ETV Bharat / bharat

कोरोना : महाराष्ट्र में 10 हजार से अधिक मौतें, तमिलनाडु में 1,30,261 संक्रमित

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 8:26 AM IST

Updated : Jul 11, 2020, 9:55 PM IST

corona in india
भारत में कोरोना

21:23 July 11

कर्नाटक में सात दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन

कर्नाटक में सात दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया जाएगा. यह लॉकडाउन 14 जुलाई से 22 जुलाई सुबह पांच बजे तक रहेगा.

21:21 July 11

राजस्थान में 574 नए मामले दर्ज

राजस्थान में 574 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस महामारी से इस दौरान छह लोगों की मौत भी हुई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,748 हो गई है. वहीं इस महामारी से 503 लोगों की मौत हो चुकी है.

21:18 July 11

पश्चिम बंगाल में आज 1,344 नए मामले सामने आए

पश्चिम बंगाल में आज 1,344 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 26 मौतें हुई हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,453 हो गई है. वहीं इस महामारी की चपेट में आने से 906 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 17,959 इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.

21:14 July 11

मुंबई में 1308 नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज 1,308 नए मामले दर्ज किए गए हैं. शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91,457 हो गई है, जिसमें से 63,431 लोग ठीक हो चुके हैं. शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 22,779 है. वहीं इस महामारी से 5,241 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:37 July 11

उत्तराखंड में 45 नए मामले दर्ज

उत्तराखंड में आज 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 12 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,417 है, जिसमें से 2,718 ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 623 है. राज्य में 46 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:25 July 11

महाराष्ट्र में 8,139 नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र में आज 8,139 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर  2,46,600 हो गई है, जिसमें से 99,202 सक्रिय मामले हैं और 1,36,985 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में 10,116 लोगों की मौत हो चुकी है.   

20:22 July 11

हरियाणा में संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार

हरियाणा में 648 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,582 हो गई है, जिसमें से 15,394 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी की चपेट में आने से 297 लोगों की मौत हो चुकी है.

19:25 July 11

हेमंत सोरेन की रिपोर्ट आई निगेटिव

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. 

19:23 July 11

धारावी में कोरोना वायरस के 122 सक्रिय मामले 

धारावी में आज 11 नए मामले दर्ज किए गए हैं. क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 2,370 हो गई है, जिसमें से 122 सक्रिय मामले हैं और 2002 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 

19:20 July 11

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के  3,965 नए मामले दर्ज

तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 3,965 नए मामले, 69 मौतें दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान 3,591 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या1,34,226 है, जिसमें 46,410 सक्रिय मामले और 1,898 मौतें शामिल हैं.

19:17 July 11

केरल में 16 जगह हॉटस्पॉट घोषित

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 488 नए मामले सामने आए हैं और दो मौतें हुई हैं. 16 और क्षेत्रों को कोविड हॉटस्पॉट के रूप में नामित किया गया है, राज्य में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 195 हो गई है.

उन्होंने कहा कि कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए केरल के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. आज भी कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

17:29 July 11

आंध्र प्रदेश में 1,813 नए मामले दर्ज

आंध्र प्रदेश में आज 1,813 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही 17 मौतें भी दर्ज की गई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 27,235 है, जिसमें से 12,235 सक्रिय मामले हैं और 14,393 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अबतक 309 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. 

16:37 July 11

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 1,403 नए मामले दर्ज

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 1,403 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,490 हो गई है. वहीं सूबे में इस महामारी से संक्रमित 22,689 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस से 913 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य के मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने दी.

15:27 July 11

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का सैंपल लिया गया

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है.

15:25 July 11

मेघालय में सक्रिय मामलों की संख्या 215

मेघालय के मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 76 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई है.

15:22 July 11

बिहार में 709 नए केस दर्ज, संक्रमितों की संख्या 15 हजार के पार

बिहार में आज कोरोना वायरस के 709 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संक्या बढ़कर 15,039 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

15:01 July 11

ओडिशा में  संक्रमण के मामले 12 हजार के पार 

ओडिशा में 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 570 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,526 हो गई है. इनमें 7,972 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 4,475 है. 

14:59 July 11

राजस्थान में 170 नए मामले दर्ज 

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 170 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान दो लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,344 हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना से 499 लोगों की मौत हो चुकी है. 

14:53 July 11

किन्नर समुदाय ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान

किन्नर समुदाय के सदस्य और चेन्नई कॉरपोरेशन के स्वयंसेवकों ने चेन्नई में कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली. 

14:50 July 11

हिमाचल में आज नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण का एक भी केस दर्ज नहीं किया गया. फिलहाल राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,171 है, जिनमें 274 सक्रिय मामले हैं. राज्य में इस महामारी से संक्रमित 873 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि नौ लोगों की मौत हो चुकी है. 

13:04 July 11

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की कोरोना जांच होगी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आज कोरोना जांच होगी, जो पहले से ही होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिन से होम क्वारंटाइन में रह रहे मुख्यमंत्री फिलहाल स्वस्थ हैं.  

मुख्यमंत्री सोरेन के अलावा उनके सचिवालय से जुड़े अधिकारियों की भी कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी. जानकारी के अनुसार रिम्स से तकनीकी विशेषज्ञों का एक दल कांके रोड स्थित सोरेन के आवास जाएगा और सभी लोगों के नमूने एकत्र करेगा.  

12:47 July 11

देश में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों का राज्यवार विवरण

देश में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों का राज्यवार ब्यौरा.
देश में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों का राज्यवार ब्यौरा.

देश मे कोरोना के तेज फैलाव के बीच अब तक 5,15,386 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 19,873 लोग भी शामिल हैं. देश में मौजूदा रिकवरी रेट तनिक सुधार के साथ अब 62.78 फीसदी हो गया है. उपरोक्त इंफोग्राफ में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों का राज्यवार ब्यौरा उपलब्ध कराया गया है.

12:40 July 11

24 घंटे के अंदर 2.82 लाख से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच

देश में कोविड-19 की जांच का विवरण.
देश में कोविड-19 की जांच का विवरण.

देशभर में अब तक 1,13,07,002 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 10 जुलाई को कुल 2,82,511 लोगों के नमूने लिए गए. देश में कोरोना जांच के लिए संप्रति कुल 1,180 प्रयोगशालाएं हैं. इनमें 841 सरकारी और 339 निडी लैब हैं.

11:53 July 11

झारखंड में 25 पुुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

झारखंड की राजधानी रांची में अब तक 25 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. विभिन्न थानों के पुलिसकर्मियों में लगातार मिल रहे संक्रमण के बीच एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने संक्रमण से बचने के लिए आदेश जारी किया है. राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,515 पहुंच चुका है. इसके साथ ही अब एक्टिव केस 1,271 हैं.

11:51 July 11

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में शुरू होगा प्लाज्मा बैंक

प्लाज्मा बैंक

प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है. अब दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भी यह सुविधा शुरू होने जा रही है. एलएनजेपी अपना प्लाज्मा बैंक शुरू करने जा रहा है.

11:33 July 11

उत्तर प्रदेश में 21,787 लोगों ने दी कोरोना को मात

corona virus
उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के दौरान दर्ज किए गए 1,338 नए केस के साथ संक्रमण के कुल मामले 33,700 हो गए हैं. एक्टिव केस की कुल संख्या 11,024 है. यूपी के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 21,787 हो गई है. अब तक इस महामारी से 889 लोगों की मौत हुई है.  

11:32 July 11

गुजरात में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 40 हजार के पार

corona virus
गुजरात में कोरोना के आंकड़े

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में गुजरात चौथे नंबर पर है, जहां 875 नए केस के साथ कुल पुष्ट मामलों का आंकड़ा 40,069 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 2,022 मौतें हो गई हैं. 28,147 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 9,900 एक्टिव केस हैं.  

11:32 July 11

दिल्ली में मृतकों की संख्या 3300 पहुंची, 84 हजार से ज्यादा स्वस्थ

corona virus
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में 2,089 नए केस के साथ कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 1,09,140 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,300 पहुंच गया है. वहीं 21,146 एक्टिव केस हैं. अब तक 84,694 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

11:32 July 11

तमिलनाडु में संक्रमण के कुल मामले 1.30 लाख के पार

corona virus
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े

तमिलनाडु में अब तक कुल 1,30,261 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट किए गए 3,680 नए केस शामिल हैं. राज्य में फिलहाल 46,108 एक्टिव केस हैं जबकि 1,829 लोगों की मौत हो चुकी है. 82,324 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 

11:31 July 11

महाराष्ट्र में 95,943 एक्टिव केस

corona virus
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 24 घंटे के अंदर दर्ज 7,862 नए केस के साथ अब तक कुल 2,38,461 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 95,943 एक्टिव केस हैं जबकि 1,32,625 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 9,893 जानें गई हैं.

07:17 July 11

कोरोना लाइव

देश में कोरोना संक्रमण की अद्यतन जानकारी.
देश में कोरोना संक्रमण की अद्यतन जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज 27,114 नए पॉजिटिव केस के साथ देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8,20,916 तक जा पहुंचे हैं. यह लगातार आठवां दिन है, जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा बढ़े हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान इस महामारी से 519 लोगों की मौत भी हुई, इसके साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा 22,123 तक जा पहुंचा है.

मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2,83,407 है. इन आंकड़ों के मुताबिक 5,15,386 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 19,873 लोग भी शामिल हैं. 

देश में मौजूदा रिकवरी रेट तनिक सुधार के साथ अब 62.78 फीसदी हो गया है. इसके विपरीत मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.69 प्रतिशत है.  

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,38,461) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,30,261), दिल्ली (1,09,140) गुजरात (40,069) और उत्तर प्रदेश (33,700) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 9,893 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,300), गुजरात (2,022), तमिलनाडु (1,829) और उत्तर प्रदेश (889) हैं.

21:23 July 11

कर्नाटक में सात दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन

कर्नाटक में सात दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया जाएगा. यह लॉकडाउन 14 जुलाई से 22 जुलाई सुबह पांच बजे तक रहेगा.

21:21 July 11

राजस्थान में 574 नए मामले दर्ज

राजस्थान में 574 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस महामारी से इस दौरान छह लोगों की मौत भी हुई. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,748 हो गई है. वहीं इस महामारी से 503 लोगों की मौत हो चुकी है.

21:18 July 11

पश्चिम बंगाल में आज 1,344 नए मामले सामने आए

पश्चिम बंगाल में आज 1,344 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 26 मौतें हुई हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,453 हो गई है. वहीं इस महामारी की चपेट में आने से 906 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में 17,959 इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.

21:14 July 11

मुंबई में 1308 नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज 1,308 नए मामले दर्ज किए गए हैं. शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91,457 हो गई है, जिसमें से 63,431 लोग ठीक हो चुके हैं. शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 22,779 है. वहीं इस महामारी से 5,241 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:37 July 11

उत्तराखंड में 45 नए मामले दर्ज

उत्तराखंड में आज 45 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 12 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,417 है, जिसमें से 2,718 ठीक हो चुके हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 623 है. राज्य में 46 लोगों की मौत हो चुकी है.

20:25 July 11

महाराष्ट्र में 8,139 नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र में आज 8,139 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर  2,46,600 हो गई है, जिसमें से 99,202 सक्रिय मामले हैं और 1,36,985 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में 10,116 लोगों की मौत हो चुकी है.   

20:22 July 11

हरियाणा में संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार

हरियाणा में 648 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,582 हो गई है, जिसमें से 15,394 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी की चपेट में आने से 297 लोगों की मौत हो चुकी है.

19:25 July 11

हेमंत सोरेन की रिपोर्ट आई निगेटिव

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. 

19:23 July 11

धारावी में कोरोना वायरस के 122 सक्रिय मामले 

धारावी में आज 11 नए मामले दर्ज किए गए हैं. क्षेत्र में कुल संक्रमितों की संख्या 2,370 हो गई है, जिसमें से 122 सक्रिय मामले हैं और 2002 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 

19:20 July 11

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के  3,965 नए मामले दर्ज

तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 3,965 नए मामले, 69 मौतें दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान 3,591 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या1,34,226 है, जिसमें 46,410 सक्रिय मामले और 1,898 मौतें शामिल हैं.

19:17 July 11

केरल में 16 जगह हॉटस्पॉट घोषित

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 488 नए मामले सामने आए हैं और दो मौतें हुई हैं. 16 और क्षेत्रों को कोविड हॉटस्पॉट के रूप में नामित किया गया है, राज्य में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 195 हो गई है.

उन्होंने कहा कि कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए केरल के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. आज भी कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

17:29 July 11

आंध्र प्रदेश में 1,813 नए मामले दर्ज

आंध्र प्रदेश में आज 1,813 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही 17 मौतें भी दर्ज की गई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 27,235 है, जिसमें से 12,235 सक्रिय मामले हैं और 14,393 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अबतक 309 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. 

16:37 July 11

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 1,403 नए मामले दर्ज

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 1,403 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,490 हो गई है. वहीं सूबे में इस महामारी से संक्रमित 22,689 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस से 913 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य के मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने दी.

15:27 July 11

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का सैंपल लिया गया

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है.

15:25 July 11

मेघालय में सक्रिय मामलों की संख्या 215

मेघालय के मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के 76 नए मामले पाए गए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई है.

15:22 July 11

बिहार में 709 नए केस दर्ज, संक्रमितों की संख्या 15 हजार के पार

बिहार में आज कोरोना वायरस के 709 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संक्या बढ़कर 15,039 हो गई है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी. 

15:01 July 11

ओडिशा में  संक्रमण के मामले 12 हजार के पार 

ओडिशा में 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 570 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,526 हो गई है. इनमें 7,972 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 4,475 है. 

14:59 July 11

राजस्थान में 170 नए मामले दर्ज 

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 170 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान दो लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,344 हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना से 499 लोगों की मौत हो चुकी है. 

14:53 July 11

किन्नर समुदाय ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान

किन्नर समुदाय के सदस्य और चेन्नई कॉरपोरेशन के स्वयंसेवकों ने चेन्नई में कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली. 

14:50 July 11

हिमाचल में आज नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित

हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण का एक भी केस दर्ज नहीं किया गया. फिलहाल राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,171 है, जिनमें 274 सक्रिय मामले हैं. राज्य में इस महामारी से संक्रमित 873 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि नौ लोगों की मौत हो चुकी है. 

13:04 July 11

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की कोरोना जांच होगी

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आज कोरोना जांच होगी, जो पहले से ही होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिन से होम क्वारंटाइन में रह रहे मुख्यमंत्री फिलहाल स्वस्थ हैं.  

मुख्यमंत्री सोरेन के अलावा उनके सचिवालय से जुड़े अधिकारियों की भी कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी. जानकारी के अनुसार रिम्स से तकनीकी विशेषज्ञों का एक दल कांके रोड स्थित सोरेन के आवास जाएगा और सभी लोगों के नमूने एकत्र करेगा.  

12:47 July 11

देश में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों का राज्यवार विवरण

देश में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों का राज्यवार ब्यौरा.
देश में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों का राज्यवार ब्यौरा.

देश मे कोरोना के तेज फैलाव के बीच अब तक 5,15,386 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 19,873 लोग भी शामिल हैं. देश में मौजूदा रिकवरी रेट तनिक सुधार के साथ अब 62.78 फीसदी हो गया है. उपरोक्त इंफोग्राफ में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों का राज्यवार ब्यौरा उपलब्ध कराया गया है.

12:40 July 11

24 घंटे के अंदर 2.82 लाख से ज्यादा लोगों की कोविड-19 जांच

देश में कोविड-19 की जांच का विवरण.
देश में कोविड-19 की जांच का विवरण.

देशभर में अब तक 1,13,07,002 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 10 जुलाई को कुल 2,82,511 लोगों के नमूने लिए गए. देश में कोरोना जांच के लिए संप्रति कुल 1,180 प्रयोगशालाएं हैं. इनमें 841 सरकारी और 339 निडी लैब हैं.

11:53 July 11

झारखंड में 25 पुुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

झारखंड की राजधानी रांची में अब तक 25 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. विभिन्न थानों के पुलिसकर्मियों में लगातार मिल रहे संक्रमण के बीच एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने संक्रमण से बचने के लिए आदेश जारी किया है. राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,515 पहुंच चुका है. इसके साथ ही अब एक्टिव केस 1,271 हैं.

11:51 July 11

लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में शुरू होगा प्लाज्मा बैंक

प्लाज्मा बैंक

प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है. अब दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भी यह सुविधा शुरू होने जा रही है. एलएनजेपी अपना प्लाज्मा बैंक शुरू करने जा रहा है.

11:33 July 11

उत्तर प्रदेश में 21,787 लोगों ने दी कोरोना को मात

corona virus
उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के दौरान दर्ज किए गए 1,338 नए केस के साथ संक्रमण के कुल मामले 33,700 हो गए हैं. एक्टिव केस की कुल संख्या 11,024 है. यूपी के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 21,787 हो गई है. अब तक इस महामारी से 889 लोगों की मौत हुई है.  

11:32 July 11

गुजरात में कोरोना के कुल पुष्ट मामले 40 हजार के पार

corona virus
गुजरात में कोरोना के आंकड़े

कोरोना संक्रमण से प्रभावित शीर्ष राज्यों में गुजरात चौथे नंबर पर है, जहां 875 नए केस के साथ कुल पुष्ट मामलों का आंकड़ा 40,069 पहुंच गया है. वहीं अब तक कोरोना से राज्य में 2,022 मौतें हो गई हैं. 28,147 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. 9,900 एक्टिव केस हैं.  

11:32 July 11

दिल्ली में मृतकों की संख्या 3300 पहुंची, 84 हजार से ज्यादा स्वस्थ

corona virus
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में 2,089 नए केस के साथ कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 1,09,140 पुष्ट मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राजधानी में मरने वालों का आंकड़ा 3,300 पहुंच गया है. वहीं 21,146 एक्टिव केस हैं. अब तक 84,694 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

11:32 July 11

तमिलनाडु में संक्रमण के कुल मामले 1.30 लाख के पार

corona virus
तमिलनाडु में कोरोना के आंकड़े

तमिलनाडु में अब तक कुल 1,30,261 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट किए गए 3,680 नए केस शामिल हैं. राज्य में फिलहाल 46,108 एक्टिव केस हैं जबकि 1,829 लोगों की मौत हो चुकी है. 82,324 लोग स्वस्थ हो गए हैं. 

11:31 July 11

महाराष्ट्र में 95,943 एक्टिव केस

corona virus
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि राज्य में 24 घंटे के अंदर दर्ज 7,862 नए केस के साथ अब तक कुल 2,38,461 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 95,943 एक्टिव केस हैं जबकि 1,32,625 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 9,893 जानें गई हैं.

07:17 July 11

कोरोना लाइव

देश में कोरोना संक्रमण की अद्यतन जानकारी.
देश में कोरोना संक्रमण की अद्यतन जानकारी.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज 27,114 नए पॉजिटिव केस के साथ देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8,20,916 तक जा पहुंचे हैं. यह लगातार आठवां दिन है, जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा बढ़े हैं.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान इस महामारी से 519 लोगों की मौत भी हुई, इसके साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा 22,123 तक जा पहुंचा है.

मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2,83,407 है. इन आंकड़ों के मुताबिक 5,15,386 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ हुए 19,873 लोग भी शामिल हैं. 

देश में मौजूदा रिकवरी रेट तनिक सुधार के साथ अब 62.78 फीसदी हो गया है. इसके विपरीत मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.69 प्रतिशत है.  

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य - महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,38,461) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,30,261), दिल्ली (1,09,140) गुजरात (40,069) और उत्तर प्रदेश (33,700) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 9,893 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,300), गुजरात (2,022), तमिलनाडु (1,829) और उत्तर प्रदेश (889) हैं.

Last Updated : Jul 11, 2020, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.