रांची: झारखंड के रांची में कोरोना वायरस के दो मिले हैं, दोनों संदिग्ध चीन के शंघाई में पीएचडी की पढ़ाई करते हैं. संदिग्ध रांची के कांके और बाजरा के रहने वाले हैं.
संदिग्धों के खून के नमूने को जांच के लिए पुणे भेज दिया गया है. पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में नमूने की जांच होगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हो पाएगी.
आपको बता दें कि रांची एयरपोर्ट को दिल्ली एयरपोर्ट ने सूचना देते हुए बताया कि चीन से दो छात्र रांची के लिए रवाना हुए हैं. इसके बाद रांची एयरपोर्ट ने संज्ञान लेते हुए तत्तकाल कार्रवाई की.