आत्मनिर्भर भारत! ज्वाली के सुनील दत्त मशरूम उत्पादन से दे रहे लोगों को रोजगार - धर्मशाला हिंदी समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
धर्मशाला: केंद्र सरकार की बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत मशरूम उत्पादन व कंपोस्ट खाद (मशरूम की खाद) से स्वरोजगार शुरू कर सुनील दत्त ने मिसाल कायम की है. सुनील दत्त आज जहां एक सफल मशरूम उत्पादक के रूप में उभरकर सामने आए हैं. वहीं, उन्होंने इसके जरिए स्वरोजगार के साथ-साथ कांगड़ा जिला के ज्वाली उपमंडल के अनूही गांव के ही 25 लोगों को रोजगार प्रदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर ही स्वरोजगार पैदा करने के सपने को साकार कर दिखाया है.