ETV Bharat / bharat

ड्रग्स पार्टी मामला : आर्यन खान की सात अक्टूबर तक कस्टडी बढ़ी - क्रूज पोत पर प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज पोत पर ड्रग्स पार्टी के दौरान गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार करने से पहले एनसीबी के अधिकारियों ने आर्यन से घंटों पूछताछ की थी. रविवार देर शाम कोर्ट ने आर्यन समेत तीनों आरोपियों को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया था.

ड्रग्स पार्टी केस
ड्रग्स पार्टी केस
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 5:52 PM IST

मुंबई : क्रूज पोत पर ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान व अन्य की जमानत याचिका पर मुंबई के किला कोर्ट में सुनवाई चल रही है. आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को कोर्ट में लाया गया है. बताया जा रहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 11 अक्टूबर तक आरोपियों की रिमांड की मांग की है. जबकि, आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने रिमांड का विरोध किया है.

आर्यन खान को कोर्ट लाया गया

गौरतलब है कि एनसीबी ने रविवार को मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में एक क्रूज पोत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किये जाने के सिलसिले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. बाद में कोर्ट ने आर्यन समेत तीन को एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया था.

आर्यन खान के अलावा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा के तौर पर हुई है.

आर्यन खान, धमेचा और मर्चेंट को मुंबई की एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था.

उन्होंने बताया कि सभी आठ आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धारा 27 (किसी भी मादक पदार्थ का सेवन करने के लिए सज़ा), 8सी (मादक पदार्थ का उत्पादन, निर्माण, रखना, बेचना या खरीदना) एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एनसीबी के अधिकारियों ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ जहाज पर छापेमारी के बाद आर्यन और सात अन्य को हिरासत में लिया था.

यह भी पढ़ें- NCB ने आधी रात मुंबई में फिर मारे छापे, एक गिरफ्तार, आर्यन खान पर हो सकता ये फैसला

मुंबई : क्रूज पोत पर ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान व अन्य की जमानत याचिका पर मुंबई के किला कोर्ट में सुनवाई चल रही है. आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को कोर्ट में लाया गया है. बताया जा रहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 11 अक्टूबर तक आरोपियों की रिमांड की मांग की है. जबकि, आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने रिमांड का विरोध किया है.

आर्यन खान को कोर्ट लाया गया

गौरतलब है कि एनसीबी ने रविवार को मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में एक क्रूज पोत से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किये जाने के सिलसिले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. बाद में कोर्ट ने आर्यन समेत तीन को एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया था.

आर्यन खान के अलावा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा के तौर पर हुई है.

आर्यन खान, धमेचा और मर्चेंट को मुंबई की एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया था.

उन्होंने बताया कि सभी आठ आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धारा 27 (किसी भी मादक पदार्थ का सेवन करने के लिए सज़ा), 8सी (मादक पदार्थ का उत्पादन, निर्माण, रखना, बेचना या खरीदना) एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

एनसीबी के अधिकारियों ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ जहाज पर छापेमारी के बाद आर्यन और सात अन्य को हिरासत में लिया था.

यह भी पढ़ें- NCB ने आधी रात मुंबई में फिर मारे छापे, एक गिरफ्तार, आर्यन खान पर हो सकता ये फैसला

Last Updated : Oct 4, 2021, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.