ETV Bharat / bharat

अयोध्या में भूमि पूजन संपन्न, योगी बोले- पीएम की योजना को लागू करने का समय - पीएम मोदी होंगे शामिल

bhoomipujan
अयोध्या में भूमि पूजन
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:11 AM IST

Updated : Aug 5, 2020, 6:37 PM IST

18:15 August 05

17:19 August 05

राम के चरित्र से सीखने को मिलता है : तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर कहा कि मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम जी के जीवन चरित्र से हमें सीखने को मिलता है कि उनके द्वारा बताए हुए आचरण पर चलकर, हर मनुष्य अपने जीवन को सार्थक और उत्कृष्ट बना सकता है. 

17:15 August 05

भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार : शाह

etv bharat
अमित शाह का ट्वीट

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण पीएम नरेंद्र मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व को दर्शाता है. इस अविस्मरणीय दिन पर सभी भारतीयों को मेरी हार्दिक बधाई. मोदी सरकार भारतीय संस्कृति और उसके मूल्यों की रक्षा और संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. 

17:11 August 05

उपराष्ट्रपति ने देखा सीधा प्रसारण 

बता दें कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज राम मंदिर के भूमि पूजन का सीधा प्रसारण देखा और अपने परिवार के साथ उनके निवास पर प्रार्थना की. 

17:09 August 05

यह अच्छा दिन है : के.एस. ईश्वरप्पा

कर्नाटक के मंत्री  के.एस. ईश्वरप्पा ने कहा कि यह एक अच्छा दिन है कि राम मंदिर के लिए आधारशिला रखी गई है. एक सुंदर मंदिर बनेगा, लेकिन काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मस्थान मंदिर हैं, जिन्हें मुक्त किया जाना है. 

17:08 August 05

पीएम पर गर्व है : सोनोवाल

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के लिए लोग कई सालों से इंतजार कर रहे थे. आज वह सपना सच हो गया है. हमें पीएम मोदी पर गर्व है, जिन्होंने इस सपने को पूरा किया है. यह मंदिर देश में शांति और मानवता को मजबूत करेगा.  

17:06 August 05

500 साल पुराना इंतजार खत्म : अनिल विज

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले कि 500 साल पुराना इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है. दशकों पुरानी कड़ी मेहनत रंग लाई है. मैं हर भारतीय को बधाई देता हूं. 

17:05 August 05

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की पूजा-अर्चना

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राम मंदिर के शिलान्यास समारोह के दौरान नागपुर में राम रक्षा पाठ किया और अपने परिवार के साथ भगवान राम की पूजा की. 

17:04 August 05

शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया विवाद : जावड़ेकर

भूमि पूजन को लेकर जावड़ेकर ने दी प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बोले कि राममंदिर की नींव रखने के साथ, भारत ने दिखाया कि कैसे 500 साल पुराने विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया है. 

17:02 August 05

पीएम द्वारा तैयार योजना को लागू करना होगा : योगी

योगी आदित्यनाथ ने दी प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं पिछले 500 वर्षों के सबसे प्रतीक्षित क्षण में, आज उपस्थित होने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. हमें पीएम मोदी द्वारा तैयार की गई कार्य योजना को लागू करना होगा. यह मंदिर न केवल भगवान राम, बल्कि भारत की भी महानता का प्रतीक होगा. 

17:00 August 05

सुमित्रा महाजन ने देखा सीधा प्रसारण 

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज राम मंदिर के 'भूमि पूजन' का सीधा प्रसारण देखा और इंदौर में भाजपा कार्यालय में प्रार्थना की. 

17:00 August 05

आज का दिन ऐतिहासिक : रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद की प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है. पीढ़ियों के बलिदान, प्रतीक्षा और धैर्य के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है. भारतीय और दुनिया भर के कई लोग सदियों से इस दिन का इंतजार कर रहे थै. 

16:49 August 05

डॉ हर्षवर्धन ने कर्मचारियों को बांटी मिठाई

डॉ हर्षवर्धन ने कर्मचारियों को बांटी मिठाई

केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर अपने कर्मचारियों को मिठाई बांटी.   

उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हम उस सपने को पूरा करने के साक्षी बने, जिसके लिए 500 साल लंबा संघर्ष हुआ. 

13:40 August 05

प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था.

आज मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के साथ ही राम मंदिर के लिए चलाया गया भाजपा का आंदोलन फलीभूत हो गया, जिसने भगवा दल को सत्ता के शिखर तक पहुंचा दिया.

भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे.

पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान नौ शिलाओं की पूजा की गई और मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया.

इससे पहले, मोदी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया.

भूमि पूजन से पहले मोदी हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर पहुंचे और राम मंदिर निर्माण के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा. मंदिर में कुछ समय पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी राम जन्मभूमि क्षेत्र के लिए रवाना हुए और वहां पहुंचकर भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया. इसके बाद भूमि पूजन समारोह हुआ.

12:58 August 05

अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन संपन्न

bhumipujan concludes
भूमिपूजन संपन्न

 प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर की रखी आधारशिला. 

12:26 August 05

भूमि पूजन कर रहे प्रधानमंत्री मोदी

bhumipoojan
भूमि पूजन

अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन कर रहे हैं.

12:09 August 05

राम लला को किया साष्टांग प्रणाम

साष्टांग प्रणाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम लला पहुंचकर को प्रार्थना की. परिक्रमा कर राम लला के चरणों में शीष झुकाया.  

12:07 August 05

चांदी का मुकुट पहने पीएम मोदी

headgear
चांदी का मुकुट पहने पीएम मोदी

हनुमान गढ़ी मंदिर के प्रधान पुजारी गद्दीनशीन प्रेमदास महाराज ने भेंट किया चांदी का मुकुट.

11:44 August 05

हनुमानगढ़ी मंदिर में पीएम मोदी

हनुमानगढ़ी मंदिर में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंच गए हैं. 

11:33 August 05

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं , वे हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हो चुके हैं. 

11:30 August 05

सीएम योगी ले रहे राम जन्मभूमि स्थल का जायजा

inspection
सीएम योगी ले रहे जायजा

सीएम योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि स्थल का जायजा ले रहे हैं.

11:27 August 05

गुजरात : बीजेपी कार्यालय में राम मंदिर की रंगोली

rangoli
राम मंदिर की रंगोली

गुजरात के गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में राम मंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर बनाई गई रंगोली. 

11:15 August 05

आरएसएस मोहन भागवत पहुंचे राम जन्मभूमि स्थल

mohan bhagwat
आरएसएस मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत राम जन्मभूमि स्थल पर भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंच गए हैं.

11:10 August 05

राम जन्मभूमि स्थल पर मौजूद धर्मगुरु

dharmaguru
राम जन्मभूमि स्थल पर मौजूद धर्मगुरु

योग गुरु रामदेव, स्वामी अवधेशानंद गिरि, चिदानंद महाराज समेत अन्य धर्मगुरु अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर मौजूद हैं.

10:57 August 05

500 साल पहले शुरु हुआ यज्ञ आज हो रहा पूरा - शिवराज सिंह चौहान

भूमिपूजन के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 500 साल पहले जिस महायज्ञ की शुरुआत हुई थी, आज वह पूरा हो रहा है. पीएम मोदी ने जिस दृढ़ता और संकल्प का उदाहरण पेश किया है, उसकी वजह से उन्होंने अपने आपको 500 सालों में सबसे बड़े नेता के रूप में स्थापित कर लिया है.  

10:41 August 05

अयोध्या ने सबको एक कर दिया है - उमा भारती

उमा भारती

भूमिपूजन स्थल पर पहुंचकर उमा भारती ने कहा कि अयोध्या ने सबको एक कर दिया है. अब इस देश पूरी दुनिया में अपना माथा ऊंचा उठाकर कहेगा कि यहां कोई भेद-भाव नहीं है. 

10:34 August 05

लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं. भूमिपूजन के लिए हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए होंगे रवाना. 

10:21 August 05

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या

ayodhya
योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां पर पहुंचेंगे. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उमा भारती समेत घर्मगुरु अयोध्या में भूमि पूजन स्थल पर पहुंच चुके हैं.

10:15 August 05

राम मंदिर भूमिपूजन में शामिल होंगी उमा भारती

tweet
उमा भारती का ट्वीट

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती राम मंदिर भूमिपूजन में शामिल होंगी. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ' मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूं. मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी.' 

10:05 August 05

महाराष्ट्र : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय के बाहर रंगोली से सजावट

rangoli
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय

अयोध्या में राम जन्मभूमि के भूमिपूजन के अवसर पर महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय के बाहर रंगोली से सजावट की गई है.

09:37 August 05

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के लिए रवाना

pm modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राम मंदिर के भूमिपूजन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से विशेष विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि लखनऊ से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राजधानी लखनऊ स्थित पांच कालिदास आवास से अयोध्या के लिए निकले चुके हैं. 

09:29 August 05

देखें : भूमि पूजन से पहले सामने आई रामलला की तस्वीर

रामलला की तस्वीर

अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर राम लला की मूर्ति. 

09:15 August 05

भारत को परम वैभवशाली बनाने अयोध्या में हो गुरुकुल - बाबा रामदेव

बाबा रामदेव

अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा कि वे आस्था और एश्वर्य को भगवान राम के चरणों में अर्पित करते हुए संकल्प ले रहे हैं कि भारत परम वैभवशाली बने और देश को वो शिक्षा-दिक्षा दोबारा से मिले जो भगवान राम ने गुरु विश्वामित्र के पाई थी. इसके लिए एक बाबा रामदेव अयोध्या में एक गुरुकुल बनाना चाहते हैं.  

08:38 August 05

मंदिर को किया जा रहा सेनिटाइज

मंदिर सेनिटाइज

अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर को कोरोना वायरस के मद्देनजर सेनिटाइज किया जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से सफाई भी की जा रही है. 

06:55 August 05

अयोध्या लाइव-

अयोध्या में भूमि पूजन

नई दिल्ली/अयोध्या : राम मंदिर भूमि पूजन के लिए तैयार है. पूरी नगरी सजी हुई है. जगह-जगह भजन-कीर्तन हो रहे हैं. अयोध्या का कोना-कोना भक्तिरस से सराबोर है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य बड़े नेता साधु संतों सहति 175 लोग इस ऐतिहासिक अवसर के गवाह बनेंगे.  

पीएम ही मंदिर के मंदिर के निर्माण के लिए नींव की ईंट रखेंगे. जानकारी है कि इस दौरान पीएम कुल तीन घंटे अयोध्या में बिताएंगे. भूमि पूजन कार्यक्रम में मंच पर पीएम मोदी के अलावा मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ, आनंदी बेन पटेल, महंत नृत्य गोपाल दास रहेंगे.

अयोध्या में पीएम मोदी का कार्यक्रम

- 5 अगस्त की सुबह दिल्ली से प्रस्थान.

- 9:35 बजे दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान.

- 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग.

- 10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान.

- 11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग.

- 11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंचकर 10 मिनट दर्शन-पूजन.

- 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुचने का कार्यक्रम.

- 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन.

- 12.15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण.

- 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ.

- 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना.

- 2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिए प्रस्थान.

- 2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर.

सोमवार को मंदिर की जिम्मेदारी संभाल रहे जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने बताया था कि भूमि पूजन के कार्यक्रम के लिए कुल 175 लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है, इसमें अलग-अलग आध्यात्मिक परंपराओं से आने वाले 135 संत शामिल हैं. वहीं. मंच पर पीएम के अलावा बस पांच लोग उपस्थित रहेंगे. 

पीएम भूमि पूजन में मंदिर निर्माण के लिए 40 किलो की चांदी की ईंट आधारशिला के रूप में रखेंगे. पूजन के लिए धार्मिक अनुष्ठान सोमवार से ही शुरू किए जा चुके हैं. 

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास से ठीक एक दिन पहले वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने 1990 में रामजन्मभूमि आंदोलन के दौरान सोमनाथ से अयोध्या तक की 'राम रथ यात्रा' में अपनी भूमिका का स्मरण करते हुए कहा कि यह उनके और सभी भारतीयों के लिए 'ऐतिहासिक और भावपूर्ण' दिन है.

पूर्व उप प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि उनका मानना है कि राम मंदिर एक शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण राष्ट्र के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा जहां सबके लिए न्याय होगा और कोई भी बहिष्कृत नहीं होगा, ताकि देश राम राज्य की ओर अग्रसर हो, जो सुशासन का प्रतिमान है.

आडवाणी को रामजन्मभूमि आंदोलन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. भाजपा अध्यक्ष के रूप में राम मंदिर निर्माण के लिए जनता को लामबंद करने के मकसद से आडवाणी ने साल 1990 में  राम रथ यात्रा निकाली थी.

उन्होंने कहा, मैं विनम्रता का अनुभव करता हूं कि नियति ने मुझे वर्ष 1990 में रामजन्मभूमि आंदोलन के दौरान सोमनाथ से अयोध्या तक राम रथ यात्रा का दायित्व प्रदान किया और इस यात्रा ने असंख्य लोगों की आकांक्षा, उर्जा और अभिलाषा को प्रेरित किया.

उन्होंने कहा, श्री राम का स्थान भारतीय संस्कृति और सभ्यता की धरोहर में सर्वोच्च है और वे विनीत, मर्यादा और शिष्टाचार के मूर्तरूप हैं. मेरा मानना है कि यह मंदिर सभी भारतीयों को भगवान राम के गुणों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करेगा.

उल्लेखनीय है कि 92 वर्षीय आडवाणी को कोरोना महामारी के मद्देनजर उनकी उम्र को देखते हुए शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित सदस्यों की सूची में नहीं रखा गया है.

अब जबकि उनकी यात्रा के तीन दशक के बाद राम मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ होने जा रहा है, आडवाणी ने कहा कि जीवन के कुछ सपने पूरा होने में बहुत समय लेते हैं, लेकिन जब वो चरितार्थ होते हैं तो लगता है कि प्रतीक्षा सार्थक हुई.

उन्होंने कहा, ऐसा ही एक सपना जो मेरे हृदय के बहुत पास है अब पूरा हो रहा है. राम जन्मभूमि पर श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी का सपना रहा है और मिशन भी.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे सभी संतों, नेताओं और देश-विदेश के जनमानस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में योगदान और बलिदान दिया.

उन्होंने कहा, मुझे इस बात की भी खुशी है कि नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए स्पष्ट निर्णय के स्वरूप राम मंदिर का निर्माण बहुत शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू हो रहा है. यह भारतीयों के परस्पर संबंधों को मजबूत करने में बहुत सहायक होगा.

आडवाणी ने 'जय श्री राम' लिखकर अपने बयान की इतिश्री से पहले उम्मीद जताई  श्री राम भारत और उसके लोगों को हमेशा आशीर्वाद दें.

18:15 August 05

17:19 August 05

राम के चरित्र से सीखने को मिलता है : तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर कहा कि मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम जी के जीवन चरित्र से हमें सीखने को मिलता है कि उनके द्वारा बताए हुए आचरण पर चलकर, हर मनुष्य अपने जीवन को सार्थक और उत्कृष्ट बना सकता है. 

17:15 August 05

भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार : शाह

etv bharat
अमित शाह का ट्वीट

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण पीएम नरेंद्र मोदी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व को दर्शाता है. इस अविस्मरणीय दिन पर सभी भारतीयों को मेरी हार्दिक बधाई. मोदी सरकार भारतीय संस्कृति और उसके मूल्यों की रक्षा और संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है. 

17:11 August 05

उपराष्ट्रपति ने देखा सीधा प्रसारण 

बता दें कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज राम मंदिर के भूमि पूजन का सीधा प्रसारण देखा और अपने परिवार के साथ उनके निवास पर प्रार्थना की. 

17:09 August 05

यह अच्छा दिन है : के.एस. ईश्वरप्पा

कर्नाटक के मंत्री  के.एस. ईश्वरप्पा ने कहा कि यह एक अच्छा दिन है कि राम मंदिर के लिए आधारशिला रखी गई है. एक सुंदर मंदिर बनेगा, लेकिन काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मस्थान मंदिर हैं, जिन्हें मुक्त किया जाना है. 

17:08 August 05

पीएम पर गर्व है : सोनोवाल

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के लिए लोग कई सालों से इंतजार कर रहे थे. आज वह सपना सच हो गया है. हमें पीएम मोदी पर गर्व है, जिन्होंने इस सपने को पूरा किया है. यह मंदिर देश में शांति और मानवता को मजबूत करेगा.  

17:06 August 05

500 साल पुराना इंतजार खत्म : अनिल विज

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले कि 500 साल पुराना इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है. दशकों पुरानी कड़ी मेहनत रंग लाई है. मैं हर भारतीय को बधाई देता हूं. 

17:05 August 05

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की पूजा-अर्चना

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राम मंदिर के शिलान्यास समारोह के दौरान नागपुर में राम रक्षा पाठ किया और अपने परिवार के साथ भगवान राम की पूजा की. 

17:04 August 05

शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया विवाद : जावड़ेकर

भूमि पूजन को लेकर जावड़ेकर ने दी प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बोले कि राममंदिर की नींव रखने के साथ, भारत ने दिखाया कि कैसे 500 साल पुराने विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया है. 

17:02 August 05

पीएम द्वारा तैयार योजना को लागू करना होगा : योगी

योगी आदित्यनाथ ने दी प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं पिछले 500 वर्षों के सबसे प्रतीक्षित क्षण में, आज उपस्थित होने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. हमें पीएम मोदी द्वारा तैयार की गई कार्य योजना को लागू करना होगा. यह मंदिर न केवल भगवान राम, बल्कि भारत की भी महानता का प्रतीक होगा. 

17:00 August 05

सुमित्रा महाजन ने देखा सीधा प्रसारण 

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज राम मंदिर के 'भूमि पूजन' का सीधा प्रसारण देखा और इंदौर में भाजपा कार्यालय में प्रार्थना की. 

17:00 August 05

आज का दिन ऐतिहासिक : रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद की प्रतिक्रिया

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है. पीढ़ियों के बलिदान, प्रतीक्षा और धैर्य के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है. भारतीय और दुनिया भर के कई लोग सदियों से इस दिन का इंतजार कर रहे थै. 

16:49 August 05

डॉ हर्षवर्धन ने कर्मचारियों को बांटी मिठाई

डॉ हर्षवर्धन ने कर्मचारियों को बांटी मिठाई

केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर अपने कर्मचारियों को मिठाई बांटी.   

उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हम उस सपने को पूरा करने के साक्षी बने, जिसके लिए 500 साल लंबा संघर्ष हुआ. 

13:40 August 05

प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था.

आज मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के साथ ही राम मंदिर के लिए चलाया गया भाजपा का आंदोलन फलीभूत हो गया, जिसने भगवा दल को सत्ता के शिखर तक पहुंचा दिया.

भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे.

पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान नौ शिलाओं की पूजा की गई और मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया.

इससे पहले, मोदी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया.

भूमि पूजन से पहले मोदी हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर पहुंचे और राम मंदिर निर्माण के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा. मंदिर में कुछ समय पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी राम जन्मभूमि क्षेत्र के लिए रवाना हुए और वहां पहुंचकर भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया. इसके बाद भूमि पूजन समारोह हुआ.

12:58 August 05

अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन संपन्न

bhumipujan concludes
भूमिपूजन संपन्न

 प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर की रखी आधारशिला. 

12:26 August 05

भूमि पूजन कर रहे प्रधानमंत्री मोदी

bhumipoojan
भूमि पूजन

अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन कर रहे हैं.

12:09 August 05

राम लला को किया साष्टांग प्रणाम

साष्टांग प्रणाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम लला पहुंचकर को प्रार्थना की. परिक्रमा कर राम लला के चरणों में शीष झुकाया.  

12:07 August 05

चांदी का मुकुट पहने पीएम मोदी

headgear
चांदी का मुकुट पहने पीएम मोदी

हनुमान गढ़ी मंदिर के प्रधान पुजारी गद्दीनशीन प्रेमदास महाराज ने भेंट किया चांदी का मुकुट.

11:44 August 05

हनुमानगढ़ी मंदिर में पीएम मोदी

हनुमानगढ़ी मंदिर में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंच गए हैं. 

11:33 August 05

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं , वे हनुमानगढ़ी के लिए रवाना हो चुके हैं. 

11:30 August 05

सीएम योगी ले रहे राम जन्मभूमि स्थल का जायजा

inspection
सीएम योगी ले रहे जायजा

सीएम योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि स्थल का जायजा ले रहे हैं.

11:27 August 05

गुजरात : बीजेपी कार्यालय में राम मंदिर की रंगोली

rangoli
राम मंदिर की रंगोली

गुजरात के गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में राम मंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर बनाई गई रंगोली. 

11:15 August 05

आरएसएस मोहन भागवत पहुंचे राम जन्मभूमि स्थल

mohan bhagwat
आरएसएस मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत राम जन्मभूमि स्थल पर भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंच गए हैं.

11:10 August 05

राम जन्मभूमि स्थल पर मौजूद धर्मगुरु

dharmaguru
राम जन्मभूमि स्थल पर मौजूद धर्मगुरु

योग गुरु रामदेव, स्वामी अवधेशानंद गिरि, चिदानंद महाराज समेत अन्य धर्मगुरु अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर मौजूद हैं.

10:57 August 05

500 साल पहले शुरु हुआ यज्ञ आज हो रहा पूरा - शिवराज सिंह चौहान

भूमिपूजन के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 500 साल पहले जिस महायज्ञ की शुरुआत हुई थी, आज वह पूरा हो रहा है. पीएम मोदी ने जिस दृढ़ता और संकल्प का उदाहरण पेश किया है, उसकी वजह से उन्होंने अपने आपको 500 सालों में सबसे बड़े नेता के रूप में स्थापित कर लिया है.  

10:41 August 05

अयोध्या ने सबको एक कर दिया है - उमा भारती

उमा भारती

भूमिपूजन स्थल पर पहुंचकर उमा भारती ने कहा कि अयोध्या ने सबको एक कर दिया है. अब इस देश पूरी दुनिया में अपना माथा ऊंचा उठाकर कहेगा कि यहां कोई भेद-भाव नहीं है. 

10:34 August 05

लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं. भूमिपूजन के लिए हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए होंगे रवाना. 

10:21 August 05

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या

ayodhya
योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां पर पहुंचेंगे. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उमा भारती समेत घर्मगुरु अयोध्या में भूमि पूजन स्थल पर पहुंच चुके हैं.

10:15 August 05

राम मंदिर भूमिपूजन में शामिल होंगी उमा भारती

tweet
उमा भारती का ट्वीट

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती राम मंदिर भूमिपूजन में शामिल होंगी. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ' मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूं. मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी.' 

10:05 August 05

महाराष्ट्र : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय के बाहर रंगोली से सजावट

rangoli
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय

अयोध्या में राम जन्मभूमि के भूमिपूजन के अवसर पर महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय के बाहर रंगोली से सजावट की गई है.

09:37 August 05

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के लिए रवाना

pm modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

राम मंदिर के भूमिपूजन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से विशेष विमान से लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि लखनऊ से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राजधानी लखनऊ स्थित पांच कालिदास आवास से अयोध्या के लिए निकले चुके हैं. 

09:29 August 05

देखें : भूमि पूजन से पहले सामने आई रामलला की तस्वीर

रामलला की तस्वीर

अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर राम लला की मूर्ति. 

09:15 August 05

भारत को परम वैभवशाली बनाने अयोध्या में हो गुरुकुल - बाबा रामदेव

बाबा रामदेव

अयोध्या में भूमि पूजन के अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा कि वे आस्था और एश्वर्य को भगवान राम के चरणों में अर्पित करते हुए संकल्प ले रहे हैं कि भारत परम वैभवशाली बने और देश को वो शिक्षा-दिक्षा दोबारा से मिले जो भगवान राम ने गुरु विश्वामित्र के पाई थी. इसके लिए एक बाबा रामदेव अयोध्या में एक गुरुकुल बनाना चाहते हैं.  

08:38 August 05

मंदिर को किया जा रहा सेनिटाइज

मंदिर सेनिटाइज

अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर को कोरोना वायरस के मद्देनजर सेनिटाइज किया जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से सफाई भी की जा रही है. 

06:55 August 05

अयोध्या लाइव-

अयोध्या में भूमि पूजन

नई दिल्ली/अयोध्या : राम मंदिर भूमि पूजन के लिए तैयार है. पूरी नगरी सजी हुई है. जगह-जगह भजन-कीर्तन हो रहे हैं. अयोध्या का कोना-कोना भक्तिरस से सराबोर है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अन्य बड़े नेता साधु संतों सहति 175 लोग इस ऐतिहासिक अवसर के गवाह बनेंगे.  

पीएम ही मंदिर के मंदिर के निर्माण के लिए नींव की ईंट रखेंगे. जानकारी है कि इस दौरान पीएम कुल तीन घंटे अयोध्या में बिताएंगे. भूमि पूजन कार्यक्रम में मंच पर पीएम मोदी के अलावा मोहन भागवत, योगी आदित्यनाथ, आनंदी बेन पटेल, महंत नृत्य गोपाल दास रहेंगे.

अयोध्या में पीएम मोदी का कार्यक्रम

- 5 अगस्त की सुबह दिल्ली से प्रस्थान.

- 9:35 बजे दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान.

- 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग.

- 10:40 बजे हेलिकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान.

- 11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग.

- 11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंचकर 10 मिनट दर्शन-पूजन.

- 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुचने का कार्यक्रम.

- 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन.

- 12.15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण.

- 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ.

- 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना.

- 2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिए प्रस्थान.

- 2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलिकॉप्टर.

सोमवार को मंदिर की जिम्मेदारी संभाल रहे जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने बताया था कि भूमि पूजन के कार्यक्रम के लिए कुल 175 लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है, इसमें अलग-अलग आध्यात्मिक परंपराओं से आने वाले 135 संत शामिल हैं. वहीं. मंच पर पीएम के अलावा बस पांच लोग उपस्थित रहेंगे. 

पीएम भूमि पूजन में मंदिर निर्माण के लिए 40 किलो की चांदी की ईंट आधारशिला के रूप में रखेंगे. पूजन के लिए धार्मिक अनुष्ठान सोमवार से ही शुरू किए जा चुके हैं. 

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास से ठीक एक दिन पहले वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने 1990 में रामजन्मभूमि आंदोलन के दौरान सोमनाथ से अयोध्या तक की 'राम रथ यात्रा' में अपनी भूमिका का स्मरण करते हुए कहा कि यह उनके और सभी भारतीयों के लिए 'ऐतिहासिक और भावपूर्ण' दिन है.

पूर्व उप प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि उनका मानना है कि राम मंदिर एक शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण राष्ट्र के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा जहां सबके लिए न्याय होगा और कोई भी बहिष्कृत नहीं होगा, ताकि देश राम राज्य की ओर अग्रसर हो, जो सुशासन का प्रतिमान है.

आडवाणी को रामजन्मभूमि आंदोलन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. भाजपा अध्यक्ष के रूप में राम मंदिर निर्माण के लिए जनता को लामबंद करने के मकसद से आडवाणी ने साल 1990 में  राम रथ यात्रा निकाली थी.

उन्होंने कहा, मैं विनम्रता का अनुभव करता हूं कि नियति ने मुझे वर्ष 1990 में रामजन्मभूमि आंदोलन के दौरान सोमनाथ से अयोध्या तक राम रथ यात्रा का दायित्व प्रदान किया और इस यात्रा ने असंख्य लोगों की आकांक्षा, उर्जा और अभिलाषा को प्रेरित किया.

उन्होंने कहा, श्री राम का स्थान भारतीय संस्कृति और सभ्यता की धरोहर में सर्वोच्च है और वे विनीत, मर्यादा और शिष्टाचार के मूर्तरूप हैं. मेरा मानना है कि यह मंदिर सभी भारतीयों को भगवान राम के गुणों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करेगा.

उल्लेखनीय है कि 92 वर्षीय आडवाणी को कोरोना महामारी के मद्देनजर उनकी उम्र को देखते हुए शिलान्यास समारोह के लिए आमंत्रित सदस्यों की सूची में नहीं रखा गया है.

अब जबकि उनकी यात्रा के तीन दशक के बाद राम मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ होने जा रहा है, आडवाणी ने कहा कि जीवन के कुछ सपने पूरा होने में बहुत समय लेते हैं, लेकिन जब वो चरितार्थ होते हैं तो लगता है कि प्रतीक्षा सार्थक हुई.

उन्होंने कहा, ऐसा ही एक सपना जो मेरे हृदय के बहुत पास है अब पूरा हो रहा है. राम जन्मभूमि पर श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी का सपना रहा है और मिशन भी.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे सभी संतों, नेताओं और देश-विदेश के जनमानस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में योगदान और बलिदान दिया.

उन्होंने कहा, मुझे इस बात की भी खुशी है कि नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए स्पष्ट निर्णय के स्वरूप राम मंदिर का निर्माण बहुत शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू हो रहा है. यह भारतीयों के परस्पर संबंधों को मजबूत करने में बहुत सहायक होगा.

आडवाणी ने 'जय श्री राम' लिखकर अपने बयान की इतिश्री से पहले उम्मीद जताई  श्री राम भारत और उसके लोगों को हमेशा आशीर्वाद दें.

Last Updated : Aug 5, 2020, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.