ETV Bharat / bharat

I. N. D. I. A. की बैठक में नहीं शामिल होंगे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- बिजी हूं, देखते हैं, प्रतिनिधि जाएगा - giridih news

Hemant Soren will not attend india parties meeting. सीएम हेमंत सोरेन इंडिया दलों की बैठक में शामिल नहीं होंगे. बैठक 6 दिसंबर को दिल्ली में होनी है. सीएम अपने व्यस्त कार्यक्रमों के कारण दिल्ली नहीं जा सकेंगे.

CM Hemant Soren will not attend meeting of india
CM Hemant Soren will not attend meeting of india
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 5, 2023, 12:42 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 1:22 PM IST

पत्रकारों से बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन

गिरिडीहः 6 दिसंबर को नई दिल्ली में इंडिया दलों की बैठक होगी. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. व्यस्तताओं की वजह से वे इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.

बता दें कि इंडिया दलों की बैठक में शामिल नहीं होने की जानकारी खुद सीएम हेमंत सोरेन में दी. गिरिडीह में सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनकी इस बारे में बात हुई है. उन्होंने कहा कि अभी काफी व्यस्तता है, ऐसे में वे तो बैठक में शामिल होने दिल्ली नहीं जा सकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वे देखते हैं कि उनकी तरफ से कोई प्रतिनिधि जा सके. उन्होंने कहा कि कोई विवाद नहीं है.

वहीं तीन राज्यों में भाजपा की जीत का असर झारखंड में पड़ेगा कि नहीं इस सवाल पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इसका किसी प्रकार का असर झारखंड में नहीं होगा. पहले भी दूसरे राज्य में ऐसे परिणाम आते रहे हैं. जो जैसा मेहनत करेगा, उसे वैसा परिणाम मिलेगा. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के 400 प्लस सीट लाने के दावे पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को बोलने की छूट है. कोई कुछ भी कह सकता है. किसी का मुंह बंद नहीं कर सकते, लेकिन असली फैसला तो जनता करती है, जनता जो फैसला करती है, उसे पूरी दुनिया देखती है.

बता दें कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने 6 इंडिया दलों की बैठक दिल्ली में बुलाई है. जिसमें आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. हालांकि सीएम हेमंत सोरेन से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल होने में असमर्थता जाहिर कर चुकी हैं. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बैठक पर सस्पेंस है.

ये भी पढ़ेंः

INDIA गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार के शामिल होने पर सस्पेंस, क्या कांग्रेस से नाराज हैं बिहार CM?

झारखंड में इंडिया गठबंधन में भरोसे की कमी! किसके दावे में कितना दम

कांग्रेस से नाराजगी के बीच नीतीश कुमार को मल्लिकार्जुन खरगे ने किया फोन, INDIA गठबंधन पर की बातचीत

पत्रकारों से बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन

गिरिडीहः 6 दिसंबर को नई दिल्ली में इंडिया दलों की बैठक होगी. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. व्यस्तताओं की वजह से वे इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.

बता दें कि इंडिया दलों की बैठक में शामिल नहीं होने की जानकारी खुद सीएम हेमंत सोरेन में दी. गिरिडीह में सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनकी इस बारे में बात हुई है. उन्होंने कहा कि अभी काफी व्यस्तता है, ऐसे में वे तो बैठक में शामिल होने दिल्ली नहीं जा सकेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वे देखते हैं कि उनकी तरफ से कोई प्रतिनिधि जा सके. उन्होंने कहा कि कोई विवाद नहीं है.

वहीं तीन राज्यों में भाजपा की जीत का असर झारखंड में पड़ेगा कि नहीं इस सवाल पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इसका किसी प्रकार का असर झारखंड में नहीं होगा. पहले भी दूसरे राज्य में ऐसे परिणाम आते रहे हैं. जो जैसा मेहनत करेगा, उसे वैसा परिणाम मिलेगा. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के 400 प्लस सीट लाने के दावे पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को बोलने की छूट है. कोई कुछ भी कह सकता है. किसी का मुंह बंद नहीं कर सकते, लेकिन असली फैसला तो जनता करती है, जनता जो फैसला करती है, उसे पूरी दुनिया देखती है.

बता दें कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने 6 इंडिया दलों की बैठक दिल्ली में बुलाई है. जिसमें आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. हालांकि सीएम हेमंत सोरेन से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल होने में असमर्थता जाहिर कर चुकी हैं. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बैठक पर सस्पेंस है.

ये भी पढ़ेंः

INDIA गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार के शामिल होने पर सस्पेंस, क्या कांग्रेस से नाराज हैं बिहार CM?

झारखंड में इंडिया गठबंधन में भरोसे की कमी! किसके दावे में कितना दम

कांग्रेस से नाराजगी के बीच नीतीश कुमार को मल्लिकार्जुन खरगे ने किया फोन, INDIA गठबंधन पर की बातचीत

Last Updated : Dec 5, 2023, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.