ETV Bharat / bharat

गिरिडीह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की हुंकार, कहा- जब मोदी बोलते हैं तब दुनिया सुनती है, हेमंत सरकार को बताया अखंड भ्रष्टाचारी - Jharkhand news

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा गिरिडीह में एक तरफ जहां मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई वहीं झारखंड सरकार पर जमकर बरसे.

BJP President JP Nadda praised PM Modi
BJP President JP Nadda praised PM Modi
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 3:44 PM IST

जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष

गिरिडीह: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाजनसंपर्क अभियान के तहत गिरिडीह पहुंचे. यहां उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए कांग्रेस के आलोचना भी की. उन्होंने कहा भारत की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. 21 जून का दिन ऐतिहासिक था जब भारत के प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहे थे. दुनिया मोदी की प्रशंसा कर रही है, लेकिन कांग्रेस के भाइयों द्वारा उन्हें सांप-बिच्छु जैसे शब्दों से संबोधित किया जाता है.

ये भी पढ़ें: JP Nadda Jharkhand Visit: गिरिडीह में जेपी नड्डा की हुंकार, कहा- झारखंड में हुआ देश का सबसे बड़ा जमीन घोटाला

आर्थिक मंदी से जूझ रही है दुनिया, भारत मजबूत हुआ: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया में आर्थिक मंदी है, कोरोना की मार और चपेट ने दुनिया को प्रभावित किया. इस आर्थिक मंदी में यदि कोई मजबूत से खड़ा है तो वह भारत है. 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 10 वें नंबर पर थी, लेकिन आज भारत पांचवें नंबर पर है. आज हम जापान को पछाड़ कर तीसरे नंबर की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता बन गए हैं. 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बनते हैं. 18 लाख करोड़ सड़क, रेल मार्ग में खर्च हुए. आज हर दिन करीब 29 किमी नेशनल हाइवे बनाया जा रहा है. 9 साल में 74 एयरपोर्ट बनाया गया. नरेंद्र मोदी ने गांव, शोषित, गरीब, किसान की तकदीर बदलने का काम किया. भारत की गरीबी कम हुई है, अतिगरीबी एक प्रतिशत से भी कम हो गई है. गरीब को हेल्थ कवर दिया गया. झारखंड के 18 लाख लोगों को पीएम आवास दिया गया. 9.9 करोड़ घरों को जल से जोड़ा गया है. 10.78 करोड़ किसानो को हर चौथे महीने 2-2 हजार मिल रहे हैं.

जेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में 7791 किमी नेशनल हाइवे बना है. एक लाख करोड़ रुपए सड़क पर खर्च हो रहे हैं. पहले यहां के लोग इलाज के लिए रांची से कोलकाता और पटना जाते थे, वहीं आज देवघर में एम्स स्थापित हो गया जिससे लोगों को सीधा फायदा हुआ.

भ्रष्टाचार के साथ तुष्टिकरण में डूबी है हेमंत सरकार: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार को आड़े हाथ लिया. कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य को पीछे धकेलने का काम किया. हेमंत सोरेन की सरकार आखंड भ्रष्टाचार में डूबी है. कानून को ताक पर रखने का काम किया जा रहा है. तुष्टिकरण खुलेआम हो रहा है. हेमंत और कांग्रेस की सरकार घोटालों की सरकार बन गई है. जमीन घोटाला, शराब घोटाला किया गया है. अवैध खनन करनेवालों को हेमंत सोरेन का आशीर्वाद है.

संथाल परगना में बांग्लादेश घुसपैठी: वहीं जेपी नड्डा ने घुसपैठ पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि संथाल परगना क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठ कर रहे हैं और इनको शरण देने का कम हेमंत सोरेन की सरकार कर रही है. संथाल में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. यह सब राज्य सरकार की देखरेख में हो रहा है. देवघर में महादेव की बारात को भी डिस्टर्ब करने का काम किया गया. कांग्रेसी मोदी का विरोध करते करते भारत का विरोध कर रहे हैं.

इस सभा में बाबूलाल मरांडी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड वासियों की चिंता सिर्फ भाजपा ही करती है. राज्य का गठन करने में भाजपा का ही योगदान रहा. इस प्रदेश में जब भी यूपीए गठबंधन की सरकार बनती है तो ये लोग लूटने में जुट जाते हैं. खनिज से लेकर जमीन तक की लूट की जा रही है. यहां व्यवसाय करनेवालों को धमकी भरे कॉल आते हैं. धमकी दी जाती है कि पैसा दो नहीं तो अस्पताल में बेड खाली है. कहा कि केंद्र के साथ साथ राज्य में भी भाजपा को सत्ता दिलानी है.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार बहुत सारे काम हुए. वर्तमान हेमंत सरकार राज्य को प्रकाश से अंधेरे की तरफ ले जाने का काम कर रही है. कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो सभी पोषण सखियों को नियुक्त किया जाएगा. तीन साल तक नौजवान को भटकाने का काम हेमंत सरकार ने किया. इससे पहले मंच पर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शॉल देकर स्वागत किया गया.

जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष

गिरिडीह: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाजनसंपर्क अभियान के तहत गिरिडीह पहुंचे. यहां उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए कांग्रेस के आलोचना भी की. उन्होंने कहा भारत की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. 21 जून का दिन ऐतिहासिक था जब भारत के प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहे थे. दुनिया मोदी की प्रशंसा कर रही है, लेकिन कांग्रेस के भाइयों द्वारा उन्हें सांप-बिच्छु जैसे शब्दों से संबोधित किया जाता है.

ये भी पढ़ें: JP Nadda Jharkhand Visit: गिरिडीह में जेपी नड्डा की हुंकार, कहा- झारखंड में हुआ देश का सबसे बड़ा जमीन घोटाला

आर्थिक मंदी से जूझ रही है दुनिया, भारत मजबूत हुआ: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दुनिया में आर्थिक मंदी है, कोरोना की मार और चपेट ने दुनिया को प्रभावित किया. इस आर्थिक मंदी में यदि कोई मजबूत से खड़ा है तो वह भारत है. 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 10 वें नंबर पर थी, लेकिन आज भारत पांचवें नंबर पर है. आज हम जापान को पछाड़ कर तीसरे नंबर की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता बन गए हैं. 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बनते हैं. 18 लाख करोड़ सड़क, रेल मार्ग में खर्च हुए. आज हर दिन करीब 29 किमी नेशनल हाइवे बनाया जा रहा है. 9 साल में 74 एयरपोर्ट बनाया गया. नरेंद्र मोदी ने गांव, शोषित, गरीब, किसान की तकदीर बदलने का काम किया. भारत की गरीबी कम हुई है, अतिगरीबी एक प्रतिशत से भी कम हो गई है. गरीब को हेल्थ कवर दिया गया. झारखंड के 18 लाख लोगों को पीएम आवास दिया गया. 9.9 करोड़ घरों को जल से जोड़ा गया है. 10.78 करोड़ किसानो को हर चौथे महीने 2-2 हजार मिल रहे हैं.

जेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में 7791 किमी नेशनल हाइवे बना है. एक लाख करोड़ रुपए सड़क पर खर्च हो रहे हैं. पहले यहां के लोग इलाज के लिए रांची से कोलकाता और पटना जाते थे, वहीं आज देवघर में एम्स स्थापित हो गया जिससे लोगों को सीधा फायदा हुआ.

भ्रष्टाचार के साथ तुष्टिकरण में डूबी है हेमंत सरकार: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार को आड़े हाथ लिया. कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य को पीछे धकेलने का काम किया. हेमंत सोरेन की सरकार आखंड भ्रष्टाचार में डूबी है. कानून को ताक पर रखने का काम किया जा रहा है. तुष्टिकरण खुलेआम हो रहा है. हेमंत और कांग्रेस की सरकार घोटालों की सरकार बन गई है. जमीन घोटाला, शराब घोटाला किया गया है. अवैध खनन करनेवालों को हेमंत सोरेन का आशीर्वाद है.

संथाल परगना में बांग्लादेश घुसपैठी: वहीं जेपी नड्डा ने घुसपैठ पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि संथाल परगना क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठ कर रहे हैं और इनको शरण देने का कम हेमंत सोरेन की सरकार कर रही है. संथाल में आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. यह सब राज्य सरकार की देखरेख में हो रहा है. देवघर में महादेव की बारात को भी डिस्टर्ब करने का काम किया गया. कांग्रेसी मोदी का विरोध करते करते भारत का विरोध कर रहे हैं.

इस सभा में बाबूलाल मरांडी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड वासियों की चिंता सिर्फ भाजपा ही करती है. राज्य का गठन करने में भाजपा का ही योगदान रहा. इस प्रदेश में जब भी यूपीए गठबंधन की सरकार बनती है तो ये लोग लूटने में जुट जाते हैं. खनिज से लेकर जमीन तक की लूट की जा रही है. यहां व्यवसाय करनेवालों को धमकी भरे कॉल आते हैं. धमकी दी जाती है कि पैसा दो नहीं तो अस्पताल में बेड खाली है. कहा कि केंद्र के साथ साथ राज्य में भी भाजपा को सत्ता दिलानी है.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि डबल इंजन की सरकार बहुत सारे काम हुए. वर्तमान हेमंत सरकार राज्य को प्रकाश से अंधेरे की तरफ ले जाने का काम कर रही है. कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो सभी पोषण सखियों को नियुक्त किया जाएगा. तीन साल तक नौजवान को भटकाने का काम हेमंत सरकार ने किया. इससे पहले मंच पर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शॉल देकर स्वागत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.