15 अक्टूबर से कालका शिमला ट्रैक पर रेल सेवा हो सकती है बहाल, रेलवे बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव - शिमला लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कालका शिमला ट्रैक पर 15 अक्टूबर से एक बार फिर से रौनक लौट सकती है. इस हैरिटेज ट्रैक पर रेल सेवा बहाल कर एक ट्रेन चलाने की मंजूरी रेलवे बोर्ड डिवीजन अंबाला की ओर से रेल मुख्यालय से मांगी गई है. रेलवे की ओर से 15 अक्टूबर से कालका-दिल्ली शताब्दी ट्रेन को चलाए जाने का फैसला लिया गया है. यह ट्रेन कालका तक आएगी जिसके बाद अंबाला डिवीजन की ओर से यह विचार किया गया है कि अगर कालका से शिमला के लिए भी एक ट्रेन चला दी जाए तो इससे जहां विश्व धरोहर कालका- शिमला ट्रैक कोविड-19 के चलते खाली पड़ा है वह भी बहाल हो पाएगा और उससे सहूलियत पर्यटकों को भी मिल सकेगी.