कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने सोमवार को राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात की. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल की कानून व्यवस्था पर नाराजगी जताई है. राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संदेश भेजकर बताया कि वह उनसे बात करना चाहते हैं लेकिन उनकी तरफ से 'कोई प्रतिक्रिया' नहीं आई.
राज्यपाल ने ममता बनर्जी को एक ट्वीट में टैग करते हुए लिखा, 'राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक, राज्य के संवैधानिक प्रमुख द्वारा सतर्क किए जाने के बाद भी लक्षित राजनीतिक हत्याएं. न तो एसीएस गृह और न ही पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक ने कोई जवाब दिया.'
धनखड़ ने ट्वीट में कहा, 'उन्होंने मुख्यमंत्री से रात 10 बजकर 47 मिनट पर तत्काल बातचीत करने के बारे में कहा था लेकिन इस पर उनकी चुप्पी बहुत कुछ कहती है.'
धनखड़ ने ट्वीट में लिखा कि गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक दोनों ही उनसे राजभवन में मिलने नहीं आए.
भाजपा नेता मनीष शुक्ला की रविवार को मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने जिले के बैरकपुर उपसंभाग में टीटागढ़ के निकट गोली मारकर हत्या कर दी थी. भाजपा ने हत्या के विरोध में सोमवार को बैरकपुर में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है और इस संबंध में सीबीआई जांच की मांग की है.