राम मंदिर पर ट्रस्ट का एलान होने के बाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि संसद का सत्र 11 फरवरी को समाप्त होगा. यह घोषणा 8 फरवरी के बाद हो सकती थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, ऐसा लगता है कि बीजेपी चिंतित है.
पीएम ने की राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा, ओवैसी बोले- डर गई भाजपा - राम मंदिर के लिए ट्रस्ट गठन पर पीएम मोदी
13:26 February 05
दिल्ली चुनावों को लेकर चिंतित है बीजेपी : ओवैसी
13:05 February 05
आज का दिन ऐतिहासिक दिन है : जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा कर प्रधानमंत्री ने सम्पूर्ण भारतवसियों का मान रखा है.
सदियों से भव्य राम मंदिर का सपना जो प्रत्येक हिंदुस्तानी देख रहा था अब वो पूर्ण होने जा रहा है. मैं इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद करता हूं.
उन्होंने कहा कि पांच पांच एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को देने का अनुरोध यूपी सरकार से किया गया जिस पर सहमति प्रदान कर दी गई है.
मैं इसके लिए योगी और उनकी सरकार को भी धन्यवाद देता हूं.
12:58 February 05
बस इसी घड़ी इंतजार था : उमा भारती
प्रधानमंत्री ने संसद में जो कैबिनेट के निर्णय की घोषणा की है- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की देखरेख में मंदिर बनेगा. बस इसी घड़ी का तो इंतजार था, इसी के लिए कभी अयोध्या में प्राण हथेली पर रख लिए थे. प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन.
उन्होंने कहा कि, यह बेहद गर्व और खुशी का दिन है. अब, हम मुझसे और आडवाणी जी से जुड़े दूसरे ट्रायल के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'हम जो कर सकते हैं, हम करेंगे. मैंने शुरू से ही यह कहा है कि हम इसके लिए फांसी चढ़ने के लिए भी तैयार हैं.'
12:48 February 05
स्वामी रामदेव ने दी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को बधाई
स्वामी रामदेव ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को बधाई दी और कहा कि देश को ऐसा पहला प्रधानमंत्री मिला है, जो अपने आप को हिंदू कहने में गर्व महसूस करता है.
12:42 February 05
पवित्र आंदोलन का आज सुखद परिणाम मिल गया : केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकसभा में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा भव्य मंदिर निर्माण हेतु करने का स्वागत करता हूं. जीवन का सर्वाधिक समय जिस पवित्र आन्दोलन के लिए लगाया आज सुखद परिणाम मिल गया है.
12:33 February 05
पीएम मोदी ने करोड़ों लोगों का स्वप्न पूरा किया : संबित पात्रा
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा कर करोड़ों देशवासियों के स्वप्न को पूर्ण किया. प्रधानमंत्री को इसके लिए कोटिश बधाई.
12:16 February 05
सदन एक साथ बोला जय श्री राम : संसदीय मंत्री
संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघावल ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी के आह्वान पर पूरा सदन एक साथ बोला जय श्री राम. उन्होंने ट्वीट में पीएम मोदी का फोटो लगाया जिसमें लिखा हुआ है. राम भक्तों की इच्छा पूरी.
12:14 February 05
पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया ऐतिहासिक फैसला
12:13 February 05
ट्रस्ट में होंगे 15 सदस्य : गृह मंत्री अमित शाह
12:04 February 05
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी पीएम मोदी को बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टवीट करके कहा कि पीएम मोदी को प्रभु श्री राम के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर बनाने के लिए, एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन करने के लिये कोटिशः धन्यवाद.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट पूरी तरह स्वतंत्र एवं मंदिर निर्माण से संबंधित सभी निर्णय लेने में सक्षम होगा.
11:49 February 05
शिवसेना ने दी पीएम मोदी को बधाई
शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक निर्णय को बरकरार रखा. उस निर्णय को लागू करना सरकार का कर्तव्य था. कोर्ट के फैसले को लागू करने का काम करने के लिए पीएम मोदी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बधाई दी.
11:03 February 05
लोकसभा में पीएम मोदी
नई दिल्ली : पीएम नरेन्द्र मोदी लोकसभा में बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर न्यास के गठन से जुड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि न्यास का नाम 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट होगा. यह ट्रस्ट् अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण और उससे जुड़े सभी मुद्दों पर फैसला लेने के लिए स्वंत्रत होगा.
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए पांच एकड़ जमीन उत्तरप्रदेश सरकार को देने के लिए कहा गया है, जिसे प्रदेश सरकार देने के लिए तैयार हो गई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या और भावना को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने एक और फैसला लिया है कि अयोध्या कानून के तहत अधिकृत भूमि जो लगभग 67.037 एकड़ जमीन है, जिसमें भीतरी और बाहरी आंगन भी सम्मलित है. उसे नवगठित श्री राम तीर्थ क्षेत्र को हस्तानंतरित किया जाएगा.
पीएम मोदी ने सदन में कहा कि नौ नवंबर को फैसला आने के बाद सभी देशवासियों ने अपने लोकतांत्रिक व्यवस्था पर पूर्ण व्यवहार जताते हुए परिपक्वता का उदाहरण दिया था. मैं आज सदन में इसके लिए भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं.
उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं.
लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर का मामला उनके दिल से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को जमीन देने का निर्देश दिया था.
13:26 February 05
दिल्ली चुनावों को लेकर चिंतित है बीजेपी : ओवैसी
राम मंदिर पर ट्रस्ट का एलान होने के बाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि संसद का सत्र 11 फरवरी को समाप्त होगा. यह घोषणा 8 फरवरी के बाद हो सकती थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, ऐसा लगता है कि बीजेपी चिंतित है.
13:05 February 05
आज का दिन ऐतिहासिक दिन है : जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा कर प्रधानमंत्री ने सम्पूर्ण भारतवसियों का मान रखा है.
सदियों से भव्य राम मंदिर का सपना जो प्रत्येक हिंदुस्तानी देख रहा था अब वो पूर्ण होने जा रहा है. मैं इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद करता हूं.
उन्होंने कहा कि पांच पांच एकड़ जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को देने का अनुरोध यूपी सरकार से किया गया जिस पर सहमति प्रदान कर दी गई है.
मैं इसके लिए योगी और उनकी सरकार को भी धन्यवाद देता हूं.
12:58 February 05
बस इसी घड़ी इंतजार था : उमा भारती
प्रधानमंत्री ने संसद में जो कैबिनेट के निर्णय की घोषणा की है- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की देखरेख में मंदिर बनेगा. बस इसी घड़ी का तो इंतजार था, इसी के लिए कभी अयोध्या में प्राण हथेली पर रख लिए थे. प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन.
उन्होंने कहा कि, यह बेहद गर्व और खुशी का दिन है. अब, हम मुझसे और आडवाणी जी से जुड़े दूसरे ट्रायल के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'हम जो कर सकते हैं, हम करेंगे. मैंने शुरू से ही यह कहा है कि हम इसके लिए फांसी चढ़ने के लिए भी तैयार हैं.'
12:48 February 05
स्वामी रामदेव ने दी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को बधाई
स्वामी रामदेव ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को बधाई दी और कहा कि देश को ऐसा पहला प्रधानमंत्री मिला है, जो अपने आप को हिंदू कहने में गर्व महसूस करता है.
12:42 February 05
पवित्र आंदोलन का आज सुखद परिणाम मिल गया : केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकसभा में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा भव्य मंदिर निर्माण हेतु करने का स्वागत करता हूं. जीवन का सर्वाधिक समय जिस पवित्र आन्दोलन के लिए लगाया आज सुखद परिणाम मिल गया है.
12:33 February 05
पीएम मोदी ने करोड़ों लोगों का स्वप्न पूरा किया : संबित पात्रा
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा कर करोड़ों देशवासियों के स्वप्न को पूर्ण किया. प्रधानमंत्री को इसके लिए कोटिश बधाई.
12:16 February 05
सदन एक साथ बोला जय श्री राम : संसदीय मंत्री
संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघावल ने ट्वीट किया कि पीएम मोदी के आह्वान पर पूरा सदन एक साथ बोला जय श्री राम. उन्होंने ट्वीट में पीएम मोदी का फोटो लगाया जिसमें लिखा हुआ है. राम भक्तों की इच्छा पूरी.
12:14 February 05
पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया ऐतिहासिक फैसला
12:13 February 05
ट्रस्ट में होंगे 15 सदस्य : गृह मंत्री अमित शाह
12:04 February 05
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी पीएम मोदी को बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टवीट करके कहा कि पीएम मोदी को प्रभु श्री राम के जन्मस्थान पर एक भव्य मंदिर बनाने के लिए, एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन करने के लिये कोटिशः धन्यवाद.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट पूरी तरह स्वतंत्र एवं मंदिर निर्माण से संबंधित सभी निर्णय लेने में सक्षम होगा.
11:49 February 05
शिवसेना ने दी पीएम मोदी को बधाई
शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक निर्णय को बरकरार रखा. उस निर्णय को लागू करना सरकार का कर्तव्य था. कोर्ट के फैसले को लागू करने का काम करने के लिए पीएम मोदी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बधाई दी.
11:03 February 05
लोकसभा में पीएम मोदी
नई दिल्ली : पीएम नरेन्द्र मोदी लोकसभा में बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर न्यास के गठन से जुड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि न्यास का नाम 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट होगा. यह ट्रस्ट् अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण और उससे जुड़े सभी मुद्दों पर फैसला लेने के लिए स्वंत्रत होगा.
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए पांच एकड़ जमीन उत्तरप्रदेश सरकार को देने के लिए कहा गया है, जिसे प्रदेश सरकार देने के लिए तैयार हो गई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या और भावना को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने एक और फैसला लिया है कि अयोध्या कानून के तहत अधिकृत भूमि जो लगभग 67.037 एकड़ जमीन है, जिसमें भीतरी और बाहरी आंगन भी सम्मलित है. उसे नवगठित श्री राम तीर्थ क्षेत्र को हस्तानंतरित किया जाएगा.
पीएम मोदी ने सदन में कहा कि नौ नवंबर को फैसला आने के बाद सभी देशवासियों ने अपने लोकतांत्रिक व्यवस्था पर पूर्ण व्यवहार जताते हुए परिपक्वता का उदाहरण दिया था. मैं आज सदन में इसके लिए भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं.
उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं.
लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर का मामला उनके दिल से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को जमीन देने का निर्देश दिया था.