कलबुर्गी : कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक बेटे ने माता-पिता के प्रति प्रेम की नई मिसाल पेश की है. दरअसल, बेटे ने माता-पिता की याद में उनकी मूर्ति स्थापित की है.
जिले के निरगुड़ी गांव के दशरथ पात्रे के पिता विश्वनाथ और माता लक्ष्मीबाई का निधन हो गया था, जिसके बाद उन्होंने माता-पिता की स्मृति में उनकी मूर्ति स्थापित की.
दशरथ ने माता-पिता की मूर्ति स्थापित करने में लगभग दो लाख रुपये खर्च किए. माता-पिता के प्रति इस प्रेम के लिए दशरथ की क्षेत्र में चर्चा हो रही है और लोग उनकी सराहना कर रहे हैं.
बता दें कि मृतक दंपती के तीन बेटे हैं. जगन्नाथ ग्राम पंचायत सदस्य हैं. दशरथ पात्रे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हैं और धनराजा एफडीए के रूप में कार्यरत हैं.
पढ़ें- अनोखा प्यार : पत्नी की मौत के बाद बनवाई प्रतिमा और करते हैं पूजा
दंपती ने तीनों बेटों के बेहतर भविष्य के लिए कड़ी मेहनत की और उनकी अच्छी तरह से देखभाल की. अब बेटों ने माता-पिता की याद में उनकी प्रतिमा स्थापित की है.