ETV Bharat / bharat

बीजेपी सांसद बोले- सत्ता के लिए दाउद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश - बीजेपी और जेडीयू में तनातनी

बीजेपी और जेडीयू में तनातनी (Dispute Between BJP and JDU) के बीच बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला (Chhedi Paswan attacks Nitish Kumar) है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं. उन्होंने कहा कि ढाई साल भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री रहना चाहिए और ढाई साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है.

Chhedi Paswan
बीजेपी सांसद छेदी पासवान
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 8:45 PM IST

नई दिल्ली/पटना : बिहार के सासाराम से बीजेपी सांसद छेदी पासवान (BJP MP Chhedi Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना सहित कई मुद्दों पर बीजेपी को जेडीयू ब्लैकमेल करती है, जो कि बहुत गलत है. उन्होंने कहा कि साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले लड़ना चाहिए था. अगर हम अकेले चुनाव लड़ते तो अपने दम पर बहुमत में आ जाते. हमें नीतीश कुमार की जरूरत ही नहीं पड़ती.

छेदी पासवान ने कहा कि बिहार में 74 विधायकों के साथ एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. बिहार में जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी है और बीजेपी के समर्थन से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं लेकिन बिहार सरकार में लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं और विधायकों की अनदेखी होती है. उनकी मांग नहीं सुनी जाती है. उन्होंने कहा कि जेडीयू लगातार बीजेपी पर दबाव बनाती रहती है. बीजेपी को दबाव में रहने की जरूरत नहीं है.

बीजेपी सांसद छेदी पासवान से विशेष बातचीत

बीजेपी सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने और कुर्सी पर बने रहने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं. हम लोग बड़ी पार्टी हैं, इसलिए ढाई साल बाद नीतीश कुमार की जगह बीजेपी का मुख्यमंत्री बनना चाहिए, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लोगों की अनदेखी हो रही है.

"वास्तव में ये बात सही है कि बहुत बार्गेन करता है ये आदमी. मुख्यमंत्री बनने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकता है. ढाई साल भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री रहना चाहिए और ढाई साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है. इसमें कोई दो राय नहीं कि सरकार में भारतीय जनता पार्टी इग्नोर हो रही है"- छेदी पासवान, बीजेपी सांसद, सासाराम

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी आक्रामक, कहा- विपक्ष ने सदन जैसी पवित्र जगह का प्रयोग देश की बजाय दल के लिए किया

छेदी पासवान ने कहा कि यूपीए सरकार के शासनकाल में ही 'विशेष राज्य' का दर्जा देने प्रावधान खत्म हो चुका है. इसलिए मोदी सरकार ने बिहार को विशेष पैकेज दिया. रही बात जातीय जनगणना की तो बीजेपी इसके पक्ष में नहीं है. जब गठबंधन की सरकार है तो सिर्फ जदयू का ही एजेंडा कैसे चल सकता है, जबकि सबसे बड़ी पार्टी हमारी है.

नई दिल्ली/पटना : बिहार के सासाराम से बीजेपी सांसद छेदी पासवान (BJP MP Chhedi Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा, जातीय जनगणना सहित कई मुद्दों पर बीजेपी को जेडीयू ब्लैकमेल करती है, जो कि बहुत गलत है. उन्होंने कहा कि साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले लड़ना चाहिए था. अगर हम अकेले चुनाव लड़ते तो अपने दम पर बहुमत में आ जाते. हमें नीतीश कुमार की जरूरत ही नहीं पड़ती.

छेदी पासवान ने कहा कि बिहार में 74 विधायकों के साथ एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. बिहार में जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी है और बीजेपी के समर्थन से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं लेकिन बिहार सरकार में लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं और विधायकों की अनदेखी होती है. उनकी मांग नहीं सुनी जाती है. उन्होंने कहा कि जेडीयू लगातार बीजेपी पर दबाव बनाती रहती है. बीजेपी को दबाव में रहने की जरूरत नहीं है.

बीजेपी सांसद छेदी पासवान से विशेष बातचीत

बीजेपी सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने और कुर्सी पर बने रहने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं. हम लोग बड़ी पार्टी हैं, इसलिए ढाई साल बाद नीतीश कुमार की जगह बीजेपी का मुख्यमंत्री बनना चाहिए, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लोगों की अनदेखी हो रही है.

"वास्तव में ये बात सही है कि बहुत बार्गेन करता है ये आदमी. मुख्यमंत्री बनने के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकता है. ढाई साल भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री रहना चाहिए और ढाई साल नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है. इसमें कोई दो राय नहीं कि सरकार में भारतीय जनता पार्टी इग्नोर हो रही है"- छेदी पासवान, बीजेपी सांसद, सासाराम

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी आक्रामक, कहा- विपक्ष ने सदन जैसी पवित्र जगह का प्रयोग देश की बजाय दल के लिए किया

छेदी पासवान ने कहा कि यूपीए सरकार के शासनकाल में ही 'विशेष राज्य' का दर्जा देने प्रावधान खत्म हो चुका है. इसलिए मोदी सरकार ने बिहार को विशेष पैकेज दिया. रही बात जातीय जनगणना की तो बीजेपी इसके पक्ष में नहीं है. जब गठबंधन की सरकार है तो सिर्फ जदयू का ही एजेंडा कैसे चल सकता है, जबकि सबसे बड़ी पार्टी हमारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.