ETV Bharat / bharat

बीमार पिता को गोद में उठाए एक किमी तक सड़क पर दौड़ा पुत्र, वीडियो वायरल - पिता को ऑटो से अस्पताल

सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने 65 वर्षीय बीमार पिता को गोद में उठाए दौड़ता नजर आ रहा है. खबरों के अनुसार यह शख्स बीमार पिता को ऑटो से अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन अस्पताल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर पुलिस ने ऑटो को रोक दिया.

घटना की तस्वीर
घटना की तस्वीर
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 12:47 PM IST

तिरुवनंतपुरम : देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन के बीच केरल के पुनालूर शहर से आंखें नम कर देने वाली एक घटना सामने आई है, दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने 65 वर्षीय बीमार पिता को गोद में उठाए दौड़ता नजर आ रहा है.

खबरों के अनुसार यह शख्स बीमार पिता को ऑटो से अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन अस्पताल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर पुलिस ने ऑटो को रोक दिया, जिसके बाद लाचार और बेबस से बेटे ने अपने पिता को गोद में उठाया और सड़क पर दौड़ निकला.

यह घटना केरल के पुनालूर शहर की है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण पहले तो बेटे ने बीमार पिता को गोद में उठाकर घर से ऑटो तक का सफर तय किया और फिर पुलिस द्वारा ऑटो रोके जाने के बाद चेक पोस्ट से अस्पताल तक.

वीडियो सामने आने के बाद केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस से सवाल किया है कि उसने मरीज को अस्पताल ले जा रहे व्यक्ति को क्यूं रोका. इसके अलावा आयोग ने इस मामले में एक केस भी दर्ज कराया है.

पढ़ें- हिंडन एयरबेस से उड़ान भरने वाले चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.

तिरुवनंतपुरम : देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन के बीच केरल के पुनालूर शहर से आंखें नम कर देने वाली एक घटना सामने आई है, दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने 65 वर्षीय बीमार पिता को गोद में उठाए दौड़ता नजर आ रहा है.

खबरों के अनुसार यह शख्स बीमार पिता को ऑटो से अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन अस्पताल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर पुलिस ने ऑटो को रोक दिया, जिसके बाद लाचार और बेबस से बेटे ने अपने पिता को गोद में उठाया और सड़क पर दौड़ निकला.

यह घटना केरल के पुनालूर शहर की है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण पहले तो बेटे ने बीमार पिता को गोद में उठाकर घर से ऑटो तक का सफर तय किया और फिर पुलिस द्वारा ऑटो रोके जाने के बाद चेक पोस्ट से अस्पताल तक.

वीडियो सामने आने के बाद केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस से सवाल किया है कि उसने मरीज को अस्पताल ले जा रहे व्यक्ति को क्यूं रोका. इसके अलावा आयोग ने इस मामले में एक केस भी दर्ज कराया है.

पढ़ें- हिंडन एयरबेस से उड़ान भरने वाले चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.