रांचीः बीजेपी मिशन 2024 को लेकर अभी से पूरी तरह से रेस हो चुकी है. झारखंड में लगातार पार्टी के बड़े नेताओं का आगमन हो रहा है. इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. वो गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करेंगे. मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताएंगे.
ये भी पढ़ेंः Mission 2024: अंतिम चरण में जेपी नड्डा की रैली की तैयारी, राज्य के आला नेता गिरिडीह में बहा रहे पसीना
बता दें कि आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा का गिरिडीह आगमन हो रहा है. वो गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. वो सुबह दस बजे लोगों से रू-ब-रू होंगे. इस दौरान वो केंद्र की मोदी सरकार के पिछले 9 साल की उपलब्धि और कार्यों की जानकारी लोगों को देंगे. जेपी नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं में आगामी चुनावों को लेकर जोश भी भरेंगे. उनके दौरे को सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर सूबे के आला नेता कई दिनों से गिरिडीह में कैंप किए हुए हैं. इस कार्यक्रम में पार्टी के 65 मंडल से कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, क्षेत्रीय महामंत्री संगठन नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संगठन महामंमत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू समेत कई विधायक, पूर्व सांसद शामिल होंगे.
बता दें कि जेपी नड्डा के कार्यक्रम में पहले बदलाव की बात आई थी, लेकिन बाद में उनका कार्यक्रम पूर्ववत रहा, बस समय में बदलाव हुआ. वहीं उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है. बता दें कि इससे पहले राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी गिरिडीह का दौरा किया था.