ETV Bharat / bharat

अनुच्छेद 370, CAA, ट्रिपल तलाक के बाद अब कॉमन सिविल कोड की बारी : अमित शाह - कॉमन सिविल कोड क्या है

केंद्र की मोदी सरकार ने देश में समान नागरिक संहिता (Common Civil Code) लागू करने की तैयार में है. शुक्रवार को भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जल्द ही कॉमन सिविल कोड को लागू किए जाने के संकेत दिए हैं. भाजपा कार्यालय में पार्टी की कोर कमेटी के साथ बैठक में शाह ने कहा कि अब कॉमन सिविल कोड की बारी है.

amit-shah
अमित शाह
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 12:25 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah On Common Civil Code) ने शुक्रवार को भाजपा दफ्तर में कोर कमेटी की बैठक ली. इसमें उन्होंने कहा कि राम मंदिर, अनुच्छेद 370 और ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों पर बीजेपी को सफलता मिली है. अब कॉमन सिविल कोड को लागू कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है. अमित शाह ने बताया कि उत्तराखंड में कॉमन सिविल कोड पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जा रहा है. भोपाल के जंबूरी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए भी अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 हो, राम मंदिर हो या फिर अन्य मामले पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने विवादित मुद्दों को सुलझाया है. अब पूरी तरह से फोकस कॉमन सिविल कोड पर है.

क्या है कॉमन सिविल कोडः समान नागरिक संहिता में देश में शादी, तलाक, उत्तराधिकार, गोद लेने जैसे सामाजिक मुद्दे एक समान कानून के तहत आ जाएंगे. इसमें धर्म के आधार पर कोई कोर्ट या अलग व्यवस्था नहीं होगी. कॉमन सिविल कोड को लागू करने के लिए संसद की मंजूरी जरूरी है. गौरतलब है कि आजादी से पहले हिंदुओं और मुस्लिमों के लिए अलग-अलग कानून लागू किए गए थे. भाजपा ने कॉमन सिविल कोड को अपने तीन मुख्य एजेंडे में शामिल किया था. 2014 के लोकसभा चुनाव के भाजपा के घोषणा पत्र में भी यह मुद्दा शामिल था.

शाह की बीजेपी नेताओं को नसीहत: भोपाल में भाजपा दफ्तर में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में शाह ने कहा कि बड़े और जिम्मेदार नेताओं को हार के लिए जिम्मेदार माना जाएगा. इसके साथ ही बैठक में 2018 के हार की समीक्षा की गई. उन्होंने पूछा कि वोट शेयर बढ़ा तो सीटें क्यों हार गए. उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है लेकिन संगठन के कामों का रिपोर्ट कार्ड उतना अच्छा नहीं है. पूर्व भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि बूथ मैनेजमेंट का काम मध्य प्रदेश कर रहा है. बूथ को डिजिटल करने के साथ उनकी मॉनिटरिंग भी लगातार करते रहें. प्रदेश में जिस तरह से मंत्रिमंडल और संगठन में मनमुटाव की खबरें बाहर आती हैं, उसे लेकर भी उन्होंने सख्त हिदायत दी कि इस तरह से पार्टी का अनुशासन बिगड़ता है. सभी की जिम्मेदारी है कि पार्टी का अनुशासन बना रहे.

यह भी पढ़ें- एमपी में अमित शाह ने पुलिस को दी नसीहत, 'प्रैक्टिस में लाएं बेसिक पुलिसिंग'

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah On Common Civil Code) ने शुक्रवार को भाजपा दफ्तर में कोर कमेटी की बैठक ली. इसमें उन्होंने कहा कि राम मंदिर, अनुच्छेद 370 और ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों पर बीजेपी को सफलता मिली है. अब कॉमन सिविल कोड को लागू कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है. अमित शाह ने बताया कि उत्तराखंड में कॉमन सिविल कोड पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जा रहा है. भोपाल के जंबूरी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए भी अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 हो, राम मंदिर हो या फिर अन्य मामले पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने विवादित मुद्दों को सुलझाया है. अब पूरी तरह से फोकस कॉमन सिविल कोड पर है.

क्या है कॉमन सिविल कोडः समान नागरिक संहिता में देश में शादी, तलाक, उत्तराधिकार, गोद लेने जैसे सामाजिक मुद्दे एक समान कानून के तहत आ जाएंगे. इसमें धर्म के आधार पर कोई कोर्ट या अलग व्यवस्था नहीं होगी. कॉमन सिविल कोड को लागू करने के लिए संसद की मंजूरी जरूरी है. गौरतलब है कि आजादी से पहले हिंदुओं और मुस्लिमों के लिए अलग-अलग कानून लागू किए गए थे. भाजपा ने कॉमन सिविल कोड को अपने तीन मुख्य एजेंडे में शामिल किया था. 2014 के लोकसभा चुनाव के भाजपा के घोषणा पत्र में भी यह मुद्दा शामिल था.

शाह की बीजेपी नेताओं को नसीहत: भोपाल में भाजपा दफ्तर में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में शाह ने कहा कि बड़े और जिम्मेदार नेताओं को हार के लिए जिम्मेदार माना जाएगा. इसके साथ ही बैठक में 2018 के हार की समीक्षा की गई. उन्होंने पूछा कि वोट शेयर बढ़ा तो सीटें क्यों हार गए. उन्होंने कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है लेकिन संगठन के कामों का रिपोर्ट कार्ड उतना अच्छा नहीं है. पूर्व भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि बूथ मैनेजमेंट का काम मध्य प्रदेश कर रहा है. बूथ को डिजिटल करने के साथ उनकी मॉनिटरिंग भी लगातार करते रहें. प्रदेश में जिस तरह से मंत्रिमंडल और संगठन में मनमुटाव की खबरें बाहर आती हैं, उसे लेकर भी उन्होंने सख्त हिदायत दी कि इस तरह से पार्टी का अनुशासन बिगड़ता है. सभी की जिम्मेदारी है कि पार्टी का अनुशासन बना रहे.

यह भी पढ़ें- एमपी में अमित शाह ने पुलिस को दी नसीहत, 'प्रैक्टिस में लाएं बेसिक पुलिसिंग'

Last Updated : Apr 23, 2022, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.