वाराणसी: नए साल के पहले दिन में हर तरफ नव वर्ष का उत्साह और उमंग देखने को मिल रही थी. नए साल का कुमार भले ही लोगों के सर चढ़कर बोल रहा हो लेकिन इन सबके बीच धर्म और आस्था के प्रति भी लोगों का गहरा जुड़ाव देखने को मिला है. अलग-अलग हिस्सों में धार्मिक स्थलों पर लोगों की जबरदस्त भीड़ ने नए साल के पहले दिन लोगों की आस्था और भगवान के प्रति अटूट श्रद्धा का अद्भुत नजारा पेश किया है.
यही वजह है कि वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Baba Vishwanath Dham in Varanasi) में दर्शन पूजन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ का आंकड़ा 6 लाख से भी ज्यादा पार कर गया है. श्रद्धालुओं की या जबरदस्त संख्या 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मिलाकर है. आज (2 जनवरी) भी विश्वनाथ धाम में भक्तों की जबरदस्त भीड़ है. 2022 के पूरे साल में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ ने एक के बाद एक नया रिकॉर्ड कायम किया था.
हर साल बड़ा ही भक्तों की भीड़ के बीच नए साल पर भक्तों में बाबा विश्वनाथ धाम आने को लेकर जबरदस्त उत्साह रहता है. पिछले साल भी 3 दिन के अंदर सात लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन पूजन करके एक कीर्तिमान स्थापित किया था और इस बार महज 2 दिन के अंदर ही बाबा विश्वनाथ धाम 6 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे. इस बारे में मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि बाबा विश्वनाथ के प्रति अटूट श्रद्धा रखने वाले भक्तों की भीड़ नए साल के पहले दिन और पिछले साल के अंतिम दिन जबरदस्त तरीके से देखने को मिली है और यह भीड़ अभी खत्म नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि अधिकांश स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां शुरू हो गई है. इसकी वजह से लोगों की भीड़ लगातार बाबा धाम में बनी हुई है. आज भी सुबह विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ के कपाट खुलने के साथ ही भक्तों की जबरदस्त भी दर्शन पूजन के लिए जुटी हुई है और लगातार पूजन का क्रम जारी है.
ये भी पढ़ें- गोल्फ कार्ट पर QR कोड से मिल रहा ताजमहल का टिकट, अब कोई VIP एंट्री नहीं