ETV Bharat / bharat

झारखंड के गुमला में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे संजय कुमार - झारखंड न्यूज

CRPF jawan committed suicide in Gumla. गुमला में सीआरपीएफ जवान के सुसाइड का मामला सामने आया है. गुमला के सिलम स्थित कैंप में खुद की बंदूक से गोली लगने से जवान की मौत हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

CRPF jawan commits suicide by shooting himself in Gumla
गुमला में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 6:20 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 8:10 PM IST

गुमलाः जिला में एक सीआरपीएफ जवान ने आत्महत्या कर ली है. गुमला के सिलम स्थित सीआरपीएफ कैंप में जवान संजय कुमार ने आत्महत्या कर ली है. जवान संजय कुमार ने किन कारणों से आत्महत्या की है इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है. जवान संजय कुमार हिमाचल प्रदेश का रहने वाले हैं और 218 बटालियन सिलम गुमला में प्रतिनियुक्त थे.

गुमला में आत्महत्या को लेकर बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ कैंप सिलम के गार्ड रूम में ड्यूटी पर तैनात हवलदार संजय कुमार ने सोमवार की दोपहर अपनी ही एके 47 से खुद को गोली मार दी, गोली लगने से जवान की मौत हो गयी. हवलदार संजय कुमार ग्राम नेहुल पोस्ट जल्दवी, थाना सुंदर नगर, जिला मंडी हिमाचल प्रदेश का रहने वाले थे. गुमला सदर अस्पताल में देर शाम शव का पोस्टमार्टम किया गया. उपायुक्त के निर्देश पर सदर अस्पताल के तीन सदस्यीय टीम डॉ. प्रेम चंद भगत, डॉ. आगुस्टीन और डॉ. रोशन खलखो ने कार्यपालक दंडाधिकारी सुशील कुमार खाखा की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम कक्ष के पास जवानों ने अपने साथी को सलामी दी. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर सीआरपीएफ के जवान के पैतृक गांव हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे. इस घटना को लेकर सीआरपीएफ कैंप में पत्रकारों काे प्रवेश नहीं दिया गया.

जानकारी के अनुसार संजय कुमार 15 दिन की छुट्टी के बाद 21 नवंबर को ड्यूटी पर दोबारा लौटे. सोमवार को गार्ड रूम में वो ड्यूटी पर तैनात थे. दोपहर लगभग 2:15 बजे अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद बाकी जवान वहां पहुंचे तो देखा कि हवलदार ने अपनी सर्विस रायफल से खुद पर ही गोली चला दी और गोली लगने से जवान की मौत हो गयी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल, थाना प्रभारी विनोद कुमार ने सीआरपीएफ कैंप पहुंचे. इसके बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पंचनामा की कार्रवाई की गयी. आत्महत्या के कारणों को लेकर स्पष्ट कुछ भी नहीं बताया गया है. आलाधिकारियों ने इतना कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और कारणों का पता लगाया जा रहा है.

गुमलाः जिला में एक सीआरपीएफ जवान ने आत्महत्या कर ली है. गुमला के सिलम स्थित सीआरपीएफ कैंप में जवान संजय कुमार ने आत्महत्या कर ली है. जवान संजय कुमार ने किन कारणों से आत्महत्या की है इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है. जवान संजय कुमार हिमाचल प्रदेश का रहने वाले हैं और 218 बटालियन सिलम गुमला में प्रतिनियुक्त थे.

गुमला में आत्महत्या को लेकर बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ कैंप सिलम के गार्ड रूम में ड्यूटी पर तैनात हवलदार संजय कुमार ने सोमवार की दोपहर अपनी ही एके 47 से खुद को गोली मार दी, गोली लगने से जवान की मौत हो गयी. हवलदार संजय कुमार ग्राम नेहुल पोस्ट जल्दवी, थाना सुंदर नगर, जिला मंडी हिमाचल प्रदेश का रहने वाले थे. गुमला सदर अस्पताल में देर शाम शव का पोस्टमार्टम किया गया. उपायुक्त के निर्देश पर सदर अस्पताल के तीन सदस्यीय टीम डॉ. प्रेम चंद भगत, डॉ. आगुस्टीन और डॉ. रोशन खलखो ने कार्यपालक दंडाधिकारी सुशील कुमार खाखा की उपस्थिति में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम कक्ष के पास जवानों ने अपने साथी को सलामी दी. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर सीआरपीएफ के जवान के पैतृक गांव हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे. इस घटना को लेकर सीआरपीएफ कैंप में पत्रकारों काे प्रवेश नहीं दिया गया.

जानकारी के अनुसार संजय कुमार 15 दिन की छुट्टी के बाद 21 नवंबर को ड्यूटी पर दोबारा लौटे. सोमवार को गार्ड रूम में वो ड्यूटी पर तैनात थे. दोपहर लगभग 2:15 बजे अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद बाकी जवान वहां पहुंचे तो देखा कि हवलदार ने अपनी सर्विस रायफल से खुद पर ही गोली चला दी और गोली लगने से जवान की मौत हो गयी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल, थाना प्रभारी विनोद कुमार ने सीआरपीएफ कैंप पहुंचे. इसके बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पंचनामा की कार्रवाई की गयी. आत्महत्या के कारणों को लेकर स्पष्ट कुछ भी नहीं बताया गया है. आलाधिकारियों ने इतना कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और कारणों का पता लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में एयरफोर्स जवान योगेश कुमार का अंतिम संस्कार, भुज में गोली लगने से हुई थी मौत

इसे भी पढ़ें- गुमला में शहीद संतोष उरांव की अंतिम यात्रा, तुरियादिह गांव में डीसी और एसपी ने दी श्रद्धांजलि

इसे भी पढ़ें- रांची के डोरंडा में एक आर्मी के जवान का शव मिला, इलाके में मचा हड़कंप

Last Updated : Nov 27, 2023, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.