. चार समन जारी होने के बाद भी हेमंत सोरेन ईडी के दफ्तर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे, जिसके बाद ईडी ने उन्हें पांचवां समन जारी कर दिया है. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांचवीं बार समन जारी किया गया है.

कब कब जारी हुआ समन: ईडी ने रांची जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए पहली बार 14 अगस्त को बुलाया था. लेकिन मुख्यमंत्री पहले समन पर उपस्थित नहीं हुए थे. इस दौरान उन्होंने एक पत्र ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा को भेजा था. जिसमें उन्होंने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कानून की शरण में जाने की बात कही और ईडी से समन वापस लेने की मांग की थी. जिसके बाद ईडी ने भी सीएम को जवाबी पत्र भेजते हुए दूसरा समन भेज दिया था, जिसमे उन्हें 24 अगस्त को आने को कहा था. लेकिन उस दिन भी सीएम ईडी के ऑफिस नहीं पहुंचे. उन्होंने इस मामले में राहत पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

24 अगस्त के बाद एक बार फिर सीएम को 09 सितंबर को जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन उस दिन भी राष्ट्रपति के भोज कार्यक्रम में दिल्ली जाने की वजह से सीएम एजेंसी के दफ्तर में उपस्थित नहीं हुए. जिसके बाद ईडी ने सीएम को चौथा समन जारी कर 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन फिर भी सीएम एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे. अब उन्हें पांचवीं बार समन जारी किया गया है.

Last Updated : Sep 26, 2023, 6:42 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.