हैदराबाद : तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड के चेयरमैन वाईवी रेड्डी ने कहा है कि भक्तों के चढ़ावे के रूप में मिली संपत्ति की निलामी को लेकर फैलाए जा रहे प्रोपेगेंडा की जांच के लिए बोर्ड सरकार को पत्र लिखेगी.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई गवर्निंग काउंसिल की इस बैठक में वाईवी रेड्डी ने कहा कि तिरुमला तिरुपति देवस्थान की संपत्ति न बेची जाएगी और न ही नीलाम की जाएगी.
उन्होंने कहा है कि बोर्ड गेस्ट हाउसों के आवंटन में पारदर्शिता रखेगी. रेड्डी ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों में ढील दी गई है. सरकार से अनुमति ली जा रही है.
उन्होंने बताया कि अनुमति मिलते ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए श्रीवारि दर्शन शुरू की कर दिया जाएगा.